रिपोर्ट- मुकेश पांडेय

मिर्जापुर: शारदीय नवरात्रि मेले में मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ती है. बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और झारखंड से भक्त मां के दर्शन के लिए विन्ध्यधाम में पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव विंध्याचल स्टेशन पर होगा. दो मिनट के लिए स्टेशन पर रुकेगी.

तीन अक्टूबर से इस बार नवरात्रि शुरू होने जा रही है. 13 अक्टूबर तक नवरात्रि खत्म होगी. मां विंध्यवासिनी धाम में नौ दिन में करीब 15 लाख भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इनमें सबसे ज्यादा भक्त ट्रेन से मां के धाम में पहुंचते हैं. रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए विशेष पहल करते हुए 11 ट्रेनों के अस्थाई ठहराव का फैसला लिया गया है. यात्री आसानी से टिकट बुक करके विंध्याचल स्टेशन पर रुक सकेंगे.

इन ट्रेनों का होगा ठहराव
नवरात्रि पर्व के मद्देनजर 10 दिन विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस (12295/12296), पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801/12802), लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12141/12142), हावड़ा -जोधपुर एक्सप्रेस (12307/12308) व जोगबनी-आनंद विहार ट. एक्सप्रेस (12487/12488), हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस (22307/22308), लोकमान्य तिलक ट.-भागलपुर एक्सप्रेस (12335/12336), लोकमान्य तिलक ट.- गुवाहाटी एक्सप्रेस (15646/15645), लोकमान्य तिलक ट.-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15648/15647), कामख्या-दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल (15658/15657) व लोकमान्य तिलक ट.-बनारस एक्सप्रेस (12168/12167) का ठहराव होगा.

दो मिनट के लिए रुकेगी ट्रेन
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भीड़ को देखते हुए 10 दिनों तक 11 अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव होगा. दो मिनट के लिए ट्रेन विंध्याचल स्टेशन पर रुकेगी. इससे यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. अतिरिक्त ट्रेनों में सुपरफ़ास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनें है. यात्री टिकट की बुकिंग कर सकेंगे.

READ THIS POST ALSO :   ट्रेन का सफर है लंबा? बैग में जरूर रखें ये 5 फूड आइटम्स, झटपट होंगे रेडी

Tags: Local18, Maa Vindhyavasini Temple, Vindhyavasini Mandir, Vindhyavasini Temple



Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top
Enable Notifications OK No thanks