GSB Seva Mandal: सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में शामिल भगवान गणेश के जन्मोत्सव को गणेश चतुर्थी कहा जाता है. इस पावन त्योहार के अवसर पर महाराष्ट्र के मुंबई में भव्य गणेशोत्सव का आयोजन किया जाता है. यह महोत्सव 10 दिनों तक चलता है. इस दौरान मुंबई के प्रतिष्ठित गणेश पंडालों में दिग्गज हस्तियों से लेकर आम लोगों की भीड़ बप्पा के दर्शन करने आती है.

मुंबई के प्रसिद्ध गणपति पंडाल में शामिल है, किंग्स सर्कल का जीएसबी सेवा मंडल. यह गणपति पंडाल अपनी भव्यता और रचनात्मकता के लिए मशहूर है. यहां विराजने वाले बप्पा को देश भर में सबसे अमीर गणपति माना जाता है. इस गणेश उत्सव मुंबई आने का प्लान बना रहे हैं, तो जरूर करें जीएसबी सेवा मंडल गणपति के दर्शन.

Also Read: Best Ganesh Pandals in Mumbai: इस गणेश चतुर्थी विजिट करें मुंबई के ये मशहूर गणेश पंडाल, मिलेगा आशीर्वाद

बप्पा का स्वरूप भव्य है

दक्षिण मुंबई के किंग्स सर्कल में स्थित जीएसबी सेवा मंडल पंडाल में विराजित बप्पा का स्वरूप भव्य है. यहां हर साल बप्पा की रिकॉर्ड ऊंची विशाल प्रतिमाएं स्थापित की जाती है. भारत के सबसे समृद्ध और अमीर गणपति के रूप में विख्यात जीएसबी सेवा मंडल की गणेश प्रतिमा बेहद आकर्षक होती है. बप्पा की इस प्रतिमा के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग आते हैं. रोजाना हजारों-लाखों की संख्या में भक्त बप्पा के दर्शन करते हैं.

भारत के बेहतरीन जौहरियों द्वारा बनाए गए सोने और चांदी के आभूषणों से बप्पा की इस प्रतिमा को सजाया जाता है. जीएसबी सेवा मंडल (GSB Seva Mandal) किंग्स सर्कल में विराजित गणपति बप्पा की मूर्ति पंचधातु (सोना, चांदी, तांबा, जस्ता और टिन) से बनी होती है.

READ THIS POST ALSO :   Lucknow Tourist Places - लखनऊ में घूमने की जगह मरीन ड्राइव, जनेश्वर मिश्र पार्क, साइंस सिटी, बड़ा इमामबाड़ा और अन्य स्थान

बप्पा का यह अलौकिक और अद्वितीय रूप भक्तों को मंत्र मुग्ध कर देता है. जीएसबी सेवा मंडल गणपति अपनी अद्भुत सजावट और वैभवशाली स्वरूप के लिए प्रसिद्ध है. हर साल जीएसबी सेवा मंडल अत्यंत भव्यता के साथ गणेशोत्सव के त्योहार का आयोजन करता है.

Also Read: Places to visit on Ganesh Chaturthi 2024: गणपति बप्पा के दर्शन करने आएं ये प्रसिद्ध मंदिर

भारत की सबसे अमीर गणपति प्रतिमा

मुंबई के किंग्स सर्कल में स्थित जीएसबी सेवा मंडल गणपति को देश के सबसे अमीर गणपति प्रतिमा माना जाता है. इस पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमा को साल 2023 में 69 किलोग्राम सोना और 336 किलोग्राम चांदी के आभूषणों से सजाया गया था, जो जीएसबी सेवा मंडल गणपति की भव्यता को दर्शाता है.

इस साल 2024 में भी जीएसबी सेवा मंडल गणपति ने गणेश उत्सव के लिए रिकॉर्ड 400.58 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है. बप्पा के इस अत्यंत भव्य स्वरूप के दर्शन करने दिग्गज हस्तियों से लेकर आम लोग तक किंग्स सर्कल आते हैं.

Also Read: Top 5 Ganesh Pandals in Mumbai: गणेशोत्सव का हिस्सा बनने आएं मुंबई के 5 गणपति पंडाल, देशभर में हैं प्रसिद्ध

जरूर देखें:


Leave a Reply

x
error: Content is protected !!

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top