Sissu valley tourism places: अगर आप धरती पर स्वर्ग का अनुभव करना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) की खूबसूरत सिसु वैली (Sissu valley) आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां की हरी-भरी वादियां, बर्फ से ढके पहाड़, शांत बहती झीलें, यहां की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं. अगर आप नेचर लवर हैं और इन दिनों हिमाचल की यात्रा का प्‍लान कर रहे हैं तो इस प्‍लेस पर एक बार जरूर पहुंचें. यकीन मानिए, यह जगह इतनी मनमोहक है कि इसे देखे बिना हिमाचल यात्रा अधूरी मानी जाती है. तो आइए जानते हैं कि सिसु वैली कैसे पहुंचें और जन्नत से इस जगह पर किन-किन चीजों का आनंद उठाएं.

सिसु वैली में प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स (Sissu himachal pradesh tourist Spots)

सिसु गांव: यह एक छोटा सा गांव है जो बर्फ से ढके पहाड़ों और हरी-भरी वादियों के बीच मौजूद है. यहां की शांति और सुंदरता सपनों सी खूबसूरत लगती है.

सिसु जलप्रपात: यहां एक जलप्रपात है जो इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है. यहां की आबोहवा आपको अंदर तर फ्रेश कर देगी और आप तरोताजा हो जाएंगे.

शांत और सुंदर झीलें: सिसु वैली के आसपास कई झीलें हैं जो यहां पर्यटकों के लिए अद्भुत है. जैसे कि सिसु झील की प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद आप कहीं और नहीं उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें: कपल्स के लिए परफेक्ट हैं उत्तराखंड की ये 5 रोमांटिक डेस्टिनेशंस, जरूर जाएं घूमने

मनाली से सिसु तक का मार्ग: इस रास्‍ते पर यात्रा करते समय आप हिमाचल की सुंदरता को काफी करीब से अनुभव कर पाएंगे. इसके रास्‍ते में आप कई छोटे-छोटे गांवों और अद्भुत जगहों से गुजर सकते हैं. इसके अलावा, सिसु वैली के आसपास कई ट्रैकिंग और हाइकिंग ट्रेल्स हैं, जो एडवेंचर लवर्स को काफी पसंद आती है.

READ THIS POST ALSO :   बेंगलुरू के मल्लेश्वरम में जरूर करें ये चीजें | things to do in bengaluru malleswaram

दिल्‍ली से यहां कैसे पहुंचें- सबसे पहले आपको दिल्‍ली से मनाली आना होगा. यहां तक आप ट्रेन, बस या ड्राइव कर भी पहुंच सकते हैं. यहां तक आने में आपको 10 से 12 घंटे लग सकते हैं. मनाली से आपको टैक्‍सी या बस लेनी होगी, जो 5 से 6 घंटे में आपको सिसु वैली तक लेकर जाएगी.

Tags: Best tourist spot, Domestic Travel, Himachal pradesh, Lifestyle, Travel



Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks