केलांग की ख़ास बात

केलांग एक ऐसी जगह है जो अपने ख़ूबसूरत मौसम और शांत वातावरण के लिए जानी जाती है। शुष्क और ठंडे मौसम की वजह से केलांग में बहुत ज्यादा हरियाली नहीं देखने को मिलती है।

Keylong Tourism: हिमाचल प्रदेश में घूमने और देखने के लिए जगहों की कोई कमी नहीं है। स्पीति जिले की तो बात ही निराली है और इसी जगह पर स्थित है केलांग। केलांग एक ऐसी जगह है जो अपने ख़ूबसूरत मौसम और शांत वातावरण के लिए जानी जाती है। शुष्क और ठंडे मौसम की वजह से केलांग में बहुत ज्यादा हरियाली नहीं देखने को मिलती है। लेकिन इस जगह पर मौजूद धुंध और बर्फ से ढके पहाड़ देखने लायक है। तीन हज़ार मीटर से भी कहीं ज़्यादा की ऊंचाई पर स्थित इस जगह पर कई छिपे हुए मठ हैं। 

Also read: Travel: ये हैं हिमाचल प्रदेश के 7 सबसे खूबसूरत मंदिर

Keylong Tourism
Special Things to do in Keylong

सर्दियों में रोहतांग दर्रे पर भारी बर्फबारी होती है, जिसकी वजह से यह नवंबर से मई तक बाहरी दुनिया से कट जाता है। लेकिन साल के बाकी दिनों में इस जगह पर पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। एक तरह से देखा जाए तो केलांग इस क्षेत्र में आने वाले सैलानियों के लिए एक स्टॉप-ओवर है। केलांग की यात्रा के लिए सबसे पहले पर्यटक विकास परिषद मनाली से परमिट पास लेना अनिवार्य होता है। 

Trekking in Keylong
Trekking in Keylong

केलांग की ख़ूबसूरती बहुत ही बेमिशाल है। यही वजह है कि इस जगह पर देश भर से सैलानी आते हैं। इस जगह की भौगोलिक स्थिति और ख़ूबसूरती को देखकर दंग रह जाते हैं। इस जगह के पहाड़ी इलाके और सफ़ेद बर्फ से ढके ख़ूबसूरत पहाड़ केलांग हर किसी को अपने आकर्षण में बाँध लेते हैं। इस जगह पर लोग ट्रैकिंग के लिए सबसे ज़्यादा उपयोग में लेते हैं जबकि यहाँ के ट्रेक मुश्किल हैं। लेकिन इस जगह की ख़ूबसूरती ट्रेक की कठिनाई और दुर्गमता दोनों को ही पीछे छोड़ देती है। 

READ THIS POST ALSO :   जोगिनी जलप्रपात क्यों है सैलानियों की पहली पसंद: Jogini Waterfalls Manali

केलांग की दूसरी सबसे बड़ी ख़ूबसूरती इस जगह पर पाए जाने वाले विभिन्न तरह की रंगीन पक्षी हैं। जिनमें कई तरह के प्रवासी पक्षी भी शामिल हैं। केलांग के आसपास क्षेत्रों में इनको उड़ते हुए देखा जा सकता है। यही वजह है कि केलांग को पक्षियों प्रेमियों का स्वर्ग कहा जाता है। इस जगह पर आने वाले सैलानी इन पक्षियों को देखना पसंद करते हैं और इनको देखकर मुग्ध हो जाते हैं।

जिस तरह से केलांग में ट्रेकिंग के लिए दुनिया भर से सैलानी आते हैं और इस जगह की अनदेखी ख़ूबसूरती को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। ठीक वैसे ही कैम्पिंग के लिए भी लोग आते हैं और इस जगह की अनछुई ख़ूबसूरती के बीच ठहरना पसंद करते हैं। इस जगह पर मौजूद सुरम्य घाटी आसपास एक अच्छा वातावरण प्रदान करती है। इस जगह पर कैम्पिंग का जो अनुभव मिलता है वह शायद ही कहीं और मिले। 

 Rohtang Pass Permit
How to get Rohtang Pass Permit

केलांग की यात्रा के लिए पर्यटक विकास परिषद मनाली से यात्रा परमिट लेनी होती है। वाहन को रोहतांग दर्रे से पार कराने के लिए 500 रूपये का भुगतान करना होता है। साथ ही आपको केलांग की यात्रा के लिए मनाली में एसडीएम कार्यालय से एक प्रमाण पत्र लेना होगा। मंगलवार के दिन बीआरओ मेंटेनेंस का कार्य करता है, इसलिए इस दिन आप केलांग की यात्रा करने से बचें क्योंकि वाहनों को जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। 


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks