घूमने जाएँ तो इन प्रसिद्ध जायकों का स्वाद चखना ना भूलें

हम आपको ऐसे ही कुछ प्रसिद्ध जायकों के बारे में बता रहे हैं, जिनका स्वाद आपको वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर जरूर ही चखना चाहिएI

World Tourism Day Special: क्या आपको घूमना-फिरना अच्छा लगता है? आप हमेशा किसी नई जगह पर जाना पसंद करते हैं? आपको जब भी मौका मिलता है तो आप कहीं घूमने का प्लान बना लेते हैं? अगर ऐसा है तो आपको घूमने-फिरने के साथ ही वहां के प्रसिद्ध जायकों का स्वाद भी जरूर चखना चाहिएI भारत में ऐसे कई प्रसिद्ध शहर हैं, जहाँ का खाना केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हैI हम आपको ऐसे ही कुछ प्रसिद्ध जायकों के बारे में बता रहे हैं, जिनका स्वाद आपको वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर जरूर ही चखना चाहिएI आपको बता दें कि हर साल 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे यानी विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता हैI

Also read: कम बजट में विदेश यात्रा के लिए बेस्‍ट हैं ये  डेस्टिनेशन,यादगार बन जाएगी ट्रिप

World Tourism Day Special
Hyderabadi Biryani

हैदराबाद शहर को अपनी समृद्ध विरासत और इतिहास के लिए जाना जाता है, लेकिन यहाँ की बिरयानी विश्व प्रसिद्ध हैI हैदराबादी बिरयानी हर खाने के शौकीन व्यक्ति के लिए एक पसंदीदा खाना हैI वैसे तो आपको हैदराबाद आने पर हर जगह अच्छी बिरयानी खाने के लिए मिल जाएगी, लेकिन यहाँ के प्रसिद्ध पैराडाइज़ रेस्तरां और बावर्ची रेस्टोरेंट की बिरयानी बहुत ही ज्यादा फेमस हैI बिरयानी के अलावा हैदराबाद में आपको खाने-पीने के लिए स्वादिष्ट कबाब, हलीम और डबल का मीठा मिलेगाI 

READ THIS POST ALSO :   दिलकश और बेजोड़ नजारों से भरपूर है उत्तराखंड का कनातल: Kanatal Uttarakhand
Mirchi Vada
Alwar’s Mirchi Vada

राजस्थान के खाने की बात ही अलग होती हैI यहाँ के खाने में एक पारंपरिक स्वाद होता हैI राजस्थान के अलवर का मिर्च वड़ा काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैI यहाँ का मिर्च वड़ा एक स्नैक्स की वैराइटी है, जिसे यहाँ के लोग बड़े चाव से खाते हैंI इसमें बड़ी-बड़ी हरी मिर्च के अंदर आलू की भरावन होती है, जिसे डीप फ्राई किया जाता है और हरी चटनी के साथ परोसा जाता हैI सुबह से लेकर शाम तक किसी भी समय आप इसे चाय के साथ एन्जॉय कर सकते हैंI तो जब भी आप अलवर घूमने आएं तो यहाँ का प्रसिद्ध मिर्च वड़ा ज़रूर ट्राई करेंI

Galouti Kabab of Lucknow
Galouti Kabab of Lucknow

लखनऊ का गलौटी कबाब काफी ज्यादा मशहूर हैI यह खुशबूदार मसालों में तैयार किए जाते हैं, जिसकी खुशबू दूर से ही पता चलती हैI यह कबाब काफी मुलायम होती है और मुंह में डालते साथ ही घुल जाती हैI लखनऊ घूमने आने पर आप यहाँ के कबाब का स्वाद जरूर चखें, वरना आप पछताएँगेI 

Litti-Chokha of Bihar
Litti-Chokha of Bihar

बिहार में लिट्टी-चोखा के साथ ही मेहमाननवाजी की जाती हैI लिट्टी, गेंहू के आटे से तैयार किया जाता है, जिसके अन्दर खास तरीके से तैयार चने का सत्तू भरा जाता हैI इसके साथ खाने के लिए उबले आलू, बैंगन और टमाटर को आग में भुनकर मैश करके इसका चोखा तैयार किया जाता है, जिसमें प्याज, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, हरा धनिया और सरसों का तेल मिलाया जाता हैI इस चोखे के साथ लिट्टी का स्वाद जबरदस्त लगता हैI

Rasgulla of Kolkata
Rasgulla of Kolkata

कोलकाता का नाम रसगुल्ला के नाम से ही जाना जाता हैI यहाँ के जैसे टेस्टी और सॉफ्ट रसगुल्ला आपको कहीं भी खाने के लिए नहीं मिलेगाI कोलकाता में मौचक, हिंदुस्तान स्वीट्स, नलिन चंद्र दास एंड संस, चित्तरंजन मिष्ठान भंडार और गुप्ता ब्रदर्स कुछ ऐसे प्रसिद्ध दुकानें हैं, जहाँ पर सबसे अच्छा रसगुल्ला मिलता हैI

READ THIS POST ALSO :   गोवा को टक्कर देता है यूपी का एकमात्र बीच, सुंदर नजारे देख होगा विदेश जैसा एहसास, देखें PHOTOS – News18 हिंदी


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks