Chota Nagpur Ki Rani: हिल स्टेशन (Hill Station) सुनते ही आपको क्या याद आता है? शायद उत्तराखंड. तभी तो सर्दी हो या गर्मी,  देवभूमि में भीड़ लगी रहती है. वैसे हिल स्टेशन का मजा आप झारखंड में भी ले सकते हैं. यहां के नेतरहाट (Netarhat) में बना हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है. इसे लोग छोटानागपुर की रानी के नाम से भी जानते हैं. पूरे झारखंड में सबसे सुंदर सनसेट व्यू इसी हिल स्टेशन पर दिखता है.

नेतरहाट हिल स्टेशन की ऊंचाई
नेतरहाट हिल स्टेशन की ऊंचाई 3700 फीट ऊंची है. लोग इसे छिपा हुआ खजाना भी कहते हैं. हर मौसम यहां का नजारा शानदार होता है. चारों तरफ हरे-भरे पेड़. ठंडी हवा. भीड़ से दूरी. परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते हैं. इस लोग क्विन ऑफ झारखंड के नाम से भी जानते हैं.

कहां है छोटानागपुर की रानी
नेतरहाट को कुछ लोग छोटानागपुर की रानी के नाम से भी जानते हैं. दूर-दूर से लोग इस जगह की खूबसूरती को निहारने के लिए पहुंचते हैं. यहां से दिखने वाले शानदार नजारे के लिए इस जगह को छोटानागपुर की रानी का नाम दिया गया है.

गर्मी में भी मिलता है ठंडक का एहसास
नेतरहाट की पहाड़ियों में गर्मी के दिनों में भी ठंडी का एहसास होता है. इसलिए लोग गर्मी में भी यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं. पूरा हिल स्टेशन साफ और शुद्ध हवाओं से घिरा होता है. हर एक इंसान पर हवाओं का सैलाब आया होता है.

बेस्ट सनसेट व्यू
भारत में बहुत सी जगह हैं, जहां लोग सनसेट व्यू देखने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन नेतरहाट की बात अलग है. यहां से दिखना वाला सनसेट व्यू बहुत शानदार होता है. डूबते हुए सूरज के साथ पूरे झारखंड का सुंदर नजारा दिखता है. यहां जिस जगह से सनसेट व्यू देखा जाता है, उसे लोग मैग्नोलिया पॉइंट के नाम से जानते हैं.

READ THIS POST ALSO :   The water stream of Jaipur is called Mini Meghalaya of Jaipur. – News18 हिंदी

उठा सकते हैं बोटिंग का मजा
इसी हिल स्टेशन के पास नेतरहाट झील भी बनी है. झील के चारों तरफ आप वॉक कर सकते हैं. घूम सकते हैं. 100 रुपये की टिकट लेकर झील में बोटिंग करने का भी विकल्प मौजूद होता है.

झारखंड में घूमने की बढ़िया जगहें
पारसनाथ हिल स्टेशन, हजारीबाग, दलमा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी और ऐसी ही कई सारी जगहें झारखंड में आपके देखने के लिए मिल जाएगी. इस राज्य में झरनों की भी कई कमी नहीं है. साथ ही कई सारे नेचुर प्वाइंट भी हैं, जहां आप घूम सकते हैं.

  • कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास. हमारे गांव में-हमारे शहर में. सामाजिक कहानी, लोकल परंपराएं और मंदिरों की कहानी, किसानों की कहानी, अच्छा काम करने वालों कहानी, किसी को रोजगार देने वालों की कहानी. इन कहानियों को सामने लाना, यही है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें व्हाट्सएप करें हमारे नंबर- 08700866366 पर.

Tags: Local18, Premium Content, Travel 18



Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks