सर्दी के मौसम में अगर आप अपने पार्टनर के साथ ट्रिप करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको उत्तर प्रदेश की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सर्दियों का मौसम घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है। बता दें, देश और दुनिया में बड़ी संख्या में यूपी की इन जगहों पर टूरिस्ट्स घूमने आते हैं। अगर आप ऐतिहासिक स्थलों, मॉन्यूमेंट्स और म्यूजिक का शौक रखते हैं,तो लाइफ में एक बार यूपी की इन फेमस जगहों को जरूर देखें। आइए जानते हैं इन सभी जगहों के नाम।

आगरा

आगरा

​उत्तर प्रदेश के आगरा शहर को कौन नहीं जानता। जब भी आगरा का जिक्र होता है, तो ताजमहल का नाम सबसे पहले मुंह पर आता है। अगर आप इन सर्दियों में दिल्ली से एक छोटी ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो आगरा अपने पार्टनर के साथ बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां आप ताज महल के अलावा आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, अकबर का मकबरा समेत आगरा की फेमस बाजार जैसे, सदर बाजार, सुभाष बाजार, किनारी बाजार देख सकते हैं। (Pic credit – unsplash.com)

वाराणसी

वाराणसी

​उत्तर प्रदेश का वाराणसी दुनिया के प्राचीनतम बसे शहरों में से एक है। जहां शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी-विश्वनाथ विराजमान हैं। वाराणसी अपने ऐतिहासिक स्थलों और सांस्कृतिक विरासत के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। हर साल यहां लाखों टूरिस्ट्स आते हैं। यहां के गंगा घाट पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। बता दें, प्राचीन मंदिरों और घाट के साथ- साथ यहां नेचर लवर्स के लिए भी काफी कुछ है। अगर आप और आपके पार्टनर शांत प्लेस की तलाश में हैं, तो यहां आना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। (Pic credit- unsplash.com)

READ THIS POST ALSO :   Airport: अजीब था बोलने का अंदाज, चढ़ गया अफसर का पारा, जांच में सामने आया ऐसा सच, सन्‍न रह गए सबके सब

लखनऊ

लखनऊ

अगर आप नवाबी ठाठ-बाट और ऐतिहासिक चीजों को देखने और लजीज खाने के शौकीन हैं, तो लखनऊ घूमने आ जाइए। घूमने- फिरने के यहां कई फेमस टूरिस्ट प्लेस है, जैसे बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, ब्रिटिश रेजीडेंसी, मरीन ड्राइव लखनऊ, रूमी दरवाजा, अंबेडकर मेमोरियल पार्क, लखनऊ चिड़ियाघर, हजरतगंज मार्केट, इंदिरा गांधी तारामंडल आदि। इसी के साथ यहां टुंडे कबाब, इमरती, दही भल्ले, मक्खन मलाई का स्वाद लेना न भूलें, जो वर्ल्ड फेमस है। (Pic credit: wikiedia commons)

चित्रकूट

चित्रकूट

उत्तर प्रदेश पूरे का चित्रकूट की गिनती धार्मिक स्थलों में की जाती है। इस जगह का इतिहास रामायण काल से जुड़ा हुआ है। अगर आप नेचर लवर हैं, तो ये जगह आपको कभी निराश नहीं करेगी। यहां आपको खूबसूरत घाट और जंगल देखने को मिलेंगे। साथ ही यहां आप ऐतिहासिक स्मारकों से लेकर वन्यजीव पार्क तक, शहर में और उसके आस-पास कई सुंदर जगहें देख सकते हैं। दिसंबर के महीने में यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स घूमने आते हैं। (Pic Credit: wikimedia commons)

झांसी

झांसी

घूमने के लिए आप झांसी भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां कई फेमस टूरिस्ट्स प्लेस है, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स आते हैं। यहां आप झांसी का किला, रानी महल, यूपी. सरकार म्यूजियम, महालक्ष्मी मंदिर, महाराजा गंगाधर राव की छतरी, गणेश मंदिर देख सकते हैं। अगर आप झांसी आ रहे हैं, तो यहां का “पोहा जलेबी” जरूर ट्राई करें, जो आपको आसानी से मिल जाएगा। बता दें, झांसी के लोग काफी सरल हैं और बहुत ही सामान्य जीवन जीते हैं, यहां आकर आप रानी लक्ष्मीबाई के जीवन के बारे में भी करीब से जान पाएंगे। (Pic credit: wikimedia commons)

READ THIS POST ALSO :   IGIA: इमिग्रेशन अफसर ने.. आपबीती पर DIAL के जवाब से भड़की हिबा, आइना दिखा कही यह बड़ी बात- नहीं हुई कार्रवाई तो...

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks