नर्मदापुरम. मानसून सीजन में हरियाली, पहाड़, झरनों का नजारा देखना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश का ये डेस्टीनेशन आपके लिए सबसे सुरक्षित और मुफीद है. मध्य प्रदेश के फेमस हिल स्टेशन पचमढ़ी की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. यहां के स्थानों के रहस्य आज भी लोगों को आकर्षित करते हैं. पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी के नाम से भी जाना जाता है. मानसून में यह हिल स्टेशन बारिश की फुहार के साथ बहुत खूबसूरत नजर आता है.
इस हिल स्टेशन को देखने के लिए दूर से दूर से लोग आते हैं. हिल स्टेशन पचमढ़ी की समुद्र तल से उंचाई लगभग 1,607 मीटर है, इसलिए मानसून में यहां के दृश्य मनमोहक और खूबसूरत होते हैं. मध्य प्रदेश के सतपुड़ा पर्वत पर बसा यह खूबसूरत शहर बहते झरने, प्राचीन तालाब और हरे-भरे जंगलों से भरा पड़ा है. यहां कई रहस्यमयी जगहें आज भी लोगों को अपने पास तक खींच लाती हैं.
पचमढ़ी आएं तो यहां जरूर जाएं
इस मानसून में अगर आप पचमढ़ी हिल स्टेशन घूमने आ रहे हैं तो कुछ जगहों के बारे में जान लीजिए.
1. पांडव गुफाएं: हिल स्टेशन पचमढ़ी के मुख्य आकर्षण में पांडव गुफाएं हैं. मान्यता है कि इन गुफाओं का निर्माण पांडवों ने करवाया था. साथ ही वनवास के दौरान पांडवों ने यहां कुछ समय गुजारा था. इस स्थान पर खूबसूरत पार्क है, जहां रंग-बिरंगे फूल देखने को मिलेंगे.
2. धूपगढ़: सतपुड़ा की सबसे ऊंची चोटी जिसकी उंचाई समुद्र तल से 1350 मीटर तक है, यहां धूपगढ़ है. यह पचमढ़ी के दूसरे आकर्षण स्थल में से एक है. इसे सनसेट पॉइंट के नाम से जाना जाता है. धूपगढ़ की खासियत है कि यहां पर प्रकृति के सभी रंग जिसमें जल, जंगल, जमीन के साथ बादलों के मिलन का नजारा देखने को मिलता है. इस स्थान पर आप अपने हाथों से बादलों को छू सकते हैं. वहीं पर भगवान शिव की उलझी हुई जटाओं की तरह दिखने वाली गुफा है, जिसे जटाशंकर गुफा भी कहा जाता है.
3. बी फॉल्स: हिल स्टेशन पचमढ़ी में आपको झरनों के नजारे बेहद खास लगेंगे. इसमें बी फॉल्स, अप्सरा विहार, सिल्वर फॉल्स देख सकते हैं. कहा जाता है कि इस झरने को सूरज की रोशनी में देखने पर ये एक चांदी की पट्टी की तरह दिखाई देता है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. यह भी कहा जाता है कि अप्सरा विहार में स्वर्ग से अप्सरा आ कर नहाया करती हैं, इसलिए इसका नाम भी अप्सरा विहार है.
4. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व: हिल स्टेशन पचमढ़ी में घूमने के लिए प्रकृति के नजारों के अलावा आप सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, पैरामोटरिंग, एटीवी बाइक राइड, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग करने के लिए मिलेगी. साथ ही आप यहां बोटिंग भी कर सकते हैं.
यहा घूमने कब जाएं
हिल स्टेशन पचमढ़ी में घूमने के लिए वैसे तो हर मौसम ही सही है, लेकिन अच्छे समय की बात करें तो, जुलाई के आखिरी सप्ताह से लेकर सितंबर के बीच तक बहुत अच्छा समय माना जाता है. इस मौसम में यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है. हर जगह का लुत्फ आप उठा सकते हैं. इसलिए यह समय आप के लिए बहुत अच्छा होगा.
हिल स्टेशन पचमढ़ी ऐसे पहुंचें
सड़क मार्ग: अगर आप सड़क मार्ग से पचमढ़ी जा रहे हैं, तो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 225 किलोमीटर पर पचमढ़ी है. यहां सड़क मार्ग से पहुंचने के लिए भोपाल से पचमढ़ी के लिए सरकारी, निजी बसों की सेवा उपलब्ध है. साथ ही यहां की सड़कें अच्छी होने के चलते खुद की कार से भी आसानी से पहुंच सकते हैं.
ट्रेन मार्ग: हिल स्टेशन पचमढ़ी के लिए सबसे निकट रेलवे स्टेशन पिपरिया है, जिसकी दूरी लगभग 50 किलोमीटर है. पिपरिया रेलवे स्टेशन नागपुर, पुणे, कोलकाता, आगरा, दिल्ली, भोपाल से सीधे जुड़ा है. पिपरिया से आप आसानी से टैक्सी से पचमढ़ी पहुंच सकते हैं.
हवाई मार्ग: हिल स्टेशन पचमढ़ी के लिए आप अगर हवाई मार्ग का विकल्प चुनते हैं, तो पचमढ़ी के पास सबसे नजदीक हवाई अड्डा भोपाल है, जो देश के सभी बड़े शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ा है. भोपाल से आसानी से टैक्सी या बस से पचमढ़ी पहुंचा जा सकता है.
Tags: Best tourist spot, Local18, MP tourism, Tourist Destinations
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 20:13 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.