दिवाली का पावन त्योहार कई लोग परिवार वालों के साथ मानते हैं, तो कई लोग इस मौके पर परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ किसी शानदार जगह दिवाली सेलिब्रेट करने पहुंच जाते हैं।

भारत में किसी शानदार जगह दिवाली सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो कई लोग राजस्थान का नाम सबसे पहले लेते हैं। इस राज्य में दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं।

अगर आप भी दिवाली सेलिब्रेट करने राजस्थान जा रहे हैं, तो हम आपको कुछ शानदार ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके दिवाली को जीवन भर के लिए यादगार बना सकते हैं।

जाने-आने टिकट पहले से बुक कर लें

Diwali Travel Tips

दिवाली पर राजस्थान जाने का प्लान ट्रेन या बस से कर रहे हैं, तो अभी से ही जाने और आने का टिकट बुक कर लीजिए, क्योंकि दिवाली के मौके पर कई ट्रेनों और बस में टिकट नहीं मिलता है।

जयपुर, जोधपुर या पुष्कर जैसे चर्चित शहरों के लिए चलने वाली कई ट्रेनों में टिकट मिलना कई बार मुश्किल होता है। दिल्ली से इन शहरों के लिए चलने वाली बस में भी टिकट नहीं मिलता है। ऐसे में आपको तुरंत टिकट बुक कर लेना चाहिए है। हां, अगर आप अपनी पर्सनल गाड़ी से इन शहरों में जा रहे हैं, तो फिर आपको टिकट लेने की जरूरत नहीं है।

READ THIS POST ALSO :   भारत के इन 7 शहरों में Non-Veg Foods की है No Entry! आइए जानते हैं इनके नाम

इसे भी पढ़ें:Rajasthan Travel: नवंबर की गुलाबी सर्दी में राजस्थान की इन शानदार और ऐतिहासिक जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

दिवाली के लिए परफेक्ट जगह का चुनाव करें

things to keep in mind while going to rajasthan on diwali in hindi

अगर आप दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए राजस्थान जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ट्रिप से पहले परफेक्ट प्लेस का सलेक्शन का बहुत जरूरी है। राजस्थान में ऐसी कई जगहें हैं, जहां दिवाली अच्छे से सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन उन सभी जगहों में से एक परफेक्ट जगह का चुनाव करना जरूरी है।

राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर या पुष्कर शहर में भव्य अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट किया जाता है। इनमें से कई शहर में आप शाही अंदाज में भी दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं। जोधपुर में झीलों के किनारे-किनारे मौजूद फोर्ट्स और इमारत में दीप या लाइट्स जलती है, तो नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है। इसके अलावा, दिवाली के मौके पर पुष्कर और उदयपुर फोर्ट से शहर का नजारा बेहद मनमोहक दिखाई देता है।

होटल पहले से बुक कर लें

Diwali Travel Tips For Rajasthan In Hindi

राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर जैसे चर्चित शहरों मेंअक्सर सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती हैं। खासकर, दिवाली के मौके पर इन शहरों में कुछ अधिक ही भीड़ देखने को मिलती है, क्योंकि इस समय विदेशी सैलानी भी भारी संख्या में पहुंचते हैं।
अगर आप दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए राजस्थान के किसी शहर में जाने से पहले होटल बुक कर लेते हैं, तो आपकी आधी टेंशन खत्म हो जाएगी। पहले बुक करने से पैसा भी कम लगेगा। आप सीधा ट्रेन या बस से उतरने के बाद होटल में पहुंच सकते हैं और फ्रेश होकर दिवाली सेलिब्रेट करने निकल सकते हैं।

READ THIS POST ALSO :   राजस्थान में बसा है एक और दार्जिलिंग, टॉय ट्रेन का भी ले सकते हैं मजा, ऐसे प्लान करें ट्रिप

इसे भी पढ़ें:Diwali Long Weekend: दिवाली पर 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं, जानें कैसे

अनजान जगहों पर जाने से बचें

diwali travel tips for rajasthan tourism

यह सच है कि दिवाली सेलिब्रेट करने का समय शाम में होता है, जब शहर दीपों की रौशनी में रंगा हो, लेकिन दीपों की रौशनी में इतना भी खुश नहीं होना चाहिए कि आज किसी अनजान जगह पहुंच जाएं।
अगर आप जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर या पुष्कर में से किसी भी शहर में दिवाली सेलिब्रेट करने जा रहे हैं, तो आपको उन्हीं जगहों पर जाना चाहिए, जो आपको सुरक्षित लगें। दिवाली की शाम आपको सुनसान जगहों पर जाने से बचना चाहिए।

इन टिप्स का भी ध्यान रखें

  • ट्रिप के लिए आप फास्ट फूड्स और कुछ जरूरी दवाई पैक कर सकते हैं।
  • यात्रा के लिए आप मौसम के अनुसार कपड़े पैक कर सकते हैं।
  • जहां अधिक आतिशबाजी हो रही हो, उन जगहों से आपको दूर रहना चाहिए।
  • ट्रिप में अनजान व्यक्तियों से दूर रहें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

Source link

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks