एक घुमक्कड़ घूमने के लिए समय तो निकाल लेता है, लेकिन घूमने के मामले में कामकाजी लोगों को बहुत दिक्कत होती है, क्योंकि अधिक समय नहीं मिल पाता है। इसलिए कई बार कामकाजी लोग समय की कमी के अभाव में सिर्फ घूमने का सपना ही देखते रहते हैं।

अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं और समय नहीं मिल पा रहा है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे गांधी जयंती पर सिर्फ 2 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।

गांधी जयंती पर घूमने का प्लान कैसे बनाएं? (Gandhi Jayanti Long Weekend Trip Plan)

2nd October Long Weekend

अगर आप 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर 28 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक अपनी पसंदीदा जगह घूमने का आनंद उठाना चाहते हैं, तो फिर आप आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑफिस से 30 सितंबर या 1 अक्टूबर की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइए तारीख के माध्यम से समझते हैं-

गांधी जयंती लॉन्ग (2nd October Long Weekend)

Gandhi Jayanti Long Weekend Trip Plan

गांधी जयंती में आप कुछ इस तरह घूमने का प्लान बना सकते हैं-

  • 28 सितंबर (शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
  • 29 सितंबर (रविवार-वीकेंड की छुट्टी)
  • 30 सितंबर (सोमवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
  • 1 अक्टूबर (मंगलवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
  • 2 बुधवार (गांधी जयंती-नेशनल हॉलिडे)
READ THIS POST ALSO :   best train routes india: भाई दूज पर बहन के लिए बुक करें भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे रूट्स की टिकट | beautiful train routes | book beautiful train routes ticket for sisters on bhai dooj 2024

इस तरह आप 30 सितंबर, सोमवार और 1 अक्टूबर, मंगलवार को ऑफिस से छुट्टी लेकर 1 या 2 दिन नहीं, बल्कि पूरे 5 दिनों तक घूमने का मजा उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Pind Daan: बिहार में यहां पिंडदान करने से मिलेगी मोक्ष की प्राप्ति, ऐसे बनाएं 2 दिन का बेहतरीन ट्रिप

2 अक्टूबर पर घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit in 2nd October 2024)

2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के खास मौके पर घूमने के लिए देश में ऐसी कई शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-

साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram)

Sabarmati Ashram

गांधी जयंती के मौके पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले साबरमती आश्रम का नाम ही लेते हैं। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित है।

साबरमती आश्रम के बारे में कहा जाता है कि 1917 से 1930 तक महात्मा गांधी निवास स्थल हुआ करता था। गांधी जी ने इसी आश्रम से 12 मार्च, 1930 को दांडी मार्च की शुरुआत की थी। इस मार्च को नमक सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता है। यहां आप गांधी जी से जुड़ी कई चीजों को करीब से देख सकते हैं।

शिमला (Shimla)

Shimla

अगर आप गांधी जयंती के खास मौके पर हिमालय की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको हिमाचल की राजधानी शिमला में पहुंच जाना चाहिए।

गांधी जयंती के मौके पर शिमला के गांधी चौक पर काफी रौनक देखने को मिलती है। इस खास मौके पर गांधी चौक पर कई कार्यक्रम का आयोजन भी होता है। शिमला में आप जाखू हिल्स, द रिज और कुफरी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।

READ THIS POST ALSO :   जमशेदपुर के सूरज श्रीवास्तव कम खर्चे में लोगों को दे रहे नेपाल का टूर, यहां जानें डिटेल

इसे भी पढ़ें:हिमाचल में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे गांव को एक्सप्लोर किया? खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे आप

दिल्ली (Delhi Capital of India)

गांधी जयंती के खास मौके पर दिल्ली घूमने के अच्छी जगह कोई और नहीं। जी हां, दिल्ली में आप गांधी स्मृति देखने के साथ-साथ नेशनल गांधी म्यूजियम को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दिल्ली में आप महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश की आजादी के संघर्ष को दर्शाती है ग्यारह मूर्ति, चरखा म्यूजियम और कस्तूरबा कुटीर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, नेशनल वॉर मेमोरियल, इंडिया गेट, लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं टॉम्ब और जामा मस्जिद को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अमृतसर (Amritsar)

गांधी जयंती के मौके पर अमृतसर घूमने की एक बेस्ट जगह हो सकती है। अमृतसर, पंजाब का सबसे चर्चित और देश के टॉप ऐतिहासिक जगहों से एक माना जाता है। यहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

अमृतसर में आप गोल्डन टेम्पल देखने के साथ-साथ भारत-पाकिस्तान अटारी-वाघा बॉर्डर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, जलियांवाला बाग को भी देख सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks