Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) की जद में आने वाले एयरपोर्ट से हवाई सफर पर जाने वाले पैसेंजर्स के लिए राहत की खबर है. अब यदि उनका कोई सामान एयरपोर्ट पर गलती से रह जाता है, तो वह महज एक क्लिक के जरिए अपने सामान की जानकारी हासिल कर सकेंगे. जी हां, सीआईएसएफ ने लंबे समय से बंद पड़े अपने लॉस्ट एण्ड फाउंड वेब पोर्टल को एक बार फिर एक्टिव कर दिया है. अब आप इस पोर्टल के जरिए अपने लापता सामान से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि NEWS18 हिंदी ने सितंबर 04, 2024 को ‘पैसेंजर्स के लिए शुरू हुई थी यह स्कीम, अफसरशाही ने बनाया वेबसाइट का शो पीस, अब नहीं मिलेगी कोई मदद’ शीर्षक से इस बाबत विस्तृत खबर प्रकाशित की थी. इसी खबर का असर है कि सीआईएसएफ एयरपोर्ट सेक्टर हेडक्वार्टर ने इस मामले को न केवल बेहद गंभीरता से लिया, बल्कि सीआईएसएफ की सुरक्षा में आने वाले सभी एयरपोर्ट को जल्द से जल्द इस पोर्टल को एक्टिव करने के लिए कहा था. एडिशनल डायरेक्टर जनरल (एयरपोर्ट सेक्टर) प्रवीर रंजन के प्रयासों के चलते लंबे समय से बंद पड़े सीआईएसएफ के इस वेब पोर्टल को एक बार फिर एक्टिव कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: फोन पर लगातार बात करना पड़ा भारी, बेनकाब हो गया एयरपोर्ट का ‘विभीषण’, 8 अरेस्ट… दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री के बाहर खड़े चार लोगों लगातार फोन पर बात किए जा रहे हैं. फोन पर लगातार यही बातचीत इन चारों के लिए मुसीबत बन गई. इन मामले में इन चारों सहित अब तक कुछ आठ गिरफ्तारियां हो चुकी है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
किस तरह आपके लिए मददगार साबित होगा यह पोर्टल
यदि किन्हीं परिस्थितियों में आप अपना कोई सामान एयरपोर्ट पर भूल जाते थे, तो आपके लिए यह पता लगा बहुत मुश्किल होता था कि आपका सामान कहां खोया है और वह कैसे मिलेगा. सीआईएसएफ के इस पोर्टल के दोबारा शुरू होने से आपको घर बैठे बिना जद्दोजहद के अपने सामान के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए आपको सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर आपको लॉस्ट एण्ड फाउंड एट एयरपोर्ट के नाम से एक टैब दिखेगा. इस टैब पर क्लिक कर आप अपने खोए हुए सामान के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फ्रांस के नागरिक के साथ हुआ ऐसा कांड, फूले सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव, तभी झुंझनु से आई बड़ी खबर… इस मामले की शुरूआत फ्रांस से आए विदेश नागरिक से कई गुना किराया वसूलने के साथ हुई. वहीं, तफ्तीश में सामने आए तथ्यों से सभी को चौंका दिया. इस मामले में पहली गिरफ्तारी राजस्थान के झुंझनु से हुई है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
आपको कहां से और कैसे मिलेगा आपका खोया सामान
यहां आपको बता दें कि लॉस्ट एण्ड फाउंड टैब पर क्लिक करते हुए नया टैब खुलेगा. यहां पर आप एयरपोर्ट और डेट को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट होगी, जिसमें एयरपोर्ट से लावारिस बरामद सामान की पूरी सूची होगी. इसके अलावा, इस वेब पेज पर आपको टर्मिनल मैनेजर का नाम, ऑफिस का नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की जानकारी भी मौजूद होगी. इन नंबर पर आप कॉल करके अपने सामान की न केवल जानकारी ले सकेंगे, बल्कि उसे किस तरह से कब तक हासिल किया जा सकता है, इसकी जानकारी भी ले सकेंगे.
सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार फिर लॉस्ट एण्ड फाउंड से जुड़ी जानकारी नजर आने लगी है.
पूर्व महानिदेशक एनआर दास ने शुरू किया था यह पोर्टल
यहां आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी नीरज रंजन दास 2008 में सीआईएसएफ का महानिदेशक बनने के बाद इस पोर्टल की शुरूआत की थी. इस पोर्टल का मकसद यात्रियों तक उसके खोए हुए सामान की जानकारी पहुंचाना था. बाद में, सीआईएसएफ के पूर्व महानिदेशक रहे ओपी सिंह और राजेश रंजन ने इस योजना को कई कदम आगे बढ़ाया था. विस्तृत योजना के तहत, एयरपोर्ट पर मिलने वाले सामान को पहले यात्री तक पहुंचाने की कोशिश की जाती थी. यदि यात्री न मिले तो ही सामान को एयरपोर्ट मैनेजर के पास जमा कराया जाता था.
यह भी पढ़ें: यात्रियों का CISF पर फूटा गुस्सा, बदहाली के लिए बताया जिम्मेदार, कैजुअल-स्लो अप्रोच के लिए बोले ‘शुक्रिया’… दिल्ली एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक की लाइनों में घंटो जूझ रहे पैसेंजर्स का गुस्सा अब सीआईएसएफ पर फूटने लगा रहा है. अब पैसेजर्स सीआईएसएफ पर सीधे तौर पर लापरवाह और सुस्त होने का आरोप लगा रहा है. सीआईएसएफ को लेकर क्या कहना है पैसेंसर्ज का, जानने के लिए क्लिक करें.
पूर्व राजेश रंजन के सेवानिवृत्त होते ही, एयरपोर्ट पर तैनात आला अधिकारियों ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया और यह योजना सिर्फ वेबसाइट में शो पीस बनकर रह गई. खैर, एयरपोर्ट सेक्टर मुख्यालय के पहल पर एयरपोटर्स पर तैनात सीआईएसएफ यूनिट ने इस योजना को फिर से शुरू कर दिया है.
Tags: Airport Diaries, CISF, Delhi airport, IGI airport
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 07:50 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.