Airport News: विदेश जाने के लिए हम सभी को पासपोर्ट और वीजा की जरूरत पड़ती है. लेकिन क्‍या आपको पता है कि एक ऐसा भी दस्‍तावेज है, जो एयरपोर्ट पर पासपोर्ट की तरफ काम करता है और जिस व्‍यक्ति के पास यह दस्‍तावेज होता है, उसे वीजा की भी आवश्‍यकता नहीं होती है. यदि आपको नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस दस्‍तावेज के बारे में. एयरपोर्ट पर पासपोर्ट की तरह इस्‍तेमाल होने वाले इस दस्‍तावेज का नाम है सीमैन बुक. सीमैन बुक का इस्‍तेमाल विदेश जाने के लिए सीपोर्ट के साथ एयरपोर्ट पर भी किया जा सकता है.

यहां आपको बता दें कि सीमैन बुक का इस्‍तेमाल हर कोई नहीं कर सकता है. सीमैन बुक खासतौर पर मर्चेंट नेवी और क्रूज लाइन में कार्यरत कर्मचारियों को जारी किया जाता है. इनके अलावा, सीमैन बुक मछली पकड़ने वाले जहाजों में कार्यरत मछुवारों को भी जारी किया जाता है. जिस तरह से आप विदेश जो के लिए पासपोर्ट का इस्‍तेमाल करते हैं, उसी तरह मर्चेंन नेवी और क्रूजलाइन में कार्यरत कर्मी सीमैन बुक का इस्‍तेमाल करते हैं. सीमैन बुक एक तरह का ऐसा दस्‍तावेज है, जिसे शिप में काम करने वाले कर्मचारियों का पहचान पत्र कहा जाता है.

Table of Contents

सीमैन बुक में भी पासपोर्ट की तरह शिपिंग कंपनी के कर्मचारियों का नाम, जन्‍मतिथ‍ि, राष्‍ट्रीयता सहित अन्‍य विविरण मौजूद होता है. इसके अलावा, सीमैन बुक में कर्मचारी के शैक्षणिक योग्‍यता का भी जिक्र होता है. साथ ही, सीमैन बुक में कर्मी का पद, तैनाती वाले जहाज का नाम, यात्रा की अवधि का भी उल्‍लेख किया जाता है. अंतरराष्‍ट्रीय जल क्षेत्र में किसी भी वैसेल या शिप में तैनात कर्मी की पहचान इसी सीमैन बुक के जरिए की जाती है. इसी सीमैन शिप के जरिए विदेशी पोर्ट पर इमिग्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी की जाती है.

Airport: गिड़गिड़ाती रही युवती, अफसर को ना आया तरस, फिर जो हुआ, फटी रह गईं सबकी आंखें | woman come from Jeddah arrested along with her husband by customs officer at Mumbai airport in a surprising matter | mumbai airport, customs, gold smuggling, jeddah mumbai flight, airport news, mumbai airport news, smuggling news, airport diary, मुंबई एयरपोर्ट, कस्‍टम, सोने की तस्‍करी, जेद्दा मुंबई फ्लाइट, एयरपोर्ट न्‍यूज, मुंबई एयरपोर्ट न्‍यूज, तस्‍करी की खबरें, एयरपोर्ट डायरी,

READ THIS POST ALSO :   दिल्ली से बहुत पास है यह हिल स्टेशन, 9 महीने बर्फ से ढकी रहती हैं वादियां
यह भी पढ़ें: गिड़गिड़ाती रही युवती, अफसर को ना आया तरस, फिर जो हुआ, फटी रह गईं सबकी आंखें… एयरपोर्ट के अफसर पर न ही जेद्दा से आई यह युवती के गिड़गिड़ाने का असर हो रहा था और न ही उसके आंसुओं को देखकर दिल पसीज रहा था. यह वहीं करता रहा, जो उसने तय कर रखा था. आखिर में कुछ ऐसा हुआ कि… क्‍या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

क्‍या एयरपोर्ट पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं सीमैन बुक
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, पर्यटन, व्‍यापार, मेडिकल सहित अन्‍य उद्देश्‍य से हवाई यात्रा करने वाले सभी मुसाफिरों को एयरपोर्ट पर वैध पासपोर्ट और वीजा की ही जरूरत होती है. लेकिन, यदि मर्चेंट नेवी, क्रूज लाइन या वैसेल में तैनात कोई व्‍यक्ति अपनी ड्यूटी ज्‍वाइन करने के लिए सीमैन बुक के साथ एयरपोर्ट पहुंचता है तो सीमैन बुक को पासपोर्ट की तरह ही मान्‍यता दी जाती है. हालांकि, एयरपोर्ट पर ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की जांच के दौरान पैसेंजर को सीमैन बुक के साथ-साथ कॉन्टिन्यूस डिस्‍चार्ज सर्टिफिकेट कम सीफेरर आइडेंटिटी डॉक्‍यूमेंट (सीडीसी) भी दिखाना होता है.

दुबई से 'खाली हाथ' पहुंचा एयरपोर्ट, तो ठनक गया अफसर का माथा, पूछताछ में खुला एक ऐसा राज, खिसक गया सबका दिमाग | Customs arrested Kenyan passenger created stir at delhi airport came from dubai by Air India flight AI 918 Delhi Airport, IGI Airport Air India, AI 918 status, gold smuggling, customs, airport news, Delhi airport news, latest airport news, latest Delhi airport news, Delhi news, Dubai Delhi flight, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट एयर इंडिया, एआई 918 स्‍टेटस, सोने की तस्‍करी, कस्‍टम, एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, लेटेस्‍ट एयरपोर्ट न्‍यूज, लेटेस्‍ट दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली न्‍यूज, दुबई दिल्‍ली फ्लाइट,

यह भी पढ़ें: दुबई से ‘खाली हाथ’ पहुंचा एयरपोर्ट, तो ठनक गया अफसर का माथा, पूछताछ में खुला एक ऐसा राज, खिसक गया सबका दिमाग… दुबई से आए एक विदेशी यात्री के एक जवाब ने कस्‍टम ऑफिसर के माथे पर बल ला दिया. आनन फानन अहमदाबाद जा रही फ्लाइट को रोककर तलाशी ली गई और फिर… क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

क्‍या सीमैन बुक धारक को नहीं होती वीजा की जरूरत?
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, सीमैन बुक और सीडीसी का इस्‍तेमाल क्रू ट्रांजिट वीजा के तौर भी किया जाता है. यदि मर्चेंट नेवी, वैसेल या क्रूज में कार्यरत कर्मी यात्रा के दौरान विभिन्‍न देशों से गुजरते हैं तो सीमैन बुक का इस्‍तेमाल ट्रांजिट वीजा के तौर पर किया जा सकता है. वहीं, अपने पोर्ट पर ड्यूटी ज्‍वाइन करने जा रहे कर्मी भी सीमैन बुक और सीडीसी का इस्‍तेमाल वीजा की तरह करते हैं. यदि यात्रा निजी है और अधिकारिक उद्देश्‍य से नहीं है तो यात्री को पासपोर्ट और संबंधित देश का वीजा चाहिए होगा.

READ THIS POST ALSO :   एक ऐसा मंदिर जहां एक ही मूर्ति में विराजमान हैं मां लक्ष्मी, काली और सरस्वती, दिवाली पर दर्शन के लिए आप भी पहुंचें | why lakshmi kund temple varanasi is so famous

Tags: Airport Diaries, Aviation News, Delhi airport



Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top
Enable Notifications OK No thanks