Tourist Attractions In Greater Noida: घूमना है यानी कि ‘दिल्‍ली चलो’. अगर आप भी ऐसा मानते हैं तो बता दें कि दिल्‍ली ही नहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी कई ऐसी जगहें हैं जहां आप परिवार-दोस्‍तों के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं. यही नहीं, आप यहां खूबसूरत मॉल के अलावा, इंटरनेशनल एक्‍पो मार्ट, इंटरनेशनल रेसिंग इवेंट्स जैसी जगहों को भी आसानी से एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं. यकीन मानिए, अगर आप इन जगहों पर आएंगे तो यहां आपको विदेश भ्रमण जैसा फील आएगा. तो आइए आज हम आपको बताते हैं ग्रेटर नोएडा की उन जगहों के बारे में, जहां आप दोस्‍तों, परिवार और बच्‍चों के साथ अच्‍छा वक्‍त गुजार सकते हैं.

ग्रेटर नोएडा में घूमने वाली जगहें (Best places to visit in Greater Noida)-

इंडिया एक्सपो मार्ट-यह एक एक्‍सपो मार्ट हैं जहां समय-समय पर साल भर प्रोग्राम, ट्रेड फेयर और एक्सपो आयोजित होते रहते हैं. अगर आप सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिलचस्‍पी रखते हैं तो यहां होने वाले इवेंट्स पर नजर रखें.

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट- यह वर्ल्‍ड क्‍लास फॉर्मूला-1 रेसिंग ट्रैक मोटरस्पोर्ट इवेंट्स और कार रेस के लिए जाना जाता है. अगर आप रेसिंग और एडवेंचर पसंद करते हैं तो यहां गो-कार्टिंग और अन्य रेसिंग का अनुभव ले सकते हैं.

सिटी पार्क- अगर आप नेचर के बीच जाना चाहते हैं तो यह एक सुंदर और शांत पार्क है. यहीं की हरी-भरी लॉन, फव्वारे, और झील पिकनिक या टहलने के लिए एक बेहतरीन जगह आपके लिए हो सकती है.

इसे भी पढ़ें:अक्टूबर से फिर खुल रहा काजीरंगा नेशनल पार्क, जंगल सफारी और एक सींग वाले गैंडों के लिए है फेमस, ये रही पूरी जानकारी

READ THIS POST ALSO :   Pushkar Itinerary| पुष्कर में घूमने की बेस्ट जगहें| How To Reach Delhi To Pushkar | 3 day itinerary to pushkar from delhi

द ग्रैंड वेनिस मॉल- इटालियन-थीम पर आधारित यह मॉल गोंडोला राइड्स, वेनिस की वास्तुकला, शॉपिंग आउटलेट्स, खाने-पीने के ऑप्‍शन और इंटरटेनमेंट के लिए जाना जाता है.

सूरजपुर बर्ड सैंक्चुअरी- अगर आप नेचर लवर हैं और बर्ड वॉचिंग की हॉबी रखते हैं तो यह बर्ड सैंक्चुअरी आपके लिए एक स्वर्ग की तरह है. यहां कई प्रवासी और स्थानीय पक्षियों को आप अपनी आंखों से देख सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं.

स्टेलर चिल्ड्रन म्यूजियम-अगर आप अपने बच्चों के लिए एक शानदार जगह ढूंढ रहे हैं जहां साइंस से जुड़ी एक्टिविटीज हों और मनोरंजन भी हो, तो आप स्‍टेलर चिल्ड्रन म्यूजियम जाएं. यहां वे साइंस, आर्ट, प्रौद्योगिकी से जुड़ी कई इंटरएक्टिव एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं.

इनके अलावा आप गोल्‍फ कोर्स, ओमेक्‍स कनॉट प्‍लेस भी अच्‍छा विकल्‍प है.

Tags: Domestic Travel, Greater noida news, Lifestyle, Travel



Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks