रिपोर्ट- निशा राठौड़
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में दशहरे के बाद से दीपावली तक गुजराती पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ जाती है. इसी के साथ पर्यटन सीजन की शुरुआत भी हो जाती है. टूरिस्ट सिटी उदयपुर में इस सीजन के साथ 36 दिन बाद आने वाले दिवाली तक की तैयारी जारी है. इसके लिए यहां लेक साइड रिसॉर्ट-होटलों में अभी से 50 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है. इस साल अगस्त तक हर महीने औसत 1.25 लाख पर्यटक आए हैं. इसे देखते हुए इंडस्ट्री उत्साहित है. कारोबारियों का मानना है कि दिवाली के दिनों में होटलों में कमरे मिलना मुश्किल होगा और फिर दिसंबर में सीजन पीक पर रहेगा.
अक्टूबर के तीसरे दिन नवरात्रि भी शुरू हो जाएगी. इंडस्ट्री के ट्रेंड के मुताबिक इस अवधि में गुजराती पर्यटक कम हो जाएंगे. वजह ये कि नवरात्रि में अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा समेत गुजरात के हर शहर में बड़े स्तर पर गरबा डांडिया उत्सव होते हैं. इस बीच उदयपुर में बंगाली पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है.
6 रात 7 दिन के दिए जा रहे पैकेज
उदयपुर के अलावा कुंभलगढ़, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और पुष्कर लोगों के पसंदीदा डेस्टिनेशन हैं. दशहरे के बाद से दिवाली तक गुजराती पर्यटकों का फुटफॉल बढ़ेगा. ये दीपावली के दिनों में 5 दिन तक उदयपुर, नाथद्वारा और कुंभलगढ़ में सैर करते हैं. इस दौरान विदेशी टूरिस्ट का पगफेरा भी रहेगा जो मार्च तक बना रहेगा. विदेशियों के लिए होली, धुलंडी और गणगौर फेस्टिवल बड़े आकर्षक रहते हैं. बता दें, अकेले दिवाली के 5 दिनों में हर साल करीब 50 हजार टूरिस्ट आते हैं. उस समय पर्यटन बूम पर रहता है. फिर दिसंबर में शहर गुलजार रहता है.
स्कूली बच्चों के ग्रुप की बुकिंग
गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी और दिल्ली से बच्चों वाले ग्रुप की भी काफी ज्यादा बुकिंग रहती है. होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि दीपावली को लेकर पर्यटकों ने होटल रिसॉर्टों में बुकिंग शुरू कर दी है. झील किनारे के होटल और रिसॉटों में 50 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 21:36 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.