Kaziranga National Park is reopen for tourists: काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए फिर से खुल जाएगा. बता दें कि मई से अक्टूबर तक ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ (Assam Flood) के खतरे को देखते हुए इसे बंद कर दिया जाता है. फिलहाल सैलानियों के लिए तीन रेंजों-काजीरंगा रेंज, कोहोरा; पश्चिमी रेंज, बागोरी, और बुरापहाड़ रेंज, घोराकाटी में जीप सफारी के लिए खोल दिया गया है, जहां वे जंगल का आनंद उठा सकेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, अभी मौसम पूरी तरह ठीक नहीं होने के कारण नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व को पूरी तरह सैलानियों (Tourist) के‍ लिए नहीं खोला जा रहा है, मौसम ठीक होते ही ये पूरी तरह खोल दिया जाएगा.

क्‍यों है फेमस
काजीरंगा नेशनल पार्क में कई तरह के जंगली जानवर हैं और इसकी विविधता के कारण इसे देश में “जैव विविधता का हॉटस्पॉट” भी कहा जाता है. यह नेशनल पार्क एक सींग वाले गैंडों के संरक्षण और इनकी बड़ी आबादी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इसे साल 1985 में विश्‍व धरोहर स्‍थल यानी यूनिस्‍को वर्ल्‍ड हेरिटेज साइट के रूप में भी नामित किया गया था. बता दें कि यह करीब 430 वर्ग किलोमीटर के रेंज में फैला पार्क है जो ब्रह्मपुत्र नदी और कार्बी पहाड़ियों के बीच मौजूद है.काजीरंगा नेशनल पार्क असम के नागांव जिले मे मौजूद कलियाबोर और बोकाखाट उपखंडों में स्थित है.

क्‍या है खास
यहां 2 हजार से भी अधिक एक सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं और इनके अलावा हाथी, जंगली जल भैंस, तरह-तरह के हिरण भी पाए जाते हैं जिनका ये प्रजनन स्‍थल भी है. साथ ही यहां बाघों की आबादी भी काफी बढ़ी है और इसलिए साल 2006 में काजीरंगा को टाइगर रिजर्व भी घोषित किया गया था. बता दें कि यहां प्रवासी पक्षियों की तादात भी काफी है.

READ THIS POST ALSO :   Pachmatha Temple: एक दिन में तीन रंगों में नजर आती है मां लक्ष्मी की चमत्कारी मूर्ति, धनतेरस पर मांगी हर मुराद होती है पूरी | pachmatha laxmi temple jabalpur myth and facts

घूमने का सही समय
यह जगह गर्मी और सर्दियों में दो अलग माहौल को एक्‍सपीरिएंस करने का मौका देता है. बरसात के मौसम में बाढ़ की वजह से इसे कुछ महीने के लिए बंद कर दिया जाता है. हालाकि इस साल 1 अक्‍टूबर से पार्क खोल दिया जाएगा. लेकिन अधिकारियों ने पर्यटकों से अपील की है कि मौसम को देखते  हुए बेहतर होगा कि लोग वेबसाइट पर पूरी जानकारी लेने के बाद ही टूर प्‍लान करें.

इसे भी पढ़ें:कपल्स की पहली पसंद अब पेरिस नहीं! मोस्‍ट रोमांटिक जगहों की लिस्‍ट में बना ये शहर नंबर वन, कौन है नया ‘City of Love’ !

कैसे पहुंचें यहां
हवाई मार्ग से यहां आना है तो आप गुवाहाटी तक आ सकते हैं और इसके बाद 4 से 5 घंटे सड़क यात्रा से यहां पहुंच सकते हैं. रेलवे से भी आप गुवाहाटी पहुंच सकते हैं और यहां से जोरहाट तक ट्रेन से पहुंचकर  सड़क मार्ग से नेशनल पार्क तक पहुंच सकते हैं. अगर आप सड़क मार्ग से आने की सोच रह हैं तो एनएच 37 और फिर एनएच 39 से यहां पहुंचा जा सकता है.

कौन सा मौसम है बेस्‍ट
काजीरंगा नेशनल पार्क वेबसाइट के मुताबिक,
सर्दी के मौसम में काजीरंगा नेशनल पार्क घूमने का बेस्‍ट समय होता है. इस समय मौसम ड्राई होता है, विजिबिलिटी अच्‍छी होती है और घांस न होने के कारण दूर तक देखा जा सकता है. इसलिए जंगली जानवर देखने की संभावना अधिक होती है.

अन्‍य आकर्षण का केंद्र
यहां जंगल सफारी के अलावा आप पीपल नेशनल पार्क, काकोचांग झरना, हूलोंगपार गिब्‍बन अभ्‍यारण्‍य, अड्डबाजी टी एस्‍टेट, देवपहर आप घूम सकते हैं.

READ THIS POST ALSO :   बरसात में घूमने का बना रहे हैं प्‍लान? एक बार जरूर पहुंचें ‘कुर्ग’, खूबसूरत नजारा देख रह जाएंगे दंग, यहां से लें पूरी जानकारी

Tags: Assam, Guwahati, Lifestyle, Travel, Travel Destinations



Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks