01
थलकेदार पिथौरागढ़ का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल एवं प्रसिद्ध शिव मंदिर है , जो पिथौरागढ़ से लगभग 16 किमी की दूरी पर बड़ाबे गांव में 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह धार्मिक स्थान अपने शिवलिंग के लिए सबसे प्रसिद्ध है , जो 1000 मिलियन वर्ष पुराना माना जाता है, जिस कारण इसकी गिनती प्राचीनतम मंदिरों में होती है. इस मंदिर क वर्णन स्कंद पुराण में भी देखने को मिलता है. शिखर पर मौजूद थलकेदार मंदिर से गढ़वाल, कुमाऊं और नेपाल के हिमालय का खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है, महाशिवरात्रि और सावन के महीने में यहां शिवभक्तों का मेला लगता है और लोग दूर-दूर से यहां शिव की पूजा करने आते हैं.
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.