पीलीभीत: पर्यटकों के बीच अभी तक पीलीभीत का चूका बीच सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र माना जाता था. चूका बीच पर्यटकों की पहली पसंद इसलिए भी बना हुआ है क्योंकि सैलानी वहां पर घूमने के साथ ही साथ रात में ठहर सकते हैं. लेकिन अब चूका ही नहीं पर्यटक पीलीभीत के एक अन्य स्पॉट पर भी जंगल के बीचो बीच ठहरने का लुत्फ़ उठा सकते हैं. वहीं इस स्पॉट पर घूमने के लिए पर्यटक अपनी निजी गाड़ी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
9 नवंबर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र शुरू होने वाला है. बीते कुछ सालों में बढ़ती पर्यटकों की संख्या ने पिछले सभी रिकॉर्डतोड़ दिए हैं. पीलीभीत आने वाले सैलानी कई महीने पहले ही एडवांस में बुकिंग रखते हैं. चूका बीच की बात की जाए तो यह कई महीनों तक एडवांस में ही बुक रहता है. कई बार यहां ठहरने की इच्छा रखने वाले सैलानियों को निराश होकर ही लौटना पड़ता है. लेकिन अब जंगल के बीच कैंपिंग का आनंद लेने के इच्छुक सैलानियों के लिए एक राहत भरी ख़बर है. पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की सैर पर आने वाले सैलानी टाइगर रिज़र्व की बाराही रेंज में स्थित सप्त सरोवर में भी ठहर सकेंगे.
PTR की बराही रेंज में है सप्त सरोवर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल को 5 रेंज में बांटा गया है. इन 5 रेंज में पर्यटन के लिहाज से महोफ और बाराही रेंज सबसे प्रमुख हैं. इन दोनों रेंज में ही शारदा सागर डैम, चूका बीच और सप्त सरोवर जैसे तमाम पर्यटन स्थल स्थित हैं. वन्यजीवों का दीदार कराने के लिए भी इन दोनों रेंजों में ही सफारी रूट निर्धारित है. टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से इन दोनों रेंजों में पर्यटन स्थलों को विकसित किया गया है. अगर सप्त सरोवर की बात करें तो यह PTR के सफारी रूट पर स्थित सबसे खूबसूरत स्पॉट में से एक है.
गांव की समिति करती है संचालन
सप्त सरोवर का निर्माण ब्रिटिश काल में किया गया था. पर्यटकों में इसकी दीवानगी को देखते सप्त सरोवर को विकसित और संरक्षित करने की कवायद शुरू की गई थी. बीते वर्ष यहां हट्स का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जो कि अब पूरा हो चुका है. वन विभाग की ओर से इन हट्स को रोजगार की दृष्टि से गांव की समिति को सौंप दिया गया है. पर्यटक यहां पहुंचने के लिए बाईफर्केशन प्वाइंट से शारदा सागर डैम मार्ग पर खारजा नहर के पुल पर स्थित एंट्री गेट से अपने निजी वाहन से ही प्रवेश कर सकते हैं. इस टूरिस्ट स्पॉट की सैर के लिए सैलानियों को महज 10 रुपए का शुल्क अदा करना होगा.
ऐसे करें बुकिंग
पीलीभीत टाइगर रिजर्व स्थित सप्त सरोवर में सैलानियों के ठहरने के लिए 4 हट्स बनाई गई हैं. इन हट्स की बुकिंग प्रक्रिया ऑफलाइन है. 2 कॉटेज का शुल्क 1800/- रुपए प्रति दो व्यक्ति तो वहीं अन्य 2 का 2200/- रुपए निर्धारित किया गया है.
Tags: Life18, Local18, Pilibhit news, Travel 18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 19:14 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.