चंदौली राष्ट्रीय उद्यान की ख़ास बात

यह मनुष्यों के मनोरंजन के साथ-साथ कई जानवरों और पक्षियों को भी आश्रय प्रदान करता है। इस जगह पर दुर्लभ कहे जाने वाला बंगाल टाइगर भी शामिल है।

Chandauli Rashtriya Udyan: चंदौली राष्ट्रीय उद्यान हमारे देश के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है। यह महाराष्ट्र के हरे-भरे सह्याद्री पर्वतमाला के बीच में स्थित होने के नाते मुंबई के लोगों के लिए एक वीकेंड गेटवे का भी काम करत है। जिसकी वजह से इस जगह पर हमेशा सैलानियों की आवाजाही रहती है। यह राष्ट्रीय उद्यान प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यह मनुष्यों के मनोरंजन के साथ-साथ कई जानवरों और पक्षियों को भी आश्रय प्रदान करता है। इस जगह पर दुर्लभ कहे जाने वाला बंगाल टाइगर भी शामिल है। इस जगह पर आकर आप बर्ड वॉचिंग, जीप सफारी, नौका विहार, ट्रैकिंग और हाइकिंग का भरपूर मज़ा ले सकते हैं। इस उद्यान को प्रकृति के अद्वितीय दृश्यों से यात्रियों को नवाज़ा गया है। साहसिक पर्यटन में रूचि रखने वाले सैलानियों को चंदोली पार्क अवश्य जाना चाहिए! चंदोली राष्ट्रीय उद्यान में करने योग्य गतिविधियाँ –

Also read : Tourism: वाराणसी के इन खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में जानें

Chandauli Rashtriya Udyan
Enjoy a thrilling jeep safari

चंदौली पार्क में आकर आप जैवविविधता को देखने के साथ जीप सफ़ारी का भी भरपूर मज़ा ले सकते हैं। इस दौरान प्रकृति का ख़ूबसूरत नज़ारा लेने के साथ धूल भरे रास्तों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। हरी-भरी हरियाली के बीच एक बहुत ही ख़ूबसूरत और रोमांचक अनुभव पर ले जाएगा! इस दौरान आपको कई ऐसे जानवरों को देख सकते हैं जिनको बाहर देखना दुर्लभ है। इस जगह पर जानवरों को अपने प्राकृतिक आवास में स्वतंत्र रूप से घूमते हुए देखने का रोमांच बेमिसाल है। इस दौरान आपके साथ एक गाइड भी होता है जो आपको रास्ते में आने वाली जगहों और तरह तरह के जानवरों के बारे में सैलानियों को अवगत कराता है। 

READ THIS POST ALSO :   Dharamshala in Kamakhya Guwahati - कामाख्या गुवाहाटी में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी और सस्ती धर्मशाला
 types of birds
Spot different types of birds

चंदौली राष्ट्रीय उद्यान को अपने यहां पायी जाने वाली आबादी के लिए भी जाना जाता है। यह अपने यहाँ आने वाली सैलानियों को सुंदर पक्षियों को देखने का भी मौक़ा देता है। यही वजह है कि इस जगह पर देश भर से सैलानी आते हैं। इस जगह पर पूरे साल पक्षी प्रेमियों की आवाजाही रहती है। इस जगह पर जाकर आप फोटोग्राफी और विडीओग्राफी भी कर सकते हैं। तरह तरह के पक्षियों की चहचहाहट को भी सुन सकते हैं। इस जगह पर आकर आप इन पक्षियों के साथ अन्य जीव जंतुओं को भी देख सकते हैं। 

Tulasi Lake
Go boating in Tulasi Lake

चंदौली राष्ट्रीय उद्यान में आप बाघ और असंख्य पक्षियों को देखने के अलावा आप नौका विहार का भी भरपूर मज़ा ले सकते हैं। इस जगह पर आकर आप पिकनिक मानने के साथ-साथ प्राकृतिक वातावरण का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं। जिसकी वजह से इस जगह पर देश भर से आए सैलानियों की भीड़ रहती है। 

Chandoli National Park
Chandoli National Park

चंदोली पार्क में तो पूरे साल घुमा जा सकता है लेकिन सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक का होता है। इस दौरान आपको ख़ूबसूरत मौसम के साथ तरह-तरह के वन्यजीवों को भी देखने का भी अवसर मिलेगा। आप इस जगह की ख़ूबसूरती के साथ पर्यावरण को भी एंजोय कर सकते हैं। इस जगह पर आकर ऐसा लगेगा कि किसी जन्नत में आ गए हैं। 


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks