पाली. राजस्थान में भी बारिश का दौर चल रहा है. पाली और जोधपुर में बारिश रूकने नाम नहीं ले रही. आने वाले 24 घंटे में अति वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. तेज बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड और बिलाडा-पीपाड रोड के बीच पानी भरने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि बारिश ने कई ट्रेनों का रास्ता रोक दिया है. लिंक रैक की अनुउपलब्धता के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेल सेवाएं रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है.

यात्रियों को टिकट का रिफंड
जो गाड़ियां कैंसिल की गयी हैं या फिर जिन गाड़ियों को आंशिक कैंसिल किया गया है उनके यात्रियों को टिकट का पैसा वापिस किया जा रहा है. रेल प्रशासन ने काउंटर पर इसकी सुविधा दी है.

यात्रियों से अपील
यात्रियों से यह भी अपील की जा रही है कि वह यात्रा करने से पहले रेलवे के जितने भी सोशल मीडिया हैंडल हैं उनसे जरूरी जानकारी ले लें. यानि यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले ट्रेन के बारे में अपडेट ले लें. कहीं उनकी गाड़ी कैंसल तो नहीं हो गई ताकि असुविधा से बच सकें. इंजीनियर्स की जो टीम है वह सेफ्टी के लिहाज से साइट्स का मुआयना कर रही है. जैसे ही जल स्तर कम होगा ट्रेनें फिर से पहले की तरह चलने लगेंगी

ये ट्रेन कैंसिल
गाड़ी संख्या 04879, बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को रद्द रही.
गाड़ी संख्या 04880, मुनाबाव- बाड़मेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04881, बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04882, मुनाबाव- बाड़मेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04844, बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी.

READ THIS POST ALSO :   तेलंगाना में मौजूद है ये 4 खूबसूरत वॉटरफॉल, एक बार आप भी जाएं जरूर | famous waterfalls in telangana

इन ट्रेनों का रूट बदला
गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा दिनांक 04.08.24 को जम्मूतवी से रवाना हुई. ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी -भीलडी-पाटन-अहमदाबाद होकर चलेगी.
गाड़ी संख्या 16312, कोचुवेली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 04.08.24 को काचुवेली से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं-अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर चलेगी.

Tags: Latest railway news, Local18, Pali news



Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks