Delhi IGI Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर हुई आंखों की गुस्ताखी एक पैसेंजर को खासी भारी पड़ गईं. इस मामले में जब इस पैसेंजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो एक ऐसी हकीकत सामने आई, जिसे जानने के बाद तमाम अफसरों के पैरों तले जमीन खिसक गई. पूरे खुलासे के बाद इस पैसेंजर को गिरफ्तार कर सालाखों के पीछे भेज दिया गया है.
आईजीआई एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, चूंकि अदीस अबाबा की गिनती सेंस्टिव सेक्टर में होती है, लिहाजा वहां उसे आने वाली फ्लाइट और उसके पैसेंजर्स पर कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) की खास नजर रहती है. इसी कवायद के तहत, एआईयू के अफसरों को एक पैसेंजर्स की आई मूवमेंट को देखकर शक हो गया. जिसके बाद, इस पैसेंजर को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया गया.
यह भी पढ़ें: Airport पर हैंडबैगेज के वेट-नंबर को लेकर बढ़ा कंफ्यूजन, क्या कहते हैं BCAS-एयरलाइंस के नियम, अक्षर-दर-अक्षर समझें यहां.. हैंड बैगेज को लेकर कंफ्यूजन इन दिनों चरम पर है. नई बैगेज पॉलिसी, हैंड वैगेज का वेट और नंबर को लेकर आखिर सच्चाई क्या है? हैंड बैगेज को लेकर बीसीएएस और एयरलाइंस के नियम क्या कहते हैं, जानने के लिए क्लिक करें.
उन्होंने बताया कि पूछताछ शुरू होते ही पैसेंजर ने एक ऐसा राज एआईयू के अफसरों से साझा किया, जिसे जानने के बाद उनकी आंखों चौड़ी हो गईं. उसने बताया कि उसने ड्रग्स से भरे 66 कैप्सूल्स निगल रखे हैं. इसके बाद, यह पैसेंजर टॉयलेट गया, जहां इसने खुद से 35 कैप्सूल्स बाहर निकाल कर बाहर रख दिए. बाकी कैप्सूल निकालने के लिए एआईयू ने आरोपी पैसेंजर को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
सीनियर अफसर ने बताया कि सफदरजंग हॉस्पिटल में डॉक्टरों की मदद से आरोपी पैसेंजर के पेट में मौजूद बाकी के 31 कैप्सूल्स को बाहर निकाल लिया गया. इस तरह, इस विदेशी पैसेंजर के पेट से कुछ 66 कैप्सूल्स बरामद किए गए. इन कप्सूल्स को करीब 503 ग्राम कोकीन से भरा गया था. इनके कब्जे से बरामद की गई कोकीन की कीमत इंटरनेशनल मार्किट में करीब 7.54 करोड़ रुपए आंकी गई है.
यह भी पढ़ें: संदेह के घेरे में हैं 400+ लोग, इनको मिला ‘देश निकाला’ का फरमान, अभी बड़ी लंबी है कार्रवाई की फेहरिस्त… दिल्ली के सिर्फ दो जिलों से 400 ऐसे नाम सामने आ चुके हैं, जिनकी पहचान को लेकर दिल्ली पुलिस को संदेह है. पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन के तहत अबतक करीब 15 लोगों को एफआरआरओ की मदद से भारतीय सीमा के पार ढकेल दिया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह फ्लाइट नंबर ET-629 के जरिए पहले बैंकॉक से अदीस अबाबा पहुंचा. फिर वहां से बतौर ट्रांजिट पैसेंजर फ्लाइट नंबर ET-688 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. कस्टम की एडिशनल कमिश्नर मयूशा गोयल के अनुसार, आरोपी पैसेंजर मूल रूप से फिलिपिनो मूल का नागरिक है. उसे नारकोटिक्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों एक फिलिपिनो नागरिक को ठीक इसी तरह तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
Tags: Airport Diaries, Custom Department, Delhi airport, Drug Smuggling, IGI airport
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 12:54 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.