दिवाली पर हर कोई घर जाने के लिए ट्रेन में टिकट खोज रहा है। लेकिन इस समय हर ट्रेन में सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में यात्रियों को समझ नहीं आ रहा कि वह कैसे यात्रा कर पाएंगे। अगर आप भी ट्रेन में कन्फर्म सीट चाहते हैं, तो तत्काल टिकट ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी समस्या यह है कि तत्काल टिकट बुकिंग भी बहुत जल्दी फुल हो जाती है।

त्योहारों पर हालात ऐसे होते हैं कि काउंटर खुलते ही कुछ ही समय में बुकिंग बंद कर दी जाती है, क्योंकि सीट बचती नहीं। इसलिए ऐसे यात्रियों के लिए त्योहारों पर भारतीय रेल स्पेशल ट्रेन चलाता है। ट्रेनों की संख्या बढ़ाने से यात्रियों को सीटें तो मिलती ही हैं, साथ ही तत्काल बुकिंग के ऑप्शन भी बढ़ जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ट्रेन के बारे में जानकारी देंगे, जो इस साल दिवाली पर यात्रियों के लिए चलाई गई है। इसमें आप तत्काल बुकिंग के लिए ट्राई कर सकते हैं।

दिवाली स्पेशल ट्रेन में तत्काल बुकिंग

diwali special train for tatkal ticket booking

  • दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस- 24 और 31 अक्टूबर को दिल्ली से चलेगी।
  • नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन- 27, 30 अक्टूबर और 02, 05 नवम्बर को दिल्ली से चलेगी।
  • नई दिल्ली से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन- 30 अक्टूबर 1 नवंबर, 3 नवंबर और 6 नवंबर को दिल्ली से चलेगी।
  • तेजस ट्रेन नंबर 02248 नई दिल्ली से पटना के लिए- 31 अक्टूबर, 2 नवंबर और 5 नवंबर को दिल्ली से चलेगी
  • एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- दोपहर 12 बजे मुंबई से चलेगी
  • एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- रात 8:30 बजे बनारस से चलकर मुंबई पहुंचेगी
  • एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- दोपहर 12 बजे मुंबई से चलकर दानापुर पहुंचेगी।
READ THIS POST ALSO :   Airport: ‘साहबान’ की यह एक हरकत, लाखों पैसेंजर्स के लिए बनी मुसीबत, एयरपोर्ट में बने ‘हाहाकार’ के हालात

यात्रियों को तत्काल टिकट बुकिंगके लिए इन सभी ट्रेनों में टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा। इसलिए अगर किसी ट्रेन में तत्काल बुकिंग के समय आपको सीट नहीं भी मिलती है, तो आप दूसरी ट्रेन में टिकट बुक करवा सकते हैं।

तत्काल बुकिंग कब कर सकते हैं?

diwali special train for tatkal ticket

तत्काल बुकिंग का समय ट्रेन चलने के एक दिन पहले होता है। भारतीय रेलवे द्वारा इसके लिए समय तय किया गया है। आप ऑनलाइन, एजेंट और रेलवे स्टेशन पर काउंटर पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं।

  • स्लीपर कोच में टिकट बुक करना चाह रहे हैं, तो तत्काल बुकिंग के लिए सुबह 11 बजे से काउंटर खुलता है।
  • AC कोच के लिए तत्काल बुकिंग का काउंटर सुबह 11 बजे से खुल जाता है।
  • अगर एजेंट टिकट बुक कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि वह काउंटर खुलने के आधे घंटे तक बुकिंग नहीं कर पाएंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर उन्हें मौका दिया जाएगा, तो वह एक साथ ज्यादा टिकट बुक कर लेंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks