विकाश कुमार/चित्रकूट: घूमने-फिरने की बाद हो तो लोग हमेशा तैयार रहते हैं. खासतौर पर बरसात के दिनों में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं घूमने-फिरने की कुछ बढ़िया जगहों की जानकारी. जरूरी नहीं है कि घूमने के लिए आप पहाड़ों पर ही जाएं. आप चाहें तो उत्तर प्रदेश में मौजूद प्राकृतिक जगहों की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं. आइए जानते हैं यूपी के एक फेमस वाटरफॉल ले बारे में.
चित्रकूट का वाटरफॉल है बहुत फेमस
चित्रकूट में बने वाटरफॉल में घूमना ना भूले. क्योंकि इस वाटरफॉल में आपको सुंदरता के साथ-साथ पानी से निकलने वाले धुएं का भी आनंद मिलेगा. चित्रकूट के मानिकपुर तहसील के टिकरिया में बने तुलसी वाटर फॉल की जहां की सुंदरता अपने आप पर अद्भुत है. इस वाटरफॉल में घूमने के लिए लोग लखनऊ,दिल्ली फतेहपुर,कानपुर सहित अन्य प्रदेशों से भी आते हैं.
इसे भी पढ़ेंः बना रहे हैं घूमने का प्लान? इंदौर के ये 5 टूरिस्ट स्पॉट बना देंगे आपकी छुट्टियां खूबसूरत
रोजाना आते हैं ढेर सारे लोग
हालांकि, प्रशासन के द्वारा अब इसको विकसित करने का कार्य भी बहुत तेजी से किया जा रहा है. अगर यहां रोज आने-जाने वाले पर्यटकों की बात की जाए तो रोज यहां 500 से 1000 लोग घूमने के लिए आते हैं. सबसे खास बात यह है कि यहां ऊंची पहाड़ियों से आप पानी का बहाव देख सकते हैं और उसको अपने कमरे में कैद करने के साथ-साथ सेल्फी भी ले सकते हैं. हालांकि, अभी इस वाटरफॉल में टिकट लेने की सुविधा नहीं चालू की गई है.
घूमने आए पर्यटक बोले नजारा है अद्भुत
यूपी के फतेहपुर से अपने परिवार के साथ घूमने आए सत्येंद्र ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ यहां अक्सर घूमने आते रहते हैं. यहां का नजारा बहुत ही अद्भुत है. इसलिए वह अपने परिवार को लेकर यहां आते हैं. उनका कहना है कि सभी पर्यटकों स्थल से यह नजारा उनको कुछ खास लगा. उनका कहना है कि यहां वन विभाग के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग व घूमने के लिए अन्य चीज भी बनवाई गई है, जिसमें पर्यटक अंदर घूम भी सकते हैं.
Tags: Chitrakoot News, Local18, Travel 18
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 11:31 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.