Araku Valley:

प्रकृति के कई रंगों से सजी अराकू वैली आंध्र प्रदेश में स्थित है। यहां आपको हरी भरी वादियां नजर आएंगी तो लहलहाती फसलों के खेत भी, आम व कॉफी के बागान भी यहां हैं तो एडवेंचर से भरपूर गुफा और वाटरफॉल भी।

Araku Valley Trip: घूमने की जब भी बात आती है तो अधिकांश लोग हरियाली और सुहावने मौसम की तलाश करते हैं। लेकिन पर्यटकों की भीड़ उनके आनंद में खलल डाल देती है। ऐसे में अगर आप कोई ऐसी जगह तलाश रहे हैं जहां हर ओर प्रकृति की मनोरम छटा नजर आए और सुकून भी हो तो अराकू वैली आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। प्रकृति के कई रंगों से सजी यह वैली आंध्र प्रदेश में स्थित है। यहां आपको हरी भरी वादियां नजर आएंगी तो लहलहाती फसलों के खेत भी, आम व कॉफी के बागान भी यहां हैं तो एडवेंचर से भरपूर गुफा और वाटरफॉल भी। अगर प्री विंटर सीजन में आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अराकू वैली आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है।

अराकू वैली घूमने का बेस्ट टाइम है प्री विंटर सीजन यानी सितंबर से फरवरी के बीच आपको यहां आने का प्लान बनाना चाहिए। इस समय यहां का मौसम सुहावना होता है। दिसंबर से जनवरी के बीच यहां का तापमान 10 डिग्री तक कम हो जाता है। ऐसे में आप कड़ाके की ठंड के साथ ही धुंध से ढके पहाड़ों का नजारा देख सकते हैं। अगस्त और सितंबर तक यहां बारिश कम होने लगती है। जिससे पूरी वैली हरियाली की चादर में लिपटी नजर आती है। साथ ही इस समय कोथापल्ली और चपराई जैसे कई मौसमी झरने भी आप देख सकते हैं।

अगर आप भी शांति और सुकून के साथ छुट्टियां बिताना चाहते हैं। साथ ही एडवेंचर का भी अनुभव करना चाहते हैं तो अराकू वैली आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। यहां घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं।

READ THIS POST ALSO :   Lakshadweep Airport: लक्षद्वीप का वो एयरपोर्ट, जहां विमान को उतारना है बेहद मुश्किल

साल 1807 में खोजी गई बोर्रा गुफाएं देखना अपने आप में एक अनोखा अनुभव रहेगा। अनोखी संरचनाओं से घिरी चूना पत्थर की ये गुफाएं स्टैलेक्टाइट्स और स्टैलेग्माइट्स से भरी हुई हैं। ये विशाल गुफाएं करीब 200 मीटर क्षेत्र में फैली हैं। इनकी विशालता और सुंदरता को निहारने हर साल लाखों पर्यटक आते हैं।

अगर आप सितंबर से फरवरी के मौसम में अराकू वैली घूमने आ रहे हैं तो आप कटपल्ली वाटरफॉल्स का शानदार नजारा देख सकते हैं। घने जंगल के बीच से निकली दूध सी सफेद पानी की धाराएं आपका मन मोह लेंगी। आप यहां ट्रैकिंग का आनंद भी ले सकते हैं।

अराकू वैली में स्थित आदिवासी म्यूजियम अपने आप में अनोखा है। यह आपको आदिवासियों की संस्कृति और धरोहरों से रूबरू करवाता है। इस अनोखे म्यूजियम की स्थापना साल 1996 में की गई थी। यहां आप आदिवासियों के पारंपरिक उपकरण, कपड़े, बर्तन, कलाकृतियां आदि देख सकते हैं।

चाय के बागान तो अक्सर लोगों ने देखे होते हैं, लेकिन अगर आप कुछ अलग देखना चाहते हैं तो अराकू वैली में स्थित कॉफी के बागान बिलकुल मिस न करें। इन बागानों में जाकर आप न सिर्फ ताजी कॉफी की खुशबू का एहसास कर पाएंगे, बल्कि कॉफी की खेती के विषय में जान पाएंगे। आप यहां से फ्रेश कॉफी की शॉपिंग भी कर सकते हैं।


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top