बस्तर की ख़ास बात

इस जगह की ख़ूबसूरती हर किसी को अपनी तरफ खिंचती है और बारिश में तो और भी ज़्यादा बढ़ जाती है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ घूमने के लिए सबसे अधिक पर्यटक मानसून के दौरान आते हैं। 

Bastar Chhattisgarh: बस्तर छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि हमारे देश के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है। यह एक ऐसी जगह है जो प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता से भरपूर है। इस जगह की ख़ूबसूरती हर किसी को अपनी तरफ खिंचती है और बारिश में तो और भी ज़्यादा बढ़ जाती है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ घूमने के लिए सबसे अधिक पर्यटक मानसून के दौरान आते हैं। आप भी यदि इस जगह पर आते हैं तो इन महत्वपूर्ण जगहों पर ज़रूर जाएँ।

Also read: 20+ छत्तीसगढ़ के ये हैं घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल

Special thing about Bastar

इस जगह पर एक पर्यटक के लिए काफ़ी कुछ है। मनभावन मौसम और खूबसूरत नजारा देख आपका दिन बन जाएगा। इस जगह पर आपको नदी, पहाड़, झरने और जंगल सब देखने को मिलते हैं। लेकिन सबसे ज़्यादा लोग यहाँ पर स्थित झरनों की ख़ूबसूरती को देखने के लिए आते हैं और इसके सौंदर्य में खो से जाते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको कुएंमारी वाटरफॉल के बारे में बताने वाले हैं जो कि टाटामारी ईको पर्यटन के पास स्थित है। 

Kuenmari Waterfall

छत्तीसगढ़ की खूबसूरत को हम इसकी प्राकृतिक सुंदरता की वजह से जानते हैं। जिसमें नदी, पहाड़ और झरने स्थित हैं जिसमें से से एक कुएंमारी झरना भी है। यह झरना बहुत ही ख़ूबसूरत है और दूर से ही सैलानियों को अपनी तरफ़ आकर्षित करता है। इस जगह पर आपको शुद्ध वतवारन और ख़ूबसूरत मौसम मिलता है। इस झर झर की आवाज के साथ बहते झरने की ख़ूबसूरती हर किसी को अपनी तरफ खींच लेती है। आसपास का ख़ूबसूरत नज़ारा बहुत ही मनभावन दृश्य उत्पन्न करता है। इस जगह पर जो भी सैलानी आते हैं वह टाटामारी ईको पर्यटन घूमने का मज़ा लेना बिलकुल भी नहीं भूलते हैं। 

Tatamari Eco Tourism

टाटामारी ईको पर्यटन स्थल एक सदाबहार पर्यटन स्थल है। यह पूरे साल सैलानियों से गुलज़ार रहता है। जिसकी वजह से इस जगह पर देश भर से सैलानी पहुंचते हैं। इस जगह पर पहुंचकर यहाँ पर होने वाली कैम्पिंग और ट्रेकिंग जैसी साहसिक पर्यटक गतिविधियों का भरपूर लाभ उठाते हैं। इस जगह पर जाकर आप यहाँ के पर्यटन स्थलों को और भी अच्छी तरह से एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस जगह पर तरह तरह के प्राकृतिक आकर्षणों की खोज करके इसे पर्यटन सर्किट में जोड़ा गाय है जिससे एक नई पहचान मिली है। इस जगह पर पर्यटक घूमने के साथ साथ अपनी छुट्टियों को बिताना पसंद कर रहे हैं। 

Camping in Tatamari

यह जगह प्रकृतिक रूप से काफ़ी समृद्ध और विविधतापूर्ण है। जिसकी वजह से देश भर से आए सैलानी इस जगह के प्राकृतिक वातावरण और मौसम का भरपूर मज़ा लेना चाहते हैं। इस लिहाज़ से कैम्पिंग का महत्व और भी ज़्यादा बढ़ जाता है। इस जगह पर कैम्पिंग के लिए तरह तरह की सुविधायों से युक्त कैम्प बनाए गए हैं। इन कैम्पस में ठहरना आपके लिए एक ख़ूबसूरत और अलहदा अनुभव हो सकता है। इस जगह पर आप घूमने और एक अच्छा समय बिताने के साथ साथ ट्रेकिंग का भी मज़ा ले सकते हैं।

Accommodation facilities

यह जगह जगदलपुर मुख्यालय से लगभग 130 किलोमीटर दूरी पर केशकाल के पहाड़ियों के मध्य में स्थित है। इस जगह पर सैलानियों के ठहरने की भी बहुत ही उत्तम व्यवस्था बनाई गई है। इस जगह पर आपको कई सारे होटल और होमस्टे मिल जायेंगे। आप यहाँ पर अपने तरह से रह सकते हैं।


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

READ THIS POST ALSO :   Gandhinagar Tourist Places - गाँधीनगर में घूमने की जगह समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सुंदर मंदिर और शांत वातावरण

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks