Airport News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र का रहने वाला एक शख्‍स एक-दो दिन नहीं, बल्कि पूरे हफ्ते टर्मिनल के सबसे सुरक्षित इलाके में छिपा रहा. इस दौरान, एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात तमाम एजेंसियां लगभग सोती रहीं और किसी को इस शख्‍स के बारे में भनक तक नहीं लगी. हद तो तब हो गई, जब इस शख्‍स ने एयरपोर्ट के भीतर बैठे-बैठे फर्जी पासपोर्ट सहित अन्‍य ट्रैवल डॉक्‍यूमेंट हासिल कर लिए. इस मामले का खुलास तब हुआ, जब यह शख्‍स फेक पासपोर्ट पर बोलिविया (दक्षिण अमरीकी देश) जाने के लिए इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचा. इस मामले के पूरे खुलासे के बाद पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और इस शख्‍स को डिपोर्ट कर दिया गया.

आईजीआई एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी से जुड़े सीनियर ऑफिसर के अनुसार, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के अचनैचा गांव में रहने वाला गौरव दिल्‍ली एयरपोर्ट से वीजा ऑन एराइवल फैसिलिटी पर आदिस अबाबा के लिए रवाना हुआ था. आदिस अबाबा से उसे साओ पाउलो (ब्राजील) होते हुए बोलिविया पहुंचना था. गौरव नामक यह शख्‍स साओ पाउलो एयरपोर्ट तक पहुंचने में सफल हो गया. रिटर्न एयर टिकट न होने की वजह से उसे वहां से बोलिविया जाने की इजाजत नहीं दी गई. साओ पाउलो एयरपोर्ट की एजेंसी ने गौरव को वापस भारत जाने निर्देश दिया था. लेकिन, एक एजेंट के कहने पर वह साओ पाउलो एयरपोर्ट के ट्रांजिट एरिया में छिप कर बैठ गया.

Table of Contents

READ THIS POST ALSO :   सफर पर जाने से पहले आपको भी होती है घबराहट, तो ऐसे बचें ट्रेवल एंग्जायटी से: Travel Anxiety Precautions
यह भी पढ़ें: चप्‍पल पहन पहुंचा एयरपोर्ट, तो साहब को आ गया इतना गुस्‍सा, सबके सामने खुलवा दिए कपड़े, और फिर… आईजीआई एयरपोर्ट पर हुए इस मामले में दुबई से आया एक पैसेंजर के हावभाव और पहनावे को देखकर एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अफसरों का माथा ठनक गया. इसके बाद, जांच में कुछ ऐसा सामने आया, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग सन्‍न रह गए. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

एक हफ्ते के भीतर बना मलेशियाई पासपोर्ट, और फिर…
सीनियर ऑफिसर के अनुसार, गौरव नामक यह शख्‍स करीब एक सप्‍ताह तक ट्रांजिट एरिया में छिपा रहा. इस एक सप्‍ताह के दौरान वह छोटे-छोटे अंतराल में अपनी जगह बदल रहा था और ट्रांजिट एरिया में मौजूद फूडकोर्ट में खाना खाकर अपना गुजारा कर रहा था. गौरव को पता था कि वह अब अपने पासपोर्ट पर बोलिविया नहीं जा सकता है, लिहाजा उसने अपने एजेंट से दूसरे नाम से जारी पासपोर्ट की मांग की. एक सप्‍ताह के भीतर अली नामक एजेंट ने दूसरे पासपोर्ट का इंतजाम कर एयरपोर्ट के भीतर गौरव तक पहुंचा दिया. यह एक मलेशियाई पासपोर्ट था, जिसमें गौरव का नया नाम सेयर्स वर्ग्स जीसस सैंटोस इवान लिखा हुआ था.

दुनिया के सबसे अजीब शहर से आईं युवतियां, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर खेला एक ऐसा खेल, 'सन्‍न' हो गए सबके सब | Delhi Airport Customs AIU arrested Turkmenistani women came from world strangest city Ashgabat recovered gold IPhone 16 pro | Delhi Airport, IGI Airport, world's strangest city, Turkmen women arrested, Ashgabat, Turkmenistan Airlines, T5-531, gold smuggling, gold smuggling, Air Intelligence Unit, customs, airport news, Delhi airport news, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, दुनिया का सबसे अजीब शहर, तुर्कमेनिस्तानी महिलाएं गिरफ्तार, अश्गाबात, तुर्कमेनिस्तान एयरलाइंस, T5-531, सोने की तस्‍करी, गोल्‍ड स्‍मगलिंग, एयर इंटेलिजेंस यूनिट, कस्‍टम, एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज,

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे अजीब शहर से आईं युवतियां, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर खेला एक ऐसा खेल, ‘सन्‍न’ हो गए सबके सब… इन विदेशी युवतियों की आंखों की हरकतों को देखने के बाद कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट के ऑफिसर्स को भरोसा हो गया कि इनकी नियत ठीक नहीं हैं. इसके बाद, इन युवतियों की तलाशी में कुछ ऐसा मिला, जिसे देख सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

कोलंबिया जाने के लिए पहुंचा इमिग्रेशन काउंटर, और फिर…
मलेशियाई पासपोर्ट मिलने के बाद गौरव को बोलविया की जगह कोलंबिया के लिए रवाना होना था. कोलंबिया जाने के लिए जैसे ही वह इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचा, उसका भेद एक बार फिर खुल गया. इस बार इमिग्रेशन ऑफिसर्स ने गौरव को हिरासत में ले लिया और फ्लाइट नंबर ET-688 से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया. आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचते ही एयरलाइंस सिक्‍योरिटी ने उसे ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के हवाले कर दिया. वहीं ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी गौरव को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है. एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सं‍बंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

READ THIS POST ALSO :   यहां है आस्था और इतिहास का संगम, जानिए काशी विश्वनाथ मंदिर का पौराणिक महत्व: Kashi Vishwanth Dham

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Crime News, Delhi airport, Delhi news, IGI airport, Kurukshetra News

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks