Hand Baggage Policy: सोशल मीडिया सहित कई प्‍लेटफार्म पर हैंडबैगेज पॉलिसी को लेकर तमाम खबरें छाई हुई हैं. इन खबरों में यह बताया गया है कि ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटीज (बीएसएएस) और सेंट्रल इंटस्ट्रियल सिक्‍योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के बीच बीते दिनों एक बैठक हुई है, जिसमें हैंडबैगेज के वेट, नंबर और साइज को लेकर फैसला लिया गया है. साथ ही, इन खबरों में जल्‍द ही नई बैगेज पॉलिसी को लागू करने की बात भी कही गई है.

वहीं, इन खबरों के बाद पैसेंजर्स के बीच नई हैंड बैगेज पॉलिसी को लेकर कंफ्यूजन चरम पर पहुंच गया है. आलम यह है कि एयरलाइंस, एयरपोर्ट और सीआईएसएफ के कॉल सेंटर्स पर हैंडबैगेज पॉलिसी की क्लियरिटी को लेकर फोन कॉल्‍स की बाढ़ सी आ गई है. ऐसे में, यह समझना जरूरी है कि हैंडबैगेज पॉलिसी को लेकर नियम क्‍या है? क्‍या वाकई हैंड बैगेज के नंबर, वेट और साइज को लेकर कोई बदलाव हुआ भी है या नहीं. तो चलिए पहले समझते हैं कि क्‍या कहती है बीसीएएस और एयरलाइंस की हैंड बैगेज पॉलिसी…

हैंडबैगेज को लेकर क्‍या कहते हैं बीसीएएस के नियम

बीसीएएस ने अपनी नियमावली में हैंड बैगेज को कैरी-ऑन बैगेज से संबोधित किया है. बीसीएएस के नियमों के अनुसार, पैसेंजर्स को व्यक्तिगत सामान जैसे लैपटॉप कंप्यूटर, पर्स, छोटा बैकपैक, ब्रीफ़केस या कैमरा केस के अलावा एक कैरी-ऑन बैगेज ले जाने की अनुमति है. इस बाबत बीसीएएस द्वारा जारी सर्कुलर 6/2000 में कहा गया है कि कोई भी पैसेंजर अपने हैंड बैग के साथ निम्‍नलिखित सामान भी अपने साथ ले जा सकते हैं. इनमें…

• लेडीज पर्स

• ओवरकोट

• रग या ब्‍लैंकेट

• कैमरा या दूरबीन

• किताबें या मैगजीन

READ THIS POST ALSO :   बाराबंकी बना इको टूरिज्म का केंद्र: कई जिलों के सैलानी एडवेंचर पार्क में ले सकेंगे आनंद

• छाता या छड़ी

• नवजात का भोजन

• नवजात की बास्‍केट

• फोल्‍ड होने वाली व्हील चेयर

• ड्यूटी फ्री शॉप से खरीदे गए गिफ्ट

कुछ समय बाद बीसीएएस का नया सर्कुलर 11/2000 आया. इस सर्कुलर में पैसेंजर को अपने हैंड बैग के साथ लैपटॉप बैग ले जाने की इजाजत दे दी गई. हैंड बैगेज से जुड़ा तीसरा सर्कुलर 34/2000 था, जो फ्लाइट में फाइल और पठनीय सामग्री ले जाने से संबंधित था. हैंड बैग से संबंधित बीसीएएस के सभी नियम जानने के लिए आप बीसीएएस की आधिकारिक वेबसाइट https://bcasindia.gov.in/passengers/preparetake/packsmart.html पर जाकर भी पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Airport पर तलाशी के लिए खोली पैसेंजर के बैग की चेन, अंदर का नजारा देख कांपने लगे हाथ-पैर, निकला मगरमच्‍छ और… एयरपोर्ट पर इंटेलिजेंस प्रोफाइलिंग की मदद से कस्‍टम की टीम ने दो पैसेंजर को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान जैसे ही दोनों बैग को खोला, अंदर से मगरमच्‍छ और…. और फिर क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें.

हैंड बैग को लेकर क्‍या कहते हैं एयर इंडिया के नियम

एयर इंडिया ने बीसीएएस के सर्कुलर 6/2000 का ही हवाला देते हुए कहा है कि एक पैसेंजर को हैंडबैगेज के तौर पर सिर्फ एक बैग ले जाने की इजाजत होगी. एयर इंडिया ने यहां स्‍पष्‍ट किया है कि यह नियम अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों उड़ानों के साथ-साथ महाराजा क्लब या स्टार एलायंस फ़्रीक्वेंट फ़्लायर स्टेटस वाले पैसेंजर पर लागू होगा. बैगेज का वजन फ्री बैगेज एलाउंस से ज्‍यादा पाए जाने पर अतिरिक्त बैगेज फीस देनी पड़ सकती है.

यहां आपको बताया दे कि एयर इंडिया ने यहां बीसीएएस के सर्कुलर 6/2000 को तो याद रखा है, लेकिन वह हैंड बैगेज के संबंध में आए अगले सर्कुलर 11/2000 का उल्‍लेख करना भूल गई है. बीसीएएस का सर्कुलर 11/2000 आपको इजाजत देता है कि आप अपने साथ एक लैपटॉप बैग भी हैंड बैगेज के साथ ले जा सकते हैं. इसके अलावा, एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट में उन दस चीजों का भी जिक्र नहीं किया है, जिनको हैंडबैग के साथ एयरक्राफ्ट में ले जाने की इजाजत दी गई है.

क्‍या है 2 मई 2024 की तारीख को लेकर कंफ्यूजन

READ THIS POST ALSO :   UP Darshan Park: लखनऊ का यह अनोखा पार्क नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, यहां दिखेगी अयोध्या और आगरा की झलक

सूत्रों के अनुसार, 2 मई 2024 की तारीख को लेकर भी काफी कंफ्यूजन है. इसी कंफ्यूजन के चलते पैसेंजर कॉल सेंटर्स में लगातार फोन कर पूछ भी रहे हैं. यहां हम आपको बता दें कि 2 मई 2024 का संबंध सिर्फ और सिर्फ एयर इंडिया के पैसेंजर्स से है. एयर इंडिया के अनुसार, 2 मई 2024 से पहले जारी किए गए टिकटों के लिए अधिकतम वजन पिछली केबिन बैगेज नीति के अनुसार होगा. इकोनॉमी क्‍लास के लिए यह वजह 8 किलो, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 10 किलो और फ़र्स्ट/बिज़नेस क्‍लास के लिए 12 किलो है.

एयर इंडिया की हैंड बैगेज पॉलिसी के तहत फिलहाल आपको सात किलो तक का हैंड बैग ही ले जाने की इजाजत है. जानें क्‍या कहते हैं एयर इंडिया के वर्तमान नियम…

इकोनॉमी / प्रीमियम इकोनॉमीफ़र्स्ट/बिज़नेस क्‍लास
अधिकतम वजन7 किलो10 किलो
बैग का साइज

ऊंचाई: 55 सेमी (21.6 इंच)

लंबाई: 40 सेमी (15.7 इंच)

चौड़ाई: 20 सेमी (7.8 इंच)

ऊंचाई: 55 सेमी (21.6 इंच)

लंबाई: 40 सेमी (15.7 इंच)

चौड़ाई: 20 सेमी (7.8 इंच)

बैग डाइमेंशन

115 सेमी115 सेमी

एयर इंडिया की हैंड बैगेज पॉलिसी को विस्‍तार से जानने के लिए आप एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.airindia.com/in/en/travel-information/baggage-guidelines/cabin-baggage.html पर भी क्लिक कर सकते हैं.

हैंड बैग को लेकर क्‍या कहते हैं इंडिगो के नियम

इंडिगो एयलाइंस में हैंड बैग के रूल डोमेस्टिक और इंटरनेशनल पैसेंजर के अनुसार हैं. यदि आप डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर कर रहे हैं तो पैसेंजर 115 सेमी लंबाई+चौड़ाई+ऊंचाई वाला 7 किलो तक एक हैंडबैग अपने साथ एयरक्राफ्ट में ले जा सकता है. इसके अलावा, पैसेंजर अपने साथ 3 किलो तक का व्यक्तिगत सामान भी हैंडबैग के साथ ल जा सकते हैं, इसमें लेडीज पर्स और लैपटॉप बैग भी शामिल हैं.

यदि आप अपने नवजात बच्‍चे के साथ सफर कर रहे हैं तो इन्फेंट बैगेज अलाउंस 7 किलो होगा. वहीं, आप इंटरनेशनल ट्रैवलर हैं तो कोडशेयर के अनुसार आपके हैंड बैग का भार सात किलो से आठ किलो के बीच होगा. इंडिगो की बैगेज पॉलिसी को विस्‍तार से समझने के लिए आप इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट https://www.goindigo.in/baggage/baggage-allowance.html पर भी जा सकते हैं.

हैंड बैग को लेकर क्‍या कहते हैं स्‍पाइस जेट के नियम?

READ THIS POST ALSO :   ये हैं मंडी के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, जाने के बाद लौटने का नहीं करेगा मन

स्‍पाइस जेट के अनुसार प्रत्‍येक पैसेंजर को अधिकतम 7 किलोग्राम वजन वाला एक हैंड बैगेज ले जाने की अनुमति है. वहीं, पैसेंजर बोइंग के विमान से उड़ान भर रहे हैं तो उसका डाइमेंशन 115 सेमी (लंबाई: 55 सेमी + चौड़ाई: 35 सेमी + ऊंचाई: 25 सेमी) होना चाहिए. वहीं यदि पैसेंजर Q400 विमान से हवाई सफर पर जा रहे हैं तो उनके बैग का टोटल डाइमेंशन 108 सेमी (लंबाई: 50 सेमी +चौड़ाई: 35 सेमी + ऊंचाई: 23 सेमी) होना चाहिए.

एक हैंड बैग के साथ पैसेंजर लैपटॉप बैग, लेडीज पर्स, ड्यूटी फ्री शॉपिंग बैग भी अपने साथ एयरक्राफ्ट में ले जा सकते हैं, बशर्ते केबिन बैगेज का कुल वजन 7 किलो से अधिक न हो. सात किलो से अधिक वजन होने पर आपको अतिरिक्‍त वजन पर 650 रुपये प्रति किलो की दर से भुगतान करना होगा. वहीं, शिशुओं के साथ यात्रियों को अधिकतम 7 किलोग्राम वजन वाला एक अतिरिक्त हैंड बैगेज ले जाने की अनुमति है. स्‍पाइट जेट की बैगेज पॉलिसी को डिटेल में जानने के लिए आप एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट https://corporate.spicejet.com/airtravelbaggagefaq.aspx पर क्लिक कर सकते हैं.

फिर कहां से आई 7Kg वेट और एक हैंडबैग की बात?

दरअसल, दो या दो से अधिक हैंड बैगेज लेकर एयरपोर्ट पहुंच रहे पैसेंजर्स की वजह से प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक प्‍वाइंट पर पैसेंजर्स क्‍यू को क्लियर करने में सीआईएसएफ को खासा टाइम लग रहा था. साथ ही, इन पैसेंजर्स की वजह से एयरपोर्ट पर बेवजह लंबी कतारें लग रही थीं. पैसेंजर्स की सुविधा के लिए सीआईएसएफ ने एयरलाइंस से हैंड बैगेज पॉलिसी को सख्‍ती से लागू करने के लिए कहा था.

जिसके बाद, एयरलाइंस ने अपने पैसेंजर्स को पर्सनल बैग के साथ एक ही हैंड बैग ले जाने की इजाजत दे रही हैं. इसके अलावा, कुछ एयरलाइंस ने बोर्डिंग गेट के पास अपनी वेट मशीन लगा दी हैं, जहां पर एयरक्राफ्ट में दाखिल होने वाले पैसेंजर का वेट दिया जा रहा है. यदि हैंडवेट का वेट सात किलो से ज्‍यादा है तो पैसेंजर्स एक्‍ट्रा बैगेज फीस मौके पर ही वसूली जा रही है. इन्‍हीं दो कवायद के बाद बैगेज पॉलिसी को लेकर चर्चा अचानक बढ़ गई है.

Tags: Airport Diaries, Aviation News

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks