New Airports in Bihar: बिहारवासियों के लिए दोहरी खुशखबरी है. बिहार में अब एक नहीं, बल्कि दो नए एयरपोर्ट का निर्माण होने जा रहा है. पहला एयरपोर्ट का पटना के बिहटा में बनने जा रहा है, जबकि दूसरे ने एयरपोर्ट का निर्माण बिहार के दरभंगा शहर में होने वाला है. आपको जानकर यह खुशी होगी की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दरभंगा में बनने वाले नए एयरपोर्ट के अंदर और बाहर का डिजाइन फाइनल कर दिया है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दरभंगा के नए एयरपोर्ट का बाहरी स्ट्रक्चर दरभंगा की पहचान बन चुके दरभंगा फोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा, जबकि इंटीरियर में मिथिला संस्कृति की झलक नजर. इस एयरपोर्ट के डिजाइन में दरंभगा की संस्‍कृति, एहतिहासिक और धार्मिक धरोहरों की झलक भी शामिल की जाएगी. नए एयरपोर्ट के निर्माण का कॉन्‍ट्रैक्‍ट का आवंटन अहूवालिया कंस्‍ट्रक्‍शन को किया गया है.

Table of Contents

Delhi Airport, IGI Airport, Hyderabad Airport, Mumbai Airport, Air Intelligence Unit, Gold Smuggling, Gold Smuggling, Air India, AI 542, Delhi Hyderabad Flight, Airport News, Delhi News, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, हैदराबाद एयरपोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट, एयर इंटेलिजेंस यूनिट, गोल्‍ड स्‍म‍गलिंग, सोने की तस्‍करी, एयर इंडिया, एआई 542, दिल्‍ली हैदरबाद फ्लाइट, एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली न्‍यूज,

READ THIS POST ALSO :   OMG: यहां गुफाओं की दीवारों में बनी हुई हैं 16000 साल पुरानी पेंटिंग, रहस्यों से भरी है यह गुफा, जानें वजह
यह भी पढ़ें: टेकऑफ के लिए तैयार थी फ्लाइट, तभी प्‍लेन की दाखिल हुई AIU, सामने आया कुछ ऐसा, फटी रह गई सबकी आंखें… हैदराबाद को टेकऑफ होने के लिए तैयार एयर इंडिया के एक प्‍लेन से कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने करोड़ों रुपए का सोना बरामद किया है. इस मामले में दो यात्रियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

दरभंगा एयरपोर्ट में क्या होगा खास?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दरभंगा के नए एयरपोर्ट के लिए बिहार सरकार ने 2023 में करीब 52.48 एकड़ भूमि अधिग्रहित की थी. नवंबर 2023 में टर्मिनल के निर्माण अनुबंध के लिए टेंडर जारी किए गए थे. इस नए एयरपोर्ट का निर्माण करीब 631.71 करोड़ रुपये से होने वाला है. दरभंगा एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करीब 51800 स्क्वायर मीटर में किया जाएगा.

यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल में 40 चेकइन काउंटर होंगे. वहीं यात्रियों को चेकइन काउंटर पर लंबे समय तक खड़े रहने के लिए मजबूर ना होना पड़े, इसके लिए 14 सेल्फ चेकइन कियोस्क भी लगाए जाएंगे. दरभंगा का नया टर्मिनल इन लाइन बैगेज सिस्‍टम से भी लैस होगा, जिससे यात्रियों को चेक-इन बैगेज की सुरक्षा जांच के लिए अगल से लाइन में लगने की जरूर नहीं होगी.

विदेश में नौकरी दिलाने का देते थे झांसा, हुई 3042 एजेंट्स के नामों की पहचान, 'eMigrate में अपलोड हुई डिटेल | Ministry of External Affairs uploaded names of fraudulent agents involved in providing jobs abroad in eMigrate | Ministry of External Affairs, Jobs Abroad, Fake Agents, E-Migrate Portal, Airport News, Airport News, Airport Latest News, Delhi Airport News, विदेश मंत्रालय, विदेश में नौकरी, फर्जी एजेंट्स, ई-माइग्रेट पोर्टल, एयरपोर्ट की खबरें, एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट लेटेस्‍ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज,

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में एयरहोस्टेस का ‘ऑफर’ ठुकराना पड़ गया भारी, पहले एयरपोर्ट पर 9 दिन चला पूछताछ का सिलसिला, फिर हुआ अरेस्ट… फ्लाइट में एयरहोस्‍टस का ऑफर ठुकराना एक पैसेंजर को भारी पड़ गया. फ्लाइट लैंड होने से पहले एयर होस्‍टेस ने कुछ ऐसा कि कि पहले इस पैसेंजर से नौ दिन लंबी पूछताछ चली और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

यात्रियों को मिलेगी लाइनों से निजात
एआई के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सुरक्षा जांच के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार ना करना पड़े, इसके लिए प्रि-इंबार्केशन सिक्योरिटी एरिया में 30 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर (DFMD) और 12 ऑटोमेटिक ट्रे रिट्रीवाल सिस्टम (ATRS) लगाए जाएंगे. वहीं, अराइवल टर्मिनल की बात करें, तो यहां बैगेज रिक्लेम के लिए चार कंवेयर बेल्‍ट लगाए जाएंगे.

READ THIS POST ALSO :   ये हैं गाज़ियाबाद-नोएडा के 39 फेक एजेंट्स, आपने भी कराया है इनसे टिकट-वीजा, तो आप भी हो सकते हैं अरेस्ट!

दरभंगा के नए एयरपोर्ट में यात्रियों को विमान में दाखिल होने के लिए अब लैडर की सीढ़ियां चढ़ने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. दरअसल नए एयरपोर्ट टर्मिनल में पांच एयरोब्रिज भी बनाए जाएंगे, जिससे यात्री बिना किसी परेशानी के विमान में बोर्ड और डिबोर्ड हो सके. एयरोब्रिज की सुविधा आने से बीमार, बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को खास सहूलियत मिलेगी.

एयरपोर्ट पर भूलकर भी मुंह से बाहर न लाएं ये 5 शब्‍द, सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं आप, दिल्‍ली-कोची से 3 अरेस्‍ट | Passenger can be arrested if speak these five banned Prohibited words at airport or during air travelProhibited words at airport in india, Prohibited words at airport international, Banned words in flight in India, five words you can never say on an airplane, Approach ban policy DGCA, What are the rules of flight, Passenger arrested for shouting bomb, Passenger arrested from Kochi airport, Passenger arrested from Delhi airport for shouting bomb, CISF, Delhi Police, Airport Police, बम बोलने पर यात्री गिरफ्तार, कोची एयरपोर्ट से यात्री गिरफ्तार, बम बोलने पर दिल्‍ली एयरपोर्ट से यात्री गिरफ्तार, सीआईएसएफ, दिल्‍ली पुलिस, एयरपोर्ट पुलिस, एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, लेटेस्‍ट एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, कोची एयरपोर्ट न्‍यूज, कोची एयरपोर्ट न्‍यूज, अपडेट,

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर भूलकर भी मुंह से बाहर न लाएं ये 5 शब्‍द, सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं आप, दिल्‍ली-कोची से 3 अरेस्‍ट… एयरपोर्ट पर यात्रा के दौरान जरा सोच समझकर ही मुंह के कुछ बोलें. कहीं ऐसा न हो कि आपके मुंह से कुछ ऐसा निकल जाए, जो आपको सलाखों के पीछे पहुंचा दे. दो दिन पहले कोची एयरपोर्ट पर और अप्रैल में दिल्‍ली एयरपोर्ट पर ऐसे ही मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी है. हवाई यात्रा के दौरान किन शब्‍दों से करना है परहेज, जानने के लिए क्लिक करें.

रोजाना 10 फ्लाइट्स का होता है आवागमन
बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 10 फ्लाइट ऑपरेट की जा रही है. जून 2024 की बात करें तो दरभंगा के वर्तमान एयरपोर्ट से करीब 296 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट हुआ था, जिससे करीब 43049 यात्रियों ने दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन किया था. वहीं नए एयरपोर्ट टर्मिनल की बात करें तो इस एयरपोर्ट से सालाना करीब 43 लाख मुसाफिरों का आवागमन संभव हो सकेगा. इस एयरपोर्ट को  बनने में करीब दो साल का समय लगेगा.

Tags: Airport Diaries, Aviation News, Bihar News, Darbhanga Airport, Darbhanga new



Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top
Enable Notifications OK No thanks