देश की किसी शानदार और पवित्र नगरी में दिवाली सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो कई लोग उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ही परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंचते हैं।

पूरे विश्व में भगवान राम की नगरी के नाम से प्रसिद्ध अयोध्या में हर साल लाखों देशी और विदेशी पर्यटक दिवाली का महापर्व मनाने के लिए पहुंचते हैं। जब पर्यटक अयोध्या पहुंचते हैं, तो कुछ न कुछ परेशानियों का सामना जरूर करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अयोध्या में यादगार और शानदार तरीके से दीपों का त्योहार सेलिब्रेट कर सकते हैं।

जाने-आने का टिकट पहले से बुक करें

Diwali Celebration In Ayodhya

अगर आप राम की नगरी अयोध्या दिवाली सेलिब्रेट करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको जाने और आने का टिकट बुक कर लेना चाहिए। चाहे आप ट्रेन से जा रहे हो या फिर फ्लाइट से। अगर आपके पास यात्रा के लिए कंफर्म टिकट होगा तो आधी परेशानी दूर हो जाएगी।

दिवाली के समय अयोध्या जाने वाली लगभग हर ट्रेन में बहुत ही भीड़ होती है, इसलिए पहले से टिकट बुक करना ही समझदारी है। खासकर, अगर आप दूर से यात्रा करके अयोध्या पहुंचने वाले हैं, तो आपको तुरंत ही टिकट बुक कर लेना चाहिए। आप अयोध्या एक दिन पहले भी पहुंच सकते हैं, ताकि ट्रेन में भीड़ न मिले।

READ THIS POST ALSO :   Chandigarh to Shimla Tour: चंडीगढ़ से पूरे परिवार के साथ जाएं शिमला घूमने, IRCTC कराएगा कम बजट में ट्रिप | Shimla Tour Package | One Day Shimla Trip | chandigarh to shimla tour package in irctc for family trip

इसे भी पढ़ें:Diwali Travel Tips: दिवाली सेलिब्रेट करने राजस्थान जा रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स का जरूर रखें ध्यान

ऑनलाइन होटल बुक कर लें

Diwali Celebration In Ayodhya

उत्तर प्रदेश का अयोध्या एक ऐसा शहर है, जहां सिर्फ दिवाली ही नहीं, बल्कि अन्य दिनों में भी भक्तों की काफी भीड़ मौजूद रहती हैं। खासकर, जब से राम मंदिर भक्तों के लिए खुला है, तब से कुछ अधिक संख्या में भी भक्त पहुंचते हैं। इसलिए यहां के होटलों में भी भक्तों की भीड़ रहती हैं।

अगर आप दिवाली पर अयोध्या जा रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले ही आपको ऑनलाइन होटल बुक कर लेना चाहिए। अगर आप अयोध्या जाकर होटल बुक करने की सोच रहे हैं, तो होटल न मिलने की भी संभावना है। ऑनलाइन बुक करते हैं, तो आपको कुछ छूट भी मिल जाएगी। आप राम मंदिर या रेलवे स्टेशन के आसपास होटल बुक कर सकते हैं।

दिवाली पर अयोध्या में कहां जाएं

Ayodhya Diwali

अगर आप दिवाली का महापर्व अयोध्या में सेलिब्रेट करने जा रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि अयोध्या में किस जगह जाएं जहां दिल खोलकर दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट कर सकें।

कहा जाता है कि अयोध्या में सरयू घाट के किनारे-किनारे दीपोत्सव कार्यक्रम जाता है। हर साल सरयू घाट के किनारे करीब लाखों दीपों को जलाकर दीपों का त्योहार मनाया जाता है। ऐसे में दिवाली के दिन अयोध्या में किसी और जगह न जाकर आप सरयू घाट के किनारे पहुंच सकते हैं। दिवाली के दिन सरयू घाट के किनारे लेज़र लाइट्स भी जलती हैं, जिसमें भगवान राम को दर्शाया जाता है।

READ THIS POST ALSO :   यूपी में यहां है बेहद सुंदर जगहें, परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट, देखते ही कहेंगे 'वाह'

आतिशबाजी से दूर रहें

things to keep in mind while going ayodhya in diwali 2024 in hindi

दिवाली और आतिशबाजी का एक गहरा रिश्ता है। कहा जाता है कि आतिशबाजी के बिना दिवाली अधूरा लगता है, लेकिन कई बार आतिशबाजी जानलेवा भी साबित हो जाता है। ऐसे में आपको अयोध्या ट्रिप में आतिशबाजी से दूर ही रहना चाहिए।
अयोध्या ट्रिप में आप अपने घर से साथ पटाखे भी लेकर न जाएं, क्योंकि पटाखे लेकर ट्रेन या फ्लाइट में सफर करना गैरकानूनी माना जाता है।

इसे भी पढ़ें:एक ऐसा मंदिर जहां एक ही मूर्ति में विराजमान हैं मां लक्ष्मी, काली और सरस्वती, दिवाली पर दर्शन के लिए आप भी पहुंचें

इन टिप्स का भी ध्यान रखें

  • सफर के लिए आप कुछ फास्ट फूड और जरूरी दवा भी पैक कर सकते हैं।
  • दिवाली के दिन अयोध्या में देर रात तक होटल से बाहर न घूमें।
  • ट्रिप में आपको अनजान लोगों से दूर ही रहना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks