IGI Airport Police: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बेहद गंभीर मामला सामने आया है. मामले में विदेशी नागरिक को पहले एक डरावरी कहानी सुनाई गई. बुरी तरह से डराने के बाद विदेशी नागरिक को मदद की पेशकश की गई. पूरी तरह से अपने जाल में फंसाने के बाद बदमाशों ने इनसे मोटी रकम ऐंठ ली. पूरी तरह से लूटने के बाद इस विदेशी नागरिक को बीच रास्‍ते भटकने के लिए छोड़ दिया गया. किसी तरह आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्‍टेशन पहुंचने के बाद इस विदेशी नागरिक ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी से जुड़े सीनियर ऑफिसर ने बताया कि जापान मूल के शुनसुके लियू 17 सितंबर की रात करीब 11 बजे वियत जेट की फ्लाइट VJ-935 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद वह अपने होटल जाने के लिए टैक्‍सी तलाश ही रहे थे, तभी एक शख्‍स अपनी कार से वहां पहुंचा और उसने शुनसुके लियू से बातचीत शुरू कर दी. बातचीत के बीच, इस शख्‍स ने शुनसुके लियू से कहा कि दिल्‍ली में भारी विरोध प्रदर्शन के चलते लगभग सभी होटल बंद हैं. मदद का हाथ बढ़ाते हुए उसने शुनसुके लियू से कहा कि वह उनके लिए दिल्‍ली में रुकने का अल्‍टरनेट अरेंजमेंट कर सकता है.

तीन मिनट के सफर के लिए वसूले 98,700 रुपए
इस शख्‍स की बातों से शुनसुके लियू इस कदर डर गया कि उसने बिना देरी मदद लेने के लिए हामी भर दी. इसके बाद, इस शख्‍स ने शुनसुके लियू को अपनी कार में बैठाया और सेंट्रल दिल्‍ली इलाके में ले गया. देर रात एक जगह से दूसरी जगह घुमाने के बाद उसने शुनसुके लियू से कहा कि दंगों के चलते दिल्‍ली के सभी होटल और ट्रेन बंद हो गई हैं. ऐसी स्थिति में वह उसे अपनी कार से वाराणसी भेज सकता है. शुनसुके लियू के हां करने पर इस शख्‍स ने उसके क्रेडिंट कार्ड से 98,700/ रुपए निकाल लिए और उसे एक दूसरी कार में बैठा दिया. यह कार शुनसुके लियू को कुछ दूर तक लेकर गई और उसे बीच रास्‍ते उतार कर निकल गई.

READ THIS POST ALSO :   करवा चौथ के दिन पत्नी को डिनर पर ले जाने से पहले | Couple friendly places in Noida | Romantic cafes in Noida | Romantic getaways near Noida | noida romantic places to visit with wife on karwa chauth 2024

एयरपोर्ट पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
इतना कुछ हो जाने के बाद शुनसुके लियू को समझ में आया कि उसके साथ ठगी हो गई है. शुनसुके लियू किसी तरह मदद लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्‍टेशन पहुंचा, जहां मौजूद पुलिस कर्मियों को उसने अपनी आपबीती सुनाई. शुनसुके लियू की शिकायत पर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 318(4) और टाउटिंग एक्‍ट की धारा 40 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्‍द ही अपराधियों को उनकी सही जगह पर पहुंचा दिया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 10:18 IST



Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks