निर्मल कुमार राजपूत /मथुरा: अगर आप वीकेंड पर वृंदावन घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम बताएंगे कि वीकेंड पर किन मंदिरों के दर्शन करने आपको करने चाहिए. वीकेंड के दिनों में आपको कहां-कहां जाना चाहिए और किस तरह से आपके दर्शन का लाभ मिलेगा. हम आपको मंदिरों की टाइम टेबल भी साझा करेंगे.
बांके बिहारी मंदिर की डिटेल्स
सबसे पहले हम आपको बांके बिहारी मंदिर के टाइम टेबल के बारे में जानकारी दे रहे हैं. मंदिर के खुलने से लेकर मंदिर बंद होने तक का और फोन मंदिर में होने वाली आरतियों के बारे में हम आपको बता रहे हैं. आप प्रतिदिन होने वाली आरती और भगवान के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर सुबह 8:45 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक खुला होता है. इस मंदिर में रात को भी आरती होती है. आरती का समय 8.25 बजे होता है.
वृन्दावन के मंदिर की जानकारी
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों की आरती का लगभग यही समय निश्चित किया गया है. प्रेम मंदिर, राधा बल्लभ, राधा रमण, इस्कॉन मंदिर, निधिवन में जाकर आप भगवान की लीलाओं के दर्शन का आनंद ले सकते हैं. भगवान के सभी इन मंदिरों में आपको अलग-अलग झांकियां के दर्शन अलग-अलग लीलाओं के दर्शन आपको होंगे. यह सभी मंदिर 5 किलोमीटर के दायरे में है और यहां से आप सड़क मार्ग से ई रिक्शा के माध्यम से मंदिरों के दर्शन का लुफ्त उठा सकते हैं.
वृन्दावन में कहां ठहरे
वृन्दावन में अगर आप रुकने का प्लान बना रहे हैं, तो कई सारी धर्मशाला यहां बनी हैं. कुछ धर्मशाला में तो रहने और खाने का एक भी रुपया नहीं लिया जाता है. वहीं, अगर आप चाहें को श्रद्धा से जितनी दान करना चाहें, कर सकते हैं. यहां की कई सारी जगह पर भंडारे होते रहते हैं, जहां पर आप बिना किसी खर्च के खा सकते हैं. वृन्दावन में भीड़ बहुत होती है. ऐसे में आप छोटे बच्चों के साथ जा रहे हैं, तो जरूरत का हर सामान ले जाएं.
Tags: Local18, Vrindavan
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 15:59 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.