Winter Trekking in Himachal: हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरत वादियों और बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए फेमस है. अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और विंटर ट्रेकिंग का अनुभव करना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां आप एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं. अगर आप अब तक ट्रेकिंग पर नहीं गए हैं या जाते रहते हैं तो एक बार हिमाचल प्रदेश के फेमस ट्रेकिंग रूट को एक्‍सप्‍लोर जरूर करें. बर्फबारी के दौरान इन ट्रैक्स पर ट्रेकिंग करना किसी जन्नत में घूमने जैसा फीलिंग देता है. यहां जाने के लिए कई एक्‍सपर्ट ग्रुप मौजूद हाेते हैं, जिनकी जानकारी आप इंटरनेट से लेकर उनके साथ जा सकते हैं. यहां हम आपको हिमाचल की कुछ बेहतरीन विंटर ट्रेकिंग डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के विंटर ट्रेकिंग डेस्टिनेशन (Best trekking routes in Himachal Pradesh during winter)

खीरगंगा ट्रेक (Kheerganga Trek)- हिमाचल के सबसे खूबसूरत ट्रैक्‍स में एक है खीरगंगा ट्रेक, जिसे कसोल खीरगंगा ट्रेक नाम से भी जाना जाता है. यहां ट्रेकिंग के दौरान जंगल, झील आदि खूब नजर आते हैं. खीरगंगा में गर्म पानी की झील सैलानियों के लिए सबसे आकर्षण का केंद्र है. इस ट्रैक की लंबाई 16 किमी है जिसे पूरा करने में 5-6 घंटे का समय लगता है. जबकि इसकी ऊंचाई 9,000 फीट है.

ब्यास कुंड ट्रैक (Beas Kund Trek)- ब्यास कुंड ट्रेक समुद्रतल से करीब 12,000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. यहां से आप पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला के खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं. बर्फ से ढके पहाड़, झील और झरने इस ट्रेक के बीच आते हैं जो शानदार लगते हैं. इसकी लंबाई 15 किमी की है और इसे पूरा करने में 6-7 घंटे का समय लगता है.

READ THIS POST ALSO :   रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट में शुरू हो रहा है सफारी, होंगे ये जानवर

इंद्रहार पास ट्रेक (Indrahar Pass Trek)- इंद्रहार पास ट्रेक, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और चंबा घाटी के बीच है और यह एक चुनौतियों से भरा ट्रेक है. इस ट्रेक के रास्‍ते से बुग्याल, झील और धौलाधार पर्वतमाला नजर आते हैं. इस ट्रैक की लंबाई 35 किमी की है और इसे पूरा करने में करीब 4-5 दिन का समय लगता है. इसकी ऊंचाई 12,000 फीट है.

इसे भी पढ़ें:UP Tourist Places: विंटर में पार्टनर के साथ ट्रिप कर रहे प्‍लान? उत्तर प्रदेश की इन जगहों को एक बार करें एक्सप्लोर, आएगा मजा

हम्पटा पास ट्रेक (Hampta Pass Trek)- हम्पटा पास ट्रेक  कुल्लू और मनाली के पास मौजूद है. यह ट्रेक समुद्रतल से लगभग 4,000 फीट की ऊंचाई पर है और बर्फबारी के दौरान यहां का नजारा अद्भुत हो जाता है. इस ट्रेक की लंबाई 8.5 किमी है और इसे पूरा करने में करीब 5-7 घंटे लगते हैं. अगर आप सर्दियों में ट्रेकिंग का मजा लेना चाहते हैं तो ये जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं.


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks