Mysore Tour: भारत के “पैलेस सिटी” या “महलों का शहर” नाम से मशहूर पर्यटन स्थल है मैसूर. यहां मौजूद अनेकों आलीशान महल, प्राचीन संग्रहालय,चंदन और शीशम की कलाकृतियां, पत्थर की मूर्तियां, खूबसूरत उद्यान और आर्ट गैलरी शहर की खूबसूरती बढ़ाते हैं. मैसूर शहर में टूरिस्ट्स लोक कला से लेकर ऐतिहासिक विरासत और प्राकृतिक आकर्षण का दीदार कर सकते हैं.

यह शहर घूमने और एक्सप्लोर करने के लिए बेहद खास है. यहां प्रकृति प्रेमी पर्यटकों से लेकर इतिहास और कला प्रेमी पर्यटकों के एक्सप्लोर करने लिए शानदार जगहें मौजूद हैं. अगर आपने भी मैसूर आने का प्लान बनाया है, तो जरूर घूमे ये 3 मशहूर जगहें:

मैसूर पैलेस

अपने आलीशान और खूबसूरत महलों के लिए मशहूर मैसूर शहर में आकर्षण का सबसे प्रमुख केंद्र है, मैसूर पैलेस (Mysore Palace). अपने समृद्ध इतिहास और खूबसूरत वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध मैसूर पैलेस भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है.

इंडो-सरसेनिक वास्तुकला में बने मैसूर पैलेस में मौजूद जटिल नक्काशीदार दरवाजे, रत्नजटित स्वर्ण सिंहासन, चित्रकारी और सुनहरा हौदा महल की भव्यता को दर्शाते हैं. यह प्राचीन महल अपनी भव्यता, सांस्कृतिक महत्व और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है.

रेलवे संग्रहालय

साल 1979 में कर्नाटक के मैसूर के मध्य में भारतीय रेलवे द्वारा स्थापित रेलवे संग्रहालय (Railway Museum) एक आकर्षक पर्यटन स्थल है. जो भारतीय रेल के इतिहास में रुचि रखने वाले सैलानियों के लिए शानदार जगह है.

राजधानी दिल्ली में निर्मित राष्ट्रीय रेल संग्रहालय के बाद यह दूसरा रेल संग्रहालय है. जो आगंतुकों को ट्रेनों के विकास और भारतीय रेलवे के विकास की एक झलक दर्शाता है. भारतीय रेलवे के ऐतिहासिक महत्व का संरक्षित करने के कारण, इस प्रसिद्ध संग्रहालय को शैक्षणिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना गया है.

READ THIS POST ALSO :   Kedarnath Yatra 2024 : कैसे करेंगे रजिस्ट्रेशन , जानिए कब होंगे बाबा के दर्शन

यहां आप विंटेज लोकोमोटिव, औपनिवेशिक युग के भाप इंजन और भारतीय रेलवे के विकास को दर्शाती चित्रों व तस्वीरों को समर्पित गैलरी देख सकते हैं.

वृंदावन गार्डन

मैसूर शहर से लगभग 19 किलोमीटर दूर स्थित वृंदावन गार्डन (Brindavan Garden) को “पर्यटकों का स्वर्ग” माना जाता है. यह बेहद खूबसूरत उद्यान कावेरी नदी पर बने कृष्णाराजसागर बांध से सटा हुआ है. रंग-बिरंगे फूलों से सजे सीढ़ीनुमा बगीचे और हरियाली के लिए प्रसिद्ध वृंदावन गार्डन, एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

इस मशहूर पर्यटन स्थल का प्रारूप कश्मीर में मौजूद मुगल शैली के शालीमार उद्यानों की तरह दिखता है. वृंदावन गार्डन मैसूर का सबसे प्रसिद्ध उद्यान है, जो यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है.


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top