Tips To Organize Yourself While Traveling: इसके लिए बस आपको थोड़ी सी प्लानिंग करनी होगी और बस आपका काम हो गया। आप थोड़ा स्मार्ट पैकिंग करने से लेकर अपने डॉक्यूमेंट की डिजिटल प्रिंटिंग रखने तक कई छोटे-छोटे टिप्स को अपना सकते हैं। चाहे आप पहली बार अकेले टूर पर निकल रहे हों या फिर आपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने का मन बनाया हो, कुछ छोटे-छोटे टिप्स आपकी ट्रिप को अधिक आर्गेनाइज बनाएंगे। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में-

करें थोड़ी प्लानिंग

Tips To Organize Yourself While Traveling
Tips To Organize Yourself While Traveling

अगर आप अधिक आर्गेनाइज तरीके से ट्रैवल करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ हद तक पहले ही प्लानिंग कर लें। मसलन, आपकी ट्रिप कितने दिन की है और आप क्या पहनना चाहते हैं, उसकी प्लानिंग कर लें। आप वर्सेटाइल कपड़े चुनने की कोशिश करें, जिन्हें आसानी से मिक्स और मैच किया जा सके।

इस तरह आप बेहद आसानी से कम कपड़ों में डिफरेंट लुक्स क्रिएट कर पाएंगे। जब आपके पास सामान अपेक्षाकृत कम होगा तो ऐसे में उसे आर्गेनाइज रखना भी अधिक आसान होगा।

तैयार करें पैकिंग लिस्ट

why packing should be organised

अगर आप अपनी पूरी ट्रिप के दौरान आर्गेनाइज रहना चाहती हैं तो ऐसे में पहले पैकिंग लिस्ट बनाना यकीनन काफी फायदेमंद रहता है।

हमेशा पैकिंग शुरू करने से पहले पैकिंग लिस्ट बना लें। उसमें आप कपड़ों से लेकर टॉयलेटरीज़ व चार्जर आदि को शामिल कर सकते हैं। जब आप शुरुआत से एक चेकलिस्ट अपने पास रखते हैं तो इससे कुछ भी आइटम भूलने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

READ THIS POST ALSO :   World Tourism Day 2024: ये 10 जगह घूम सकते हैं बिल्कुल फ्री, लोकेशन पर पहुंचने के लिए नहीं लगेगा 1 भी रुपया, ऐसे करें प्लानिंग

इसे भी पढ़ें: हैवी सूटकेस से हो जाते हैं परेशान, तो इन टिप्स को अपनाकर लाइट करें पैकिंग

पैकिंग क्यूब्स का करें इस्तेमाल

packing cubes are important

यह एक बेहद ही अमेजिंग तरीका है अपनी ट्रिप को आर्गेनाइज रखने का। पैकिंग क्यूब्स यकीनन आपकी ट्रिप के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं।

इन पैकिंग क्यूब्स की मदद से आप अपना सारा सामान आसानी से आर्गेनाइज तरीके से सूटकेस में रख सकते हैं। इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान होता है और वापिस रखना भी। यह आपकी पूरी ट्रिप को काफी रिलैकि्ंसग और आर्गेनाइज्ड बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रैवल के लिए करें इस तरह से पैकिंग, एकदम हल्का लगेगा लगेज

डॉक्यूमेंट्स की हो डिजिटल कॉपी: Tips To Organize Yourself While Traveling

कई बार ऐसा होता है कि ट्रैवल करते हुए आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स खो जाते हैं और फिर बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आपको ऐसी किसी समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए आप अपने पासपोर्ट से लेकर टिकट, आईडी प्रूफ आदि की डिजिकल कॉपी हमेशा अपने फोन या ई-मेल में रखें। आप इसे क्लाउड पर भी स्टोर कर सकते हैं। अगर कुछ खो जाता है, तो उस समय आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks