नई दिल्‍ली. माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर है. कटड़ा स्‍टेशन उतरते ही माता के दर्शन हो जाएंगे. आपको ऐसा अहसास होगा कि मंदिर आ गए हैं. भारतीय रेलवे इस स्‍टेशन को यहां के धार्मिक महत्‍व के अनुसार रिडेवलप कर रहा है, जिससे स्‍टेशन में कदम रखते हुए आप भक्तिमय वातावरण में पहुंच जाएं. इतना ही नहीं, स्‍टेशन के आसपास के एरिया को भी डेवलप किया जा रहा है, इसे इंटर मॉडल स्‍टेशन बनाया जा रहा है. इसका टेंडर निकाल दिया गया है.

उत्‍तर रेलवे अमृत भारत स्‍टेशन के तहत जोन के 16 प्रमुख स्‍टेशनों को रिडेवलप कर रहा है. साल 2024-25 के लिए 1538 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जिससे निर्माण कार्य समय से पूरा कर समाप्‍त किया जा सके. उत्‍तर रेलवे के अनुसार मुख्य स्टेशन भवन का डिजाइन संस्कृति और धार्मिक महत्‍व को ध्यान में रखकर किया जाएगा. यानी इस स्‍टेशन को मंदिर की तरह डिजाइन किया जाएगा.

शादी के लिए ट्रेन का पूरा कोच बुक करना सस्‍ता है या 72 सीटें, फर्क जानकर उड़ जाएंगे होश

इसके साथ ही फूड कोर्ट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए भी स्थान निर्धारित किया जाएगा. जिससे यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु को खानपान से लेकर शॉपिंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. उत्‍तर रेलवे द्वारा रिडेवलप किए जा रहे कुल 104 स्टेशनों की मास्टर प्लान को मंजूरी मिल चुकी है.

इंटर मॉडल स्‍टेशन निर्माण भी साथ-साथ

इस स्‍टेशन के रिडेवलपमेंट के साथ इंटर मॉडल स्‍टेशन निर्माण भी किया जाएगा. यह काम नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड कर रही है. दो फेज में होगा. पहले फेज में करीब 16 एकड़ पर सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसमें पब्लिक जोन, बस पोर्ट, हेलपैड, शॉप, यात्री कंम्‍प्‍लेक्‍स, यात्री रिजर्वेशन काउंटर, मल्‍टीलेबल कार पार्किंग, टैक्‍सी स्‍टैंड, कमर्शियल कांप्‍लेक्‍स और फोर स्‍टार होटल बनाया जाएगा. दिल्‍ली-अमृतसर-कटरा एक्‍सप्रेसवे का इंडिंग प्‍वाइंट यहीं पर होगा.

READ THIS POST ALSO :   Heart Attack:, क्या वाकई हार्ट अटैक में महिलाओं को सीने की जगह कंधे में होता है दर्द? जरूर जान लें जवाब

कमर्शियल डेवलपमेंट दूसरे फेज में

दूसरे फेज में 11 एकड़ में कमर्शियल डेवलपमेंट किया जाएगा. एफओबी, वेटिंग रूम, कांकार्स, जनसुविधाएं विकसित की जाएंगी. इस कदम से यहां पर आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, साथ ही कटरा और आसपास के लोगों का सामाजिक और आर्थिक स्‍तर में सुधार होगा.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Mata Vaishno Devi

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks