यह सच है कि जम्मू कश्मीर की खूबसूरती किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। इसलिए यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानी भी मौज-मस्ती करने के लिए हर महीने हजारों की संख्या में पहुंचते हैं।

कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध तो है ही, लेकिन इस देश में ऐसी भी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें भी कश्मीर के नाम से जाना जाता है। इन जगहों पर भी जन्नत का दीदार किया जा सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ ऐसी मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भी कश्मीर के नाम से जाना जाता है।

तोष (Tosh)

Tosh village

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद किसी शानदार और अद्भुत जगहों को कश्मीर के नाम से जाना जाता है, तो उसका नाम है तोष। हिमाचल के कुल्लू जिले में स्थित तोष हर महीने हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है।

समुद्र तल से करीब 2 हजार सभी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद तोष गांव जम्मू कश्मीर की खूबसूरती को भी टक्कर देता है। यहां के नजारे और खूबसूरती ठीक कश्मीर की तरह ही है। बर्फबारी में भी तोष कश्मीर की तरह दिखाई देता है। यह गांव भी बर्फबारी में बर्फ की चादर से ढक जाता है। कश्मीर की तरह ही यहां की नदिया क्रिस्टल से अधिक साफ दिखाई देती है।

इसे भी पढ़ें:Second Village Of Uttarakhand: खूबसूरती भी फेल है उत्तराखंड के दूसरे गांव के आगे, सर्दी से पहले घूम आएं

READ THIS POST ALSO :   एयरपोर्ट पर पार्क की थी कार, पार्किंग का बिल देख आया चक्कर, गाड़ी की हालत देख उड़ गए होश

औली (Auli)

Auli

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद औली एक ऐसी जगह है, जहां घूमने का सपना लगभग हर कोई देता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़, घास के मैदान और झील झरने औली की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं।

औली की खूबसूरती और बर्फबारी इस कदर प्रचलित है कि इसे उत्तराखंड का कश्मीर भी कहा है। कई लोग मिनी कश्मीर के नाम से भी जानते हैं। जब यहां बर्फबारी होती है, तो सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां के नजारे भी बिल्कुल कश्मीर की तरह दिखाई देते हैं। यहां बर्फबारी में एडवेंचर एक्टिविटी करने का एक अलग ही मजा है।

मेचुका वैली (Mechuka Valley)

Mechuka Valley

खूबसूरती का भंडार सिर्फ हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड में ही नहीं है, बल्कि देश के नॉर्थ ईस्ट इण्डिया में भी देखने को मिलती है। देश के इस हिस्से में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जो जम्मू कश्मीर से लेकर अन्य कई जगहों को खूबसूरती के मामले में टक्कर देती हैं।

अरुणाचल प्रदेश में स्थित मेचुका वैली एक ऐसी जगह है, जिसे नॉर्थ ईस्ट का कश्मीर माना जाता है। मनमोहित पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। मेचुका वैली में जब बर्फ पड़ती है, तो वैली सफेद रंग में दिखाई देती है। यहां के नजारे भी कश्मीर को टक्कर देने का काम करते हैं। इसलिए यहां काफी अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:Kerala Hidden Places: केरल की इस अद्भुत जगह घूम लिया तो फिर कहीं और जाने की जरूरत नहीं, खुशी से झूम उठेंगे

READ THIS POST ALSO :   खजुराहो से बनारस और दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट जल्द, इंडिगो ने शुरू की बुकिंग, जानें शेड्यूल

मुनस्यारी (Munsiyari)

Munsiyari

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पड़ता है। यह उत्तराखंड के टॉप हिल स्टेशन्स में से भी एक माना जाता है। इसलिए यहां काफी अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
मुनस्यारी, अपनी खूबसूरती के लिए फेमस तो है ही साथ में इसे मिनी कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है। बर्फबारी के समय यह पूरा हिल स्टेशन बर्फ की चादर से ढक जाता है। यहां जब बर्फबारी होती है, तो एडवेंचर प्रेमी सबसे अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां की स्नो ट्रैकिंग पूरे भारत में फेमस एडवेंचर एक्टिविटी मानी जाती है। यहां के नजारे भी ठीक कश्मीर की तरह दिखाई देते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@auli.official/insta

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks