New Airports in Bihar: बिहारवासियों के लिए दोहरी खुशखबरी है. बिहार में अब एक नहीं, बल्कि दो नए एयरपोर्ट का निर्माण होने जा रहा है. पहला एयरपोर्ट का पटना के बिहटा में बनने जा रहा है, जबकि दूसरे ने एयरपोर्ट का निर्माण बिहार के दरभंगा शहर में होने वाला है. आपको जानकर यह खुशी होगी की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दरभंगा में बनने वाले नए एयरपोर्ट के अंदर और बाहर का डिजाइन फाइनल कर दिया है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दरभंगा के नए एयरपोर्ट का बाहरी स्ट्रक्चर दरभंगा की पहचान बन चुके दरभंगा फोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा, जबकि इंटीरियर में मिथिला संस्कृति की झलक नजर. इस एयरपोर्ट के डिजाइन में दरंभगा की संस्कृति, एहतिहासिक और धार्मिक धरोहरों की झलक भी शामिल की जाएगी. नए एयरपोर्ट के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट का आवंटन अहूवालिया कंस्ट्रक्शन को किया गया है.
यह भी पढ़ें: टेकऑफ के लिए तैयार थी फ्लाइट, तभी प्लेन की दाखिल हुई AIU, सामने आया कुछ ऐसा, फटी रह गई सबकी आंखें… हैदराबाद को टेकऑफ होने के लिए तैयार एयर इंडिया के एक प्लेन से कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने करोड़ों रुपए का सोना बरामद किया है. इस मामले में दो यात्रियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
दरभंगा एयरपोर्ट में क्या होगा खास?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दरभंगा के नए एयरपोर्ट के लिए बिहार सरकार ने 2023 में करीब 52.48 एकड़ भूमि अधिग्रहित की थी. नवंबर 2023 में टर्मिनल के निर्माण अनुबंध के लिए टेंडर जारी किए गए थे. इस नए एयरपोर्ट का निर्माण करीब 631.71 करोड़ रुपये से होने वाला है. दरभंगा एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करीब 51800 स्क्वायर मीटर में किया जाएगा.
यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल में 40 चेकइन काउंटर होंगे. वहीं यात्रियों को चेकइन काउंटर पर लंबे समय तक खड़े रहने के लिए मजबूर ना होना पड़े, इसके लिए 14 सेल्फ चेकइन कियोस्क भी लगाए जाएंगे. दरभंगा का नया टर्मिनल इन लाइन बैगेज सिस्टम से भी लैस होगा, जिससे यात्रियों को चेक-इन बैगेज की सुरक्षा जांच के लिए अगल से लाइन में लगने की जरूर नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में एयरहोस्टेस का ‘ऑफर’ ठुकराना पड़ गया भारी, पहले एयरपोर्ट पर 9 दिन चला पूछताछ का सिलसिला, फिर हुआ अरेस्ट… फ्लाइट में एयरहोस्टस का ऑफर ठुकराना एक पैसेंजर को भारी पड़ गया. फ्लाइट लैंड होने से पहले एयर होस्टेस ने कुछ ऐसा कि कि पहले इस पैसेंजर से नौ दिन लंबी पूछताछ चली और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
यात्रियों को मिलेगी लाइनों से निजात
एआई के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सुरक्षा जांच के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार ना करना पड़े, इसके लिए प्रि-इंबार्केशन सिक्योरिटी एरिया में 30 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) और 12 ऑटोमेटिक ट्रे रिट्रीवाल सिस्टम (ATRS) लगाए जाएंगे. वहीं, अराइवल टर्मिनल की बात करें, तो यहां बैगेज रिक्लेम के लिए चार कंवेयर बेल्ट लगाए जाएंगे.
दरभंगा के नए एयरपोर्ट में यात्रियों को विमान में दाखिल होने के लिए अब लैडर की सीढ़ियां चढ़ने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. दरअसल नए एयरपोर्ट टर्मिनल में पांच एयरोब्रिज भी बनाए जाएंगे, जिससे यात्री बिना किसी परेशानी के विमान में बोर्ड और डिबोर्ड हो सके. एयरोब्रिज की सुविधा आने से बीमार, बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को खास सहूलियत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर भूलकर भी मुंह से बाहर न लाएं ये 5 शब्द, सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं आप, दिल्ली-कोची से 3 अरेस्ट… एयरपोर्ट पर यात्रा के दौरान जरा सोच समझकर ही मुंह के कुछ बोलें. कहीं ऐसा न हो कि आपके मुंह से कुछ ऐसा निकल जाए, जो आपको सलाखों के पीछे पहुंचा दे. दो दिन पहले कोची एयरपोर्ट पर और अप्रैल में दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसे ही मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी है. हवाई यात्रा के दौरान किन शब्दों से करना है परहेज, जानने के लिए क्लिक करें.
रोजाना 10 फ्लाइट्स का होता है आवागमन
बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 10 फ्लाइट ऑपरेट की जा रही है. जून 2024 की बात करें तो दरभंगा के वर्तमान एयरपोर्ट से करीब 296 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट हुआ था, जिससे करीब 43049 यात्रियों ने दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन किया था. वहीं नए एयरपोर्ट टर्मिनल की बात करें तो इस एयरपोर्ट से सालाना करीब 43 लाख मुसाफिरों का आवागमन संभव हो सकेगा. इस एयरपोर्ट को बनने में करीब दो साल का समय लगेगा.
Tags: Airport Diaries, Aviation News, Bihar News, Darbhanga Airport, Darbhanga new
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 11:14 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.