Airport News: एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर की की चाल क्‍या बदली, उसके ऊपर मूसीबत के पहाड़ टूट पड़े. इस पैसेंजर की बदली हुई चाल पर नजर पड़ते ही एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अफसर हरकत में आ गए. कुछ समय नजर रखने के बाद इस पैंसेजर को हिरासत में ले लिया गया. वहीं जब जांच के दौरान इस पैसेंजर के बैग खोले गए तो वहां मौजूद तमाम अफसरों की आंखें फटी की फटी रह गई.

यह मामला इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टी-थ्री एराइवल टर्मिनल का है. बीते दिनों बैंकॉक से लगातार तस्‍करी की कोशिशों को देखते हुए कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) एराइवल टर्मिनल में अपनी निगाह बनाए हुए थी. इसी बीच, एआईयू टीम की निगाह अपने लगेज के साथ ग्रीन चैनल की तरफ बढ़ रहे इस पैसेंजर पर पड़ गई. इस पैसेंजर की चाल देखकर टीम को समझ आ गया कि कुछ गड़बड़ है.

Table of Contents

READ THIS POST ALSO :   Jammu Kashmir Weather : कब जाए, क्या तयारी करे? जम्मू काश्मीर जाने से पहले जान ले सब कुछ
यह भी पढ़ें: 19 एयरपोर्ट को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, लिस्‍ट में भोपाल-पटना का नाम भी आया सामने, जानें पूरा मामला… देश के 19 एयरपोर्ट ऐसे भी हैं, जिनको लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस लिस्‍ट में पटना और भोपाल का नाम देखकर आप भी चौंक जाएंगे. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

पॉलिथिन में मौजूद था कुछ ऐसा कि…
एआईयू ने इस पैसेंजर पर नजर रखना शुरू कर दिया. इस पैसेंजर ने कस्‍टम ग्रीन चैनल क्रॉस किया और टर्मिनल से बाहर निकलने के लिए आगे बढ़ गया. यह पैसेंजर टर्मिनल से बाहर निकल पाता, इससे पहले उसे एआईयू की टीम ने रोक लिया. इस पैसेंजर के बैग का एक्‍स-रे कराया गया, जिसमें एआईयू को प्रतिबंधित कलर कॉबिनेशन नजर आया. नतीजतन, बैग को पैसेंजर की मौजूदगी में खुलवाया गया.

बैग के भीतर से कस्‍टम की टीम ने हरे रंग की पॉलिथिन बरामद की. इन पॉलिथिन को जैसे ही खोला गया, वहां मौजूद तमाम अफसरों की आंखें फटी की फटी रह गईं. दरअसल, इन पॉलिथिन के भीतर सफेद रंग का पाउडर भरा हुआ था. जांच में पता चला कि पॉलिथिन में हेरोइन नामक की ड्रग्‍स भरी हुई है. जिसके बाद, कस्‍टम ने हेरोइन जब्‍त कर पैसेंजर को अरेस्‍ट कर लिया.

यह भी पढ़ें: आतंकियों के पास नजर आया ऐसा हथियार, सोचने को मजबूर हुईं सिक्‍योरिटी एजेंसीज, समझें क्‍यों है यह इतना खतरनाक… गंदरबल में हुए आतंकी हमले की जांच के दौरान आतंकियों के पास एक ऐसा हथियार नजर आया है, जिसने सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ा दी हैं. अमेरिकी और नाटो सेना द्वारा खास तौर पर इस्‍तेमाल किया जाने वाला यह हथियार कौन सा है, जानने के लिए क्लिक करें.

एनडीपीएस एक्‍ट के तहत हुई कार्रवाई
कस्‍टम की एडिशनल कमिश्‍नर मयूषा गोयल के अनुसार, हेरोइन तस्‍करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ पैसेंजसर बैंकॉक से क्वालालंपुर होते हुए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. उसके कब्‍जे से 7.321 किलो हेरोइन बरामद की गई है. जिसके इंटरनेशनल मार्किट में कीमत करीब 29.28 करोड़ रुपए हैं. आरोपी पैसेंजर के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट की धारा 43(ए) और 43(बी) के तहत कार्रवाई की जा रही है.

READ THIS POST ALSO :   Lakhimpur Tourist Place: अब जंगल में खूंखार जानवरों का पास से दीदार करेंगे पर्यटक, 26 किलोमीटर दूर तक करेंगे एंजॉय

Tags: Airport Diaries, Custom Department, Delhi airport, Delhi news, Drugs case, IGI airport

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks