Pakistan Visa For Indians : आपने कुछ महीने पहले एक भारतीय महिला का नाम अंजू था, जो प्यार के लिए पाकिस्तान (PAKISTAN)चली गई थी, की खबर सुनी होगी। अब वह वाघा-अटारी बॉर्डर (Wagha Atari Border) से भारत वापस आई है। अंजू अपने देश वापस लौट चुकी है जब उसके वीजा की वैलिडिटी खत्म हो गई है।

शुरू में, अंजू के पाकिस्तान जाने की खबर सुनकर बहुत से लोगों ने सोचा कि क्या पाकिस्तान जाना इतना आसान है? क्या पाकिस्तान का वीजा मिलना इतना सरल है?
हम आज इस लेख के जरिए आपको पाकिस्तान जाना कितना आसान है और वीजा वैलिडिटी कितनी है, इसके बारे में बता देंगे।

photo of the badshahi mosque in lahore pakistan
photo of the badshahi mosque in lahore pakistan

YOU MAY LIKE:

इतना भी आसान नहीं आम भारतीय के लिए (Pakistan Visa For Indians)

अगर कोई भारतीय पाकिस्तान जाना चाहता है, तो उसके लिए सबसे पहले उसे पाकिस्तान का वीजा(Pakistan Visa For Indians) चाहिए और यह पाकिस्तान का वीजा मिलना इतना आसान नहीं है। आपको पहले भारतीय सरकार से भी परमिशन लेनी होती है । पाकिस्तान जाने के लिए आपको दो प्रकार के वीजा मिल सकते है। एक पर्यटक वीजा (TOURIST VISA )और दूसरा बिजनेस वीजा (BUSINESS VISA )।

Pakistan Visa For Indians
Pakistan Visa For Indians

क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते नहीं है इसकी वजह से आपको यह दोनों प्रकार के वीजा मिलना बहुत कठिन होता है  । आपकी कड़ाई से पूछताछ होगी आपके पूरे बैकग्राउंड को जाना जाएगा आपके मकसद को भी वह टटोलना की कोशिश करेंगे आपके डॉक्यूमेंट (VISA DOCCUMENTS ) प्रॉपर्ली अच्छी तरह से चेक किए जाएंगे अगर इन सभी चीजों से वह सेटिस्फाई होते हैं तो जाकर आपको पाकिस्तान का वीजा (Pakistan Visa For Indians)मिल सकता है ।

READ THIS POST ALSO :   Visa Free Countries For India: अमेरिका से अफ्रीका तक ये देश देते हैं भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री

बिजनेस वीजा प्राप्त करने के लिए आपको पाकिस्तान की किसी कंपनी या संगठन से द्वारा आपको जो इन्विटेशन लेटर (INVITATION LETTRE ) भेजा रखा होगा वह आपको पेश करना होगा। वैसे देखा जाए तो पाकिस्तान का वीजा पाने की प्रक्रिया भी अन्य देशों की तरह ही। है फर्क सिर्फ इतना है कि पाकिस्तान वीसा(Pakistan Visa For Indians) के लिए आपको कड़ी जान से गुजरना पड़ता है।

इन लोगों को मिलता है आसानी से वीजा(Pakistan Visa For Indians)

people looking out the windows of a train in pakistan
people looking out the windows of a train in pakistan

वैसे देखा जाए तो एक आम भारतीय नागरिक के लिए जरूर पाकिस्तान का वीजा पाना एक बहुत बड़ी बात होगी मगर भारत में भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनको पाकिस्तानी वीजा बड़ी ही आसानी से मिल जाता है। उनमें वह लोग शामिल है जिनके रिश्तेदार आज भी पाकिस्तान में मौजूद है।

जैसा कि आपको पता है कि 1947 में भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग देश बन गए इस समय कुछ लोग पाकिस्तान में रह गए और उनके रिश्तेदार कुछ भारत में रह गए बिल्कुल इसके उल्ट कुछ रिश्तेदार भारत में रह गए और उनके कुछ लोग पाकिस्तान में रह गए। इसकी वजह से इन रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान और भारत दोनों भी सरकारी इन लोगों को वीजा बड़ी आसानी से मुहैया कराती है।

कितने दिनों के लिए मिलता है पाकिस्तानी वीजा(Pakistan Visa For Indians)

Pakistan Visa photo

पाकिस्तान का पर्यटक वीजा 30 दिनों का है, जिसकी मदद से आप सिर्फ पाकिस्तान में घूम सकते हैं, लेकिन वहा पर की काम या अध्ययन नहीं कर सकते। ये विसा सिर्फ टूरिस्ट (tourist visa pakistan)उद्देेशय से दिया जाता है।दूसरा व्यापारिक वीजा 30 दिन के लिए वैध है। इस वीजा को लेना मुश्किल है, लेकिन इसके साथ आप पाकिस्तान में बिजनेस डील या कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। अधिकांश लोगों को पाकिस्तान विजिटर वीजा प्राप्त होता है।

READ THIS POST ALSO :   Thailand Visa On Arrival For Indians: 2024 में थाइलैंड का वीजा कैसे प्राप्त करें?

क्‍या है वीजा प्रक्रिया(Pakistan Visa For Indians)

  • पाक जाने के लिए पाकिस्तानी वीजा पाने के लिए कुछ नियमों को मानना होगा।
  • पासपोर्ट कम से कम एक वर्ष के लिए वैध होना चाहिए।
  • वीजा की लागत सिर्फ 1500 रुपए है और इसमें एक्सटेंशन,TRAVEL INSUARANCE और ट्रांजिट सब है
  • बिजनेस वीजा प्राप्त करने के लिए आपको पाकिस्तान में मौजूद अपनी संस्था या कंपनी की ओर से एक चिट्ठी लेनी होगी
  • कैश या चलन भरकर वीजा शुल्क भुगतान किया जा सकता है।
  • दोनों देशों के दूतावास विदेशी वीजा से जुड़े मामलों को देखते हैं।
  • सोमवार से शुक्रवार तक वीजा ऑफिस खुले रहते है।
  • खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीयों को वीजा केवल शनिवार और बुधवार को ही मिलेगा।

Pakistan Visa Fee :विसा फीस

वैसे पाकिस्तान की वीजा की भी आमतौर पर देखा जाएगा तो बहुत ज्यादा कम है। टूरिस्ट वीजा प्राप्त करने के लिए आपको 1500 रुपए तक पे करने होंगे।


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “Pakistan Visa For Indians : अब आप भी जा सकते हैं पाकिस्तान ! जानिये कैसे मिलता है वीजा और कितने दिनों के लिए?”

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks