नंदी हिल्स बैंगलोर की ख़ास बात

नंदी हिल्स बैंगलोर से महज़ 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो हर किसी के लिए एक सुविधाजनक यात्रा है। यह खूबसूरत होने के साथ शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर एक शांत जगह है। 

Nandi Hills Tour: नंदी हिल्स कर्नाटक के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है। यह एक पर्यटन स्थल के तौर पर अपने यहाँ आने वाले सैलानियों को एक बहुत ही अलग अनुभव करता है। सबसे अच्छी बात यह कि नंदी हिल्स बैंगलोर से महज़ 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो हर किसी के लिए एक सुविधाजनक यात्रा है। यह खूबसूरत होने के साथ शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर एक शांत जगह है। इस जगह पर आप अपने निजी वाहन या फिर बस और टैक्सी से जा सकते हैं। डेढ़ से दो घंटे में आप इस जगह पर पहुंच जाएँगे। इस यात्रा को और भी ज़्यादा रोमांचक बनाने के लिए लोग इस जगह पर बाइक से भी जाना पसंद करते हैं। यह एक रोमांचकारी अनुभव प्रदान करता है, साथ ही रास्ते में सुंदर दृश्य भी देखने को मिलते हैं।

Also read: 20+ कर्नाटक में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल

Nandi Hills Tour
Special feature of Nandi Hills

इस जगह पर सैलानियों के लिए एक पर्यटन स्थल के अलावा भी काफ़ी कुछ है। इस जगह पर आपको एक शानदार सूर्योदय, हरी-भरी हरियाली और ऐतिहासिक महत्व की कई चीज़ें देखने को मिल जाती हैं। नंदी हिल्स एक ऐसी जगह है जहां पर प्रकृति प्रेमियों के लिए काफ़ी कुछ है। यह रोमांच के शौकीनों और इतिहास में रूचि रखने वालों के लिए एक बेहतरीन जगह है। इस जगह को बंगलोर के लोग एक वीकेंड गेटवे के रूप में उपयोग करते हैं। नंदी हिल्स के प्रमुख आकर्षण ये हैं। 

READ THIS POST ALSO :   Lakshadweep food: लक्षद्वीप के ये फूड आपने नहीं चखें तो अधूरी रह जाएगी आपकी ट्रीप!
Sunrise Viewpoint
Nandi Sunrise Viewpoint

नंदी हिल्स में सैलानियों के आने का मुख्य कारण धुंध भरे नज़ारे और सूर्योदय देखना होता है। इस समय इस जगह का माहौल बहुत ही तरोताज़ा होता है। इस जगह पर आपको सूर्योदय से पहले पहुँचना होगा और एक ऐसी जगह ढूँढना होगा जहां से आप उगते हुए सौंदर्य जो अच्छी तरह से देख पाए। सूर्य यहाँ की पहाड़ियों और घाटियों में जब अपनी पहली किरण बिखेरता है तो इस जगह का नज़ारा देखते ही बनता है। 

Tipu Drop
Tipu Drop

टीपू ड्रॉप को नंदी हिल्स की एक ऐतिहासिक जगह बताया जाता है। इस जगह का सम्बन्ध टीपू सुल्तान से बताया जाता है। टीपू ड्रॉप एक चट्टान है जिसके आसपास का परिदृश्य बहुत ही ख़ूबसूरत है। इस जगह पर लोग उसी विस्मयकारी और ऐतिहासिक कहानी को जानने के लिए आते हैं जो टीपू सुल्तान से जुड़ी हुई है। समुद्र तल से 600 मीटर की उंचाई पर स्थित यह जगह एक बहुत ही शानदार दृश्य प्रस्तुत करती है और टीपू सुल्तान के उस शासनकाल की गवाह है जिसके दौरान कैदियों को इस चट्टान से नीचे धकेल दिया गया था। 

नंदी हिल्स एक ऐसी जगह है जहां पर कुछ लोग अपनी धार्मिक आस्था की वजह से भी जाते हैं। जिसका सबसे प्रमुख कारण तलहटी में स्थित भोगा नंदेश्वर मंदिर है। यह एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है जिससे कई सारी धार्मिक मान्यतायें जुड़ी हुईं हैं। ऐसा बताया जाता है कि यह मंदिर 9वीं शताब्दी के आसपास बनाया गया था। इस मंदिर की बनावट और वास्तुकला भी बहुत ही लाजवाब है। यह द्रविड़ वास्तुकला का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण माना जाता है। इस जगह पर आकर मन को बहुत ही शांति मिलती है। 

READ THIS POST ALSO :   घूमने-फिरने के हैं शौकीन, तो इन जगहों के जायकों का स्वाद जरूर चखें: World Tourism Day Special


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top