IGI Airport News: बैंकॉक के खुमार में खोया एक युवक ने एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एक ऐसी हरकत की दी, जिसके चिपचिपे चीज निशान गलती से उसके पासपोर्ट में आ लगे. इस युवक को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके पासपोर्ट पर लगे ये गंदे निशान उसके लिए कितनी बड़ी मुसीबत खड़ा कर देंगे. एयरपोर्ट पर ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अफसर को जैसे ही इस युवक के पासपोर्ट पर चिपचिपी चीज के निशान नजर आए, उन्‍होंने इस युवक को हिरासत में लेकर एयरपोर्ट पुलिस के हवाले करने का फरमान सुना दिया.

आईजीआई एयरपोर्ट की सिक्‍योरिटी से जुड़े सीनियर अफसर के अनुसार, इस युवक के खिलाफ दी शिकायत में इमिग्रेशन अफसर ने इस युवक के बदनियत इरादों का जिक्र भी कर डाला. इमिग्रेशन अफसर की शिकायत के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस युवक के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 318(4)/336(3)/340(2) और पासपोर्ट एक्‍ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में 23 वर्षीय इस युवक की पहचान पंजाब के अमृतसर शहर में रहने वाले कंवलजीत सिंह के तौर पर हुई.

क्‍या है पासपोर्ट में चिपचिपी चीज का असल माजरा
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, यह मामला 21 नवंबर का है. पंजाब के अमृतसर शहर में रहने वाला कंवलजीत सिंह बैंकॉक जाने के इरादे से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में पहुंचा था. उसे स्‍पाइस जेट की फ्लाइट SG-087 से बैंकॉक के लिए रवाना होना था. ट्रैवल डॉक्‍यूमेंट की स्‍क्रुटनी के दौरान ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अफसर ने पाया कि पासपोर्ट के पेज नंबर 11 पर ग्‍लू मार्क लगे हुए हैं. ग्‍लू मार्क के बाबत पूछने पर कंवलजीत का चेहरा फक्‍क पड़ गया और वह एक भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.

READ THIS POST ALSO :   Lucknow To Ayodhya Distance: लखनऊ से अयोध्या जाने का सबसे सस्ता तरीका

कंवलजीत की बदनियत के सबूत थे चिपचिपे निशान
उन्‍होंने बताया कि पासपोर्ट पर मौजूद चिपचिपे निशानों को देखने के बाद यह स्‍पष्‍ट था कि पासपोर्ट से पेज नंबर 11 पर लगे किसी वीजा स्‍टीकर को बदनियत के साथ निकाला गया है. आशंका इस बात की थी कि पासपोर्ट के इस पेज पर किसी देश का फर्जी स्‍टीकर लगा हुआ था. यात्रा के दौरान, फर्जी वीजा पर कहीं ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की नजर न पड़ जाए, इस डर से पासपोर्ट से वीजा स्‍टीकर को निकाल दिया गया. वहीं इसमामले की पूरी जांच के लिए एसएचओ सुशील गोयल के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में महिला सब इंस्‍पेक्‍टर प्रतिमा के साथ कांस्‍टेबल प्रदीप भी शामिल थे. पूछताछ के दौरान, कंवलजीत ने कई चौंकाने वाले तथ्‍यों का खुलासा किया है.

FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 10:03 IST

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks