दोस्तों के साथ अक्सर यह होता है कि वह ट्रिप प्लान करते हैं लेकिन कभी घूमने नहीं जा पाते। कई लोग तो ऐसे होते हैं कि वह हर महीने कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे, लेकिन किसी न किसी वजह से कैंसिल करना पड़ जाता है। इसी तरह कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ट्रिप प्लान करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उन्हें ट्रिप के लिए पैसे जोड़ना और परिवार से परमिशन लेना पड़ता है। अगर आपने अपने माता-पिता को ट्रिप के लिए मना लिया है, लेकिन घूमने के लिए अच्छी जगह नहीं मिल पा रही है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको घूमने में ज्यादा खर्च नहीं आएगा।

अक्सर माता-पिता बच्चों को पहाड़ों पर घूमने जाने से मना करते हैं। अगर आप भी पहाड़ों पर नहीं जाना चाहते हैं, तो आप राजस्थान के उदयपुर जा सकते हैं। राजस्थान का यह छोटा सा शहर बेहद खूबसूरत है। अक्टूबर और नवंबर के महीने में यहां का मौसम सुहावना रहता है। झीलों के इस शहर में आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं। आप दोस्तों के साथ उदयपुर में ऐतिहासिक महलों की सैर भी कर सकते हैं। दोस्तों के साथ यह ट्रिप प्लान करने पर प्रति व्यक्ति दिल्ली से खर्च 7 हजार से 10 हजार रुपये तक आएगा। अगर आप होटल की बजाय हॉस्टल में रहेंगे, तो आप 5 हजार से 7 हजार में भी ट्रिप पूरा कर लेंगे।

इसे भी पढ़ें- Rajasthan Hidden Places: राजस्थान की इस जगह घूमने के बाद जयपुर और उदयपुर को भूल जाएंगे, मानसून में आप भी पहुंचें

READ THIS POST ALSO :   Kais Dhar, Kullu: कुल्लू के काइस धार में अब ले सकेंगे ईको ट्रेल का मज़ा, यहां अंग्रेजों ने बनवाएं हैं रेस्ट हाउस

मसूरी और नैनीताल

mussoorie to nainital budget places in india for delhi college

दिल्ली वालों के लिए अगर 2 से 3 दिन का ट्रिप प्लान करने वाले लोगों के लिए नैनीताल या मसूरी बेस्ट है। मसूरी से पहले देहरादून है, आप देहरादून भी घूम सकते हैं। इन सभी जगहों पर घूमने पर प्रति व्यक्ति खर्च 7 हजार से 10 हजार रुपये तक आएगा। ये दोनों जगहें घूमने के लिए बेहद खूबसूरत हैं। यहां भी आपको एक रात के लिए 500 रुपये में हॉस्टल मिल जाएंगे। दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करने वाले लोग होटल की बजाय हॉस्टल में रहने का प्लान बना सकते हैं। मसूरी में घूमने के लिए अच्छी जगहें बहुत सारी हैं।

इसे भी पढ़ें- मसूरी में घूमने के लिए नई जगह ढूंढ रहे हैं, तो ये 3 जगह आएगी पसंद

आगरा या मथुरा

mussoorie to nainital budget places in india for delhi college students

2 से 3 दिन का ट्रिप प्लान करने के लिए आगरा या मथुरा भी बेस्ट जगह है। कम बजट में आप यहां भी आसानी से घूम आएगे। दोस्तों के साथ घूमने के लिए आपको किसी खास लोकेशन को चुनने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोस्तों के साथ घूमना आपके हर लोकेशन को यादगार और बेस्ट बनाता है। यहां प्रति व्यक्ति घूमने पर खर्च 5 हजार से 7 हजार रुपये तक आ सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

READ THIS POST ALSO :   कर्नाटक में बच्चों के साथ जाएं बांदीपुर नेशनल पार्क घूमने, जानें प्रति व्यक्ति टिकट पर कितना आएगा खर्च | karnataka bandipur national park ticket price location and all details

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks