Indian Airlines Flight IC-439 Hijack: इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-439 दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए रवाना हुई थी. यह फ्लाइट चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचती, इससे पहले उसे हाईजैक कर लिया गया. हाईजैकर के डर से फ्लाइट को लाहौर ले जाया गया, लेकिन पाकिस्तान ने लैंडिंग की इजाजत देने से इंकार कर दिया. आखिर में, फ्लाइट को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. इसके बाद, हाईजैकर ने पैसेंजर की रिहाई के बदले जो शर्तें रखीं, उसे सुनकर भारतीय अफसर तो छोडि़ए, पाकिस्तान भी सन्न रह गया.
दरअसल, इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-439 की हाईजैकिंग का यह मामला 27 मार्च 1993 का है. दिल्ली से चेन्नई के लिए रवाना होने वाली IC-439 में सवार पैसेंजर्स में एक पैसेंजर हरि सिंह भी था. टेकऑफ करने के बाद प्लेन ने करीब एक घंटे का सफर ही पूरा किया था, तभी हरि सिंह ने अपने बैग से कुछ निकाला और प्लेन हाईजैक-प्लेन हाईजैक चिल्लाने लगा. चूंकि उन दिनों प्लेन हाईजैक की घटनाएं बेहद आम हो चुकी थी, इस बात को मानने में पैसेंजर्स को ज्यादा देर नहीं लगी. अब तक पैसेंजर खौफ के चलते अपनी सीट में दुबक चुके थे.
यह भी पढ़ें: ₹100000 में हुई थी किस्मत की डील, बैंकॉक में खेला जाना था पूरा खेल, लेकिन गोंद के कतरों ने बदल दिया पूरा पांसा… आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गोंद के कतरों की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी आईजीआई एयरपोर्ट से हुई है, जबकि दूसरी गिरफ्तारी अमृतसर से की गई है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
सीधे कॉकपिट में घुस हाईजैकर, और फिर…
पैसेंजर को काबू करने के बाद हरि सिंह सीधे कॉकपिट में घुस गया. उसने कैप्टन को धमकाते हुए कहा कि उसकी बात मानने से इंकार किया तो हवा में ही प्लेन को विस्फोटक से उड़ा देगा. इसके बाद, हरि सिंह ने प्लेन को लाहौर ले जाने के लिए कहा. अब तक प्लेन का कैप्टन समीपवर्ती एयर ट्रैफिक कंट्रोल को फ्लाइट हाईजैक होने का संकेत भेज चुका था. वहीं, फ्लाइट हाईजैक होने की खबर के साथ पूरा तंत्र सक्रिय हो चुका था. उधर, हाईजैकर हरि सिंह के इच्छा के अनुसार प्लेन को पाकिस्तान के लाहौर के लिए मोड़ दिया गया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लिए टेकऑफ हुई थी फ्लाइट, बीच रास्ते हाईजैक कर लाया गया लखनऊ, हाईजैकर्स की डिमांड- राम मंदिर… लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचती, इससे पहले उसके हाईजैक की खबर ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया. वहीं, राम मंदिर से जुड़ी हाईजैकर की मांग जानने के लिए सिक्योरिटी एजेंसीज के हाथ पैर फूल गए. क्या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
हाईजैकर की डिमांड से टेंशन में आया पाकिस्तान
हाईजैकर के कहने पर पायलट ने लाहौर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लैंडिंग की इजाजत मांगी. वहीं, पायलट की इस रिक्वेस्ट के चलते पाकिस्तान टेंशन में आ गया. उसे लगा कि इस हाईजैकिंग के लिए भी पूरी दुनिया उसपर ही उंगली उठाएगी. दुनिया के डर से पाकिस्तान ने इस प्लेन को लाहौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की इजाजत देने से इंकार कर दिया. लंबे इंतजार के बाद भी जब लाहौर में लैंड करने की इजाजत नहीं मिली तो अमृतसर एयरपोर्ट में प्लेन की लैंडिंग कराई गई. इसके बाद, हाईजैकर और ऑफिसर्स के बीच समझौते पर बातचीत शुरू हुई.
यह भी पढ़ें: महज 19 साल की उम्र में अमीरी ऐसी, मिनटों में उड़ा देते थे लाखों रुपए, रईसी का राज जान पुलिस भी हुई भौचक्की… दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किए गए चार युवकों की रईसी का राज पता चलने के बाद पुलिस भी भौचक्की रह गई. इनके कब्जे से करीब 17 लाख रुपए के नोट बरामद किए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.
हाईजैकर की डिमांड से सन्न हुआ पाकिस्तान
निगोशिएशन के दौरान, हाईजैकर ने कहा कि देश के अलग-अलग शहरों में चल रहे हिंदू-मुस्लिम दंगों की वजह से उसने प्लेन को हाईजैक किया है. उसने अपनी डिमांड रखते हुए कहा कि पाकिस्तान में नकेवल पॉलिटिकल असाइलम मिले, बल्कि उसे पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत की इजाजत दी जाए. हाईजैकर की डिमांड से सन्न पाकिस्तान ने दोनों मांग मानने से इंकार कर दिया. हालांकि इसके बाद अमृतसर एयरपोर्ट पर उसे भारतीय मीडिया से बातचीत की इजाजत दे दी गई. जांच में पता चला कि हाईजैकर हरि सिंह हरियाणा का एक ट्रक ड्राइवर है और उसके पास मौजूद विस्फोटक एक खराब हेयर ड्रायर था.
Tags: Air india, Airport Diaries, Airport Security, Crime News, Delhi airport, Delhi news, Haryana news, IGI airport
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 14:58 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.