Most Expensive Resort: दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है, जहां घूमने के लिए आपको खूब पैसों की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे ही एक अमेरिका में स्थित एक छोटा सा देश है जहां स्वर्ग जैसा रिजॉर्ट बना हुआ है. यह छोटा सा देश खूबसूरत तो है ही, लेकिन इसके रिजॉर्ट की खूबसूरती की चर्चा हर जगह है. यहां रुकने की कीमत आपको दंग कर देगी. आइए जानते हैं लोकेशन…
सेंट्रल अमेरिका में बसा कोस्टा रिका एक छोटा सा देश है जो कैरिबियाई क्षेत्र में स्थित है. इस जगह को किसी जन्नत से कम नहीं माना जाता है. प्रकृति ने इसकी सुंदरता और बढ़ाई हुई है. यह इकलौता ऐसा देश है जिसके पास कोई अपना आर्मी नहीं है. यह देश केवल पर्यटन पर शान से जी रहा है. यह देश पृथ्वी की सतह का कुल 0.03 प्रतिशत हिस्सा कवर करता है. कोस्टा रिका के जिस रिजॉर्ट के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम है फोर सीजन रिजॉर्ट. यह गुआना कास्ट में स्थित है.
इस रिजॉर्ट की कीमत लाखों में है. एक रात रुकने का किराया 23 हजार डॉलर है यानी 20 लाख. यहां से आपको काफी खूबसूरत नजारा दिखाई देगा. लाइन से लगे पाम के पेड़ों को आप नजदीक से देख सकेंगे. प्राकृतिक सुंदरता से घिरे इस रिजॉर्ट में आपको 6 बेडरूम, 9 शानदार बाथरूम और 100 फीट का स्विमिंग पूल मिलेगा. कासा लास ओलास में ठहरने वाले मेहमानों को प्रीटा बे बीच क्लब में फ्री एंट्री की सुविधा दी जाती है, इसमें रेस्तरां, लाउंज और शानदार व्यू देखने को मिलेगा. घूमने के लिहाज से कोस्टा रिका बेहद शानदार है क्योंकि ये जगह समंदर से घिरी हुई है. यहां बरसात अच्छी होने के कारण जंगल हरे भरे रहते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 18:18 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.