मुनस्यारी की ख़ास बात

इस जगह को प्रकृति ने ग़ज़ब की ख़ूबसूरती बरती है। सैलानियों के बीच यह काफ़ी प्रसिद्ध है और ट्रेकर्स ड्रीम के नाम से जाना जाता है।

Munsyari Uttarakhand: मुनस्यारी हमारे देश के सबसे ख़ूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। यह यह हमारे हिमालयी राज्य उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। लगभग 2300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस जगह को प्रकृति ने ग़ज़ब की ख़ूबसूरती बरती है। सैलानियों के बीच यह काफ़ी प्रसिद्ध है और ट्रेकर्स ड्रीम के नाम से जाना जाता है। इस हिल स्टेशन के आस-पास कई ऐसे ट्रेक्स हैं जिसे हर कोई करना चाहता है। यही वजह है कि दुनिया भर के ट्रेक इस जगह पर ट्रेकिंग करने के लिए आते हैं। इस जगह के बहते झरने, ख़ूबसूरत ग्लेशियर, हरे भरे घास के मैदान और हिमालय की ऊँची ऊँची चोटियों की देखकर दंग रह जाते हैं। यह जगह सैकड़ों वनस्पतियों और जीव-जंतुओं का घर है। गर्मियों और सर्दियों के महीनों में इस जगह पर देश भर से आए लोगों की भीड़ रहती है। 

Also read: चखिए उत्तराखंड के कुमाऊं के 5 पारंपरिक व्यंजन: Traditional Kumaoni Cuisine

Munsyari Uttarakhand
Birthi Falls

मुनस्यारी आने वाले सैलानी बिर्थी फॉल्स देखने ज़रूर आते हैं। यह लगभग 125 मीटर की ऊंचाई से गिरता एक बहुत ही ख़ूबसूरत झरना है जिसे देखकर पर्यटक झूम उठते हैं। इस जगह पर यदि आप जाना चाहते हैं तो आपको मुनस्यारी से लगभग 35 किमी की दूरी तय करना होगा। यह जगह दुनिया भर से आए आगंतुकों को प्राकृतिक परिदृश्य के साथ साथ ख़ूबसूरत मौसम भी प्रदान करता है। इस जगह पर लोग घूमने और पिकनिक मानने के लिए आते हैं। 

READ THIS POST ALSO :   15 नवंबर से खुलेगा यूपी का सबसे बड़ा नेशनल पार्क, करें एक सींग वाला गैंडे का दीदार – News18 हिंदी
Panchachuli Peak
Panchachuli Peak

पंचाचूली चोटी इस जगह पर स्थित एक पांच चोटियों का समूह है जिन्हें कहीं से भी देखा जा सकता है। यह एक बहुत ही ख़ूबसूरत और अविश्वसनीय दृश्य प्रस्तुत करता है। यही वजह है कि मुनस्यारी आने वाले सैलानी इस जगह को देखने की इच्छा के साथ यहाँ पर आते हैं। पंचचूली चोटी मुनस्यारी से देखने पर वास्तव में बहुत ही अनोखी लगती है। इस जगह पर आकर ही हमें समझ में आता है कि जोहार घाटी का आख़िर सौंदर्य क्या है। इस जगह पर आकर समय बिताना आपको अच्छा लगेगा। 

Thamri Kund
Thamri Kund

थमरी मुनस्यारी का एक और ख़ूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। जिसे लोग थमरी झील या कुंड के नाम से जानते और सम्बोधित करते हैं। यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ख़ूबसूरत मौसम के लिए जानी जाती है। इस जगह पर आपको अल्पाइन और पर्णपाती पेड़ों की एक बहुत ही बड़ी और विविधतापूर्ण शृंखला देखने को मिलती है। यह कई तरह के पेड़ पौधों और जीवों का घर है। यह मुनस्यारी से महज़ 3 किमी की दूरी पर स्थित है जिसकी वजह से गरमियों के दिनों में सैलानियों से भारी रहती है। 

Kalmuni Top
Kalmuni Top

कलमुनि टॉप मुनस्यारी का बहुत ही लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। यह एक बहुत ही ख़ूबसूरत और ऊँचा शिखर है। इस जगह पर दुनिया भर से लोग घूमने के लिए आते हैं। आप बिर्थी से वापसी के दौरान इस जगह को देख सकते हैं। इस पर्यटन स्थल की दूरी मुनस्यारी से लगभग 15 किमी है। इस जगह पर एक बहुत ही मान्यतापूर्ण काली माता का मंदिर है। इस जगह पर लोग अपनी आस्था प्रकट करने के साथ आसपास के प्राकृतिक नज़ारों को देखना पसंद करते हैं। इस जगह पर आपको ज़रूर जाना चाहिए। 

READ THIS POST ALSO :   Gulmarg Tourist Places - गुलमर्ग में घूमने की जगह बर्फ से ढके पहाड़, बर्फीली झीलें, स्नोफॉल, केबल कार


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks