पीलीभीत : क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां सर पर हैं. इस बीच सबसे बड़ा सिरदर्द है छुट्टियों पर कहां जाना है इसकी प्लानिंग करना. अगर आप भी अपने परिवार के साथ क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए शॉर्ट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यूपी का पीलीभीत आपके लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन साबित होगा. यहां आपको तराई के भारी भरकम बाघों का दीदार तो होगा ही, साथ ही आपको प्रकृति के अद्भुत नज़ारे देखने को मिलेंगे. वहीं पीलीभीत की सैर आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगी.

उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला हिमालय की शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी और शारदा और देवहा की तराई में बसा एक खूबसूरत शहर है. इस जिले का अधिकांश हिस्सा वन और कृषि भूमि है. ऐसे में प्राकृतिक नजारे और आबोहवा के लिहाज से काफी अच्छा है. यही कारण है कि पीलीभीत के जंगल हमेशा से ही एक से बढ़कर एक दुर्लभ वन्यजीवों के वास स्थल रहे हैं. ऐसे में वन्यजीवों के दीदार और प्रकृति के नजारों के लिहाज से पीलीभीत टाइगर रिजर्व काफी मुफीद है.

शॉर्ट ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्टीनेशन
अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर कम बजट में शॉर्ट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो पीलीभीत आपके लिए अच्छी डेस्टीनेशन साबित होगा. अगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या के आंकड़ों की बात करें तो एनटीसीए की नवीनतम गणना के अनुसार पीलीभीत में 71 से अधिक बाघ हैं वहीं जानकारों की मानें तो असल में यह आंकड़ा 100 के भी पार है. यही कारण है कि पीलीभीत आने वाले सैलानियों को केवल बाघ के पंजों के निशान और उनकी कहानियां सुनकर निराश नहीं होना पड़ता. पीटीआर में साइटिंग का आलम यह है कि एक ही सफारी के दौरान सैलानियों के एक से भी अधिक बाघों के दीदार हो जाते हैं.

READ THIS POST ALSO :   Sikkim Tourist Places : स्विटजरलैंड और Maldives से भी खूबसूरत हैं सिक्कम की ये 6 जगहे,अगली रोमॅंटिक छुट्टियां यही पर बिताए

इतना करना होगा खर्च
अगर पीलीभीत में ठहरने के स्थानों की बात करें तो यहां डॉर्मेट्री से लेकर लक्ज़री रिज़ॉर्ट तक मौजूद हैं. वहीं अगर ठहरने में आने वाले खर्च की बात करें तो यह रेंज 500 रुपए से लेकर कई हजार तक जाती है. वहीं अगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर में आने वाले खर्च की बात करें तो यह प्रति व्यक्ति लगभग 1000 रुपए है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 20:48 IST

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks