पहाड़ों पर सेल्फी लेते समय बरतें ये सावधानियां

इन दिनों पहाड़ों पर सेल्फी लेते हुए कई लोगों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैंI ऐसे में जरूरी है कि आप जब पहाड़ों पर घूमने जाएँ तो सेल्फी लेते समय जरूरी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखेंI

Selfies precautions in the mountains: जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो वहां खूब सारी फोटो क्लिक करवाना पसंद करते हैंI हम फोटो क्लिक करवाने में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि अपनी सुरक्षा को भी अनदेखा कर देते हैं और अपनी गलती के कारण हादसे का शिकार हो जाते हैंI ऐसी ज्यादतर समस्या पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलती हैं, क्योंकि वहां सुहावने मौसम और वहां की खूबसूरती के बीच हमें कुछ ध्यान ही नहीं रहता हैI इन दिनों पहाड़ों पर सेल्फी लेते हुए कई लोगों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैंI ऐसे में जरूरी है कि आप जब पहाड़ों पर घूमने जाएँ तो सेल्फी लेते समय 5 जरूरी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखेंI

Also read: सेल्फी लेने के लिए अपनाये ये आसान 15 टिप्स

Selfies Precautions in the Mountains
Pay attention to the surrounding places instead of the photo

अक्सर ऐसा होता है कि पहाड़ी इलाकों में सेल्फी खींचते के दौरान पैर फिसलने के कारण लोग खाई में गिर जाते हैंI ऐसे में आपको हमेशा ही पहाड़ी इलाकों में फोटो क्लिक करने से पहले आस-पास की जगहों को अच्छी तरह से देखना चाहिए, साथ ही बहुत ज्यादा जोखिम वाले फोटो क्लिक करवाने से बचना चाहिएI

dangerous places
Avoid going to dangerous places

पहाड़ी इलाकों में कई स्थान ऐसे होते हैं, जहाँ पर उस स्थान के खतरे के बारे में बोर्ड पर लिखा होता हैI आप अपनी यात्रा के दौरान उन बातों को कभी भी अनदेखा करके जोखिम उठाने की कोशिश ना करेंI

ravine or slope
Do not take selfies while standing on a ravine or slope

कभी भी आप पहाड़ी इलाकों में खाई या फिर ढ़लान के पास की जगहों पर खड़े होकर सेल्फी ना खीचेंI अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके साथ कब हादसा हो जाए और आप बुरी तरह से जख्मी हो जाए, आपको पता भी नहीं चलेगाI हमेशा कोशिश करें कि ढ़लान वाली जगहों से दूर हटकर ही सेल्फी खीचेंI

selfie stick
Use selfie stick

पहाड़ों पर सेल्फी लेते समय सुरक्षित रहने के लिए आप फोटो क्लिक करने के लिए हमेशा सेल्फी स्टिक का इस्तेमाल करेंI इसके इस्तेमाल से आपको सारा नजारा कैप्चर करने में आसानी होगी और आपको बहुत ज्यादा किनारों पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगीI इसलिए जब भी पहाड़ों पर घूमने के लिए जाएँ तो सेल्फी स्टिक साथ में जरूर लेकर जाएँI

shoes and slippers
Take precautions while choosing shoes and slippers

जब आप पहाड़ों पर घूमने के लिए जाती हैं तो वहां आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं, ताकि आपकी पिक्चर अच्छी आएI लेकिन पिक्चर के चक्कर में आप अपनी सुरक्षा को बिलकुल भी अनदेखा ना करेंI आप पहाड़ों पर घूमने के लिए जाएँ तो हील वाली सैंडल या फिसलने वाले जूते-चप्पल पहनने से बचेंI आपको पता नहीं होगा, लेकिन इस तरह के जूते व चप्पलों में सेल्फी लेते समय फिसलकर गिरने का खतरा बना रहता हैI इसलिए पहाड़ों पर घूमने के दौरान अपने जूते-चप्पलों के चुनाव पर खास ध्यान दें और कोशिश करें कि हमेशा अच्छी क्वालिटी के फुटवियर का ही चुनाव करें, ताकि आप घूमने का पूरा आनंद ले सकें और आपके साथ किसी तरह का कोई हादसा ना होI


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

READ THIS POST ALSO :   Sonprayag: केदारनाथ धाम का ऐसा शहर जहां पर हुई थी शिव -पार्वती की शादी

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks