नेचर लवर्स की फेवरेट है गुजरात की ये जगह, उमड़ रही पर्यटकों की भीड़

आपको भी यदि प्रकृति से प्यार है तो आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए।

Dang Tourism: हमारा देश विविधताओं का देश है। इस जगह पर तरह तरह के पर्यटक स्थल और आकर्षण मौजूद हैं। इसी तरह से गुजरात में एक जगह है डांग जिसे गुजरात के चेरापूंजी के तौर पर जाना जाता है। इसी के अंदर है वनराजी सोल कला मानसून के मौसम में जिसे देखने के लिए देश के कोने कोने से पर्यटक आते हैं। इस जगह पर मेघ मेहर के जारी रहने से प्रकृति के एक अलग ही रूप का विकास हुआ है। जिसकी वजह से इस जगह की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है। इस दौरान इस जगह पर प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर होती है। सभी झरने सक्रिय हो जाते हैं, जिसे देखने के लिए सैलानी उमड़ पड़ते हैं। आपको भी यदि प्रकृति से प्यार है तो आपको इस जगह पर आना चाहिये।

Dang Tourism
Beauty of rivers

इस जगह पर मौजूद नदियों की अपनी ख़ूबसूरती है जो बारिश के मौसम में और भी ज़्यादा बढ़ जाती है। पहाड़ों पर मौजूद जंगल हरे भरे हो जाते हैं। जिसकी वजह से प्रकृति की सुंदरता बढ़ जाती है और इस जगह के प्रति सैलानियों का आकर्षण भी। इसलिए लोग इस जगह की तरफ़ खींचे चले आते हैं और अपनी छुट्टियों को इस जगह पर आकर एंजोय करते हैं। इस जगह पर मौजूद तरह-तरह की जैव विविधता को एंजोय करते हैं। इस जगह पर बहती नदियों और झरनों को देखकर आनंदित हो उठते हैं।

Water Horse
Water horse is famous in Dang district

डांग जिले की प्राकृतिक सुंदरता में जल घोड़ा भी शामिल है। इस जगह पर भी देश बाहर से सैलानी आते हैं और इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ जैव विविधता को भी एंजोय करते हैं। इस जगह पर भी कई झरने मौजूद हैं जो पूरे मानसून के दौरान सक्रिय रहते हैं। जिसकी वजह से इस जगह का पर आकर झरनों की दूधिया धारा को देखकर ख़ुश हो जाते हैं। इस जगह की विडीओ बनाते हैं, फोटोग्राफी करते हैं और अपनी याद बनाते हैं। इस जगह पर आपको भी आना चाहिए।

READ THIS POST ALSO :   Siddheshwar Temple Solapur: सौ साल पुराने इस मंदिर की ये है खास बात
weather
Beautiful weather and pure environment

इस जगह पर ज़्यादातर सैलानी इस जगह की ख़ूबसूरती और मौसम को एंजोय करने के लिए आते हैं। इस जगह का मौसम हमेशा ही मनभावन होता है। सैलानी इस जगह की आबोहवा देखकर ही ख़ुश हो जाते हैं। आसपास के ख़ूबसूरत और शुद्ध वातावरण में बैठकर समय बिताते हैं। इस दौरान इस जगह पर मौजूद सिंगाना का गिरमल झरना भी अपने शबाब पर होता है। इस जगह पर मौजूद घास के मैदानों को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने ज़मीन पर क़ालीन बिछा दी है। जिसकी वजह से डांग और सपुत्रा में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

डांग में घूमने के लिए पूरे साल सैलानी आते रहते हैं। लेकिन यदि आप मानसून के दौरान आते हैं तो आपको एक अलग तरह की अलहदा ख़ूबसूरती देखने को मिलेगी। इसलिए आपको इस जगह पर आने के लिए थोड़ा सा इंतज़ार करना चाहिए और मानसून के शुरू होते ही इस जगह पर पहुंच जाना चाहिए। कसी और महीने में आते हैं तो भी आपको निराश नहीं होना पड़ेगा। आपको इस जगह की ख़ूबसूरती पसंद आएगी और आपका मन आनंद भी नाचेगा


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks