चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट की प्राकृतिक सुंदरता वास्तव में अद्वितीय है. यहां का पठारी क्षेत्र और विशेषकर यहां मौजूद कुछ झरने मानसून में और भी अधिक आकर्षक हो जाते हैं. यह प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थल है.

राघव जल प्रपात न केवल दृश्य सौंदर्य से भरपूर है. बल्कि साहसिक पर्यटन के लिए भी उपयुक्त है.  यह क्षेत्र ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से भी समृद्ध है, जो यात्रा को और भी रोमांचक बनाता है.

नजारा देखकर दूर हो जाएगी थकान
हम बात कर रहे हैं बुंदेलखंड के चित्रकूट जिले के मानिकपुर क्षेत्र के मऊ गुरदरी के समीप बने राघव जल प्रपात की. जहां बरसात के समय पहुंचने वाले पर्यटकों की थकान वहां से बहने वाले झरने को देखते ही पल भर में दूर हो जाती है. राघव जल प्रपात तक पहुंचने का सफर एक अद्भुत सफर होता है, जिसमें जल प्रताप तक पहुंचने के लिए शिलाओं पर चढ़ना और पेड़-पौधों को पकड़ना भी शामिल है.

जब आप अंततः जल प्रपात के पास पहुंचते हैं और उसकी सफेद धाराओं को सूरज की किरणों में चमकते हुए देखते हैं, तो वह दृश्य निश्चित ही बहुत ही अद्भुत होता है. बता दें कि पाठा क्षेत्र के अन्य झरने भी उतने ही रमणीय हैं, जितना ये राघव जलप्रपात है. उसकी खूबसूरती पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है.

दूर-दूर से आते हैं पर्यटक
बता दें कि इस सुंदर दृश्य को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से राघव जल प्रपात पहुंचते हैं और उस सुंदर नजारे को अपने कमरे में कैद करने के साथ-साथ ही वहां की सुंदरता का आनंद भी उठाते हैं. हालांकि अभी राघव जल प्रपात को तुलसी जल प्रपात के तहत संरक्षित और विकसित नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी बरसात के समय पर्यटक इस स्थान पर पहुंचकर वहां की सुंदरता का लुफ्त उठाते हैं.

READ THIS POST ALSO :   लाल किले के आसपास घूमने के लिए अच्छी हैं ये 3 जगहें, परिवार के साथ वीकेंड पर जाएं | digambar jain lal mandir to chandni chowk market tourist places near red fort delhi

ऐसे पहुंचे राघव जलप्रपात
अगर आप भी राघव जल प्रपात घूमने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको चित्रकूट जिले में आना पड़ेगा. इसके बाद आपको चित्रकूट जिले से तकरीबन 53 किलोमीटर दूर मानिकपुर के मऊ गुरदरी गांव के समीप यह राघव जल प्रपात जाना होगा. हालांकि अभी इस झरने तक पहुंचाने के लिए कोई भी वाहन उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिर भी पर्यटक अपनी सुविधा के अनुसार अपने खुद के वाहन से यहां तक पहुंचाते हैं.

Tags: Best tourist spot, Chitrakoot News, Local18, Tourist Places, Tourist spots, Travel 18



Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top
Enable Notifications OK No thanks