भोजेश्वर महादेव मंदिर की ख़ास बात
इस जगह पर अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट करते हैं। यह मंदिर देश के उन थोड़े से गिने चुने मंदिरों में से है जो अपनी अपूर्णता के लिए जाना जाता है।
Bhojeshwar Mahadev Temple: भोजपुर में स्थित भोजेश्वर महादेव मंदिर हमारे देश के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलों में आता है। जिसकी वजह से इस जगह पर देश भर से सैलानी आते हैं। वह इस जगह पर अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट करते हैं। यह मंदिर देश के उन थोड़े से गिने चुने मंदिरों में से है जो अपनी अपूर्णता के लिए जाना जाता है। यह मंदिर अधूरा बना हुआ है पर ऐसा क्यों है यह बात हममें से किसी को भी नहीं पता है। इस दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक है। इस जगह पर आपको ज़रूर जाना चाहिए। अपूर्ण होते हुए भी आपको यह मंदिर सुंदर दिखाई देगा। इस जगह पर देश भर से आए सैलानियों की भीड़ लगी रहती है।
भोजेश्वर महादेव मंदिर किसने बनवाया था?
भोजेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण के लिए कई तरह की बातें की जाती हैं। यह मंदिर एक हज़ार साल से भी कहीं ज़्यादा पुराना है। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण मध्य भारत के परमार वंशीय राजा भोजदेव एक अच्छे शासक के साथ कला, स्थापत्य व विद्या के महान ज्ञानी थे। उन्होंने ही इस मंदिर का निर्माण कराया था। इस मंदिर की बनावट और वास्तुकला को देखकर सैलानी ख़ुश हो जाते हैं।
भोजेश्वर महादेव मंदिर की पौराणिक कथा
भोजेश्वर महादेव मंदिर को लेकर कई तरह की पौराणिक कथाएँ प्रचलित है। कई कहानियों में ऐसा भी ज़िक्र मिलता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों ने एक रात में किया था। कई जगहों पर इस बात का भी ज़िक्र मिलता है कि पांडव अपने वनवास के दौरान माता कुंती के साथ यहीं आसपास के वनों में रहा करते थे। इसी दौरान भीम ने इस मंदिर का निर्माण किया। शिवलिंग की स्थापना कि ताकि माता कुंती बेतवा नदी में स्नान कर भोलेनाथ के दर्शन कर सकें।
भोजेश्वर मंदिर के एक रात में बनने की कहानी
इस मंदिर के अपूर्ण होने को लेकर आज तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? ऐसे में हो सकता है कि इस मंदिर को बनाने में एक दिन का संकल्प लिया गया हो या फिर कोई विवशता। ऐसे में सुबह हो जाने के कारण मंदिर का कार्य रोक दिया गया हो और मंदिर अपूर्ण रह गया हो। मंदिर के आसपास देखने पर आपको कई ऐसे पिलर व मूर्तियां दिखाई देंगी, जो इस मंदिर के अपूर्ण होने की गवाही देती है।
दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग में से एक
भोजेश्वर मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिवलिंग दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग में से एक है। यह शिवलिंग लगभग 22 फीट ऊंचा है। इतने बड़े शिवलिंग हमारे देश में बहुत ही कम हैं। इस शिवलिंग का व्यास 7.5 फीट का है जो काफ़ी जगह घेरता है। इस शिवलिंग की सबसे खास और अनोखी बात यह है कि इसे एक ही पत्थर से निर्मित किया गया है। इस शिवलिंग को बनाने में चिकने बलुआ पत्थर का उपयोग किया गया है। इस जगह पर आपको आना चाहिए। इस जगह पर आप भगवान शिव के दर्शन करने के साथ इस मंदिर की वास्तुकला को भी देख सकते हैं।
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
कौन सी प्रदेश जिल्ले मै हे, यो भि तो बताते । कैसे पहुँचे वो भी लिख्ते। पढ्के बहुत अच्छा लगा पर थोडी अपू्र्ण लगा । नेपाल से लिब द वण्डर !!!
thanks