Dubai Travel Packages : दुबई, सपनों का शहर है। यहा हर कोई एक बार जाना चाहता है। साफ-सुथरी सड़कें, बड़ी-बड़ी इमारतें और चमचमाते बीच (Clean Beaches )वास्तव में हर किसी को आकर्षित करते हैं। हनीमून के दिन लगभग हर कपल दुबई ( Dubai )जाना चाहता है, लेकिन उनका बजट कम होता है। मगर फिर भी दुबई जाने की चाह कम नहीं होती है।

Dubai Travel Packages
Dubai Travel Packages

Dubai Travel Packages:दुबई में हनीमून मनाने का कितना आयेगा खर्चा

कम  बजट के कारण वे दुबई घूमने का खर्च निकाल नहीं पाते, इसलिए उन्हें लगता है कि यह उनके लिए महंगा पड़ सकता है। लेकिन अब आपको दुबई के यात्रा के खर्चे पर  विचार करने की जरूरत नहीं है। हम आज के लेख में आपको आसानी से दुबई घूमने के लिए कुछ सुझाव देंगे। ये सुझाव आपको आपकी दुबई ट्रीप के लिए बहुत काम आयेंगे ।

How Much Does a Dubai Tour Cost :भारत से दुबई जाने का खर्चा

Dubai Tour Cost
Dubai Tour Cost

अगर आप दिल्ली से दुबई जा रहे हैं, तो पीक टाइम पर हनीमून ( Honeymoon)की योजना नहीं बनाएं। क्योंकि ऐसे समय पर दुबई जाने का टिकट महंगा (Dubai Travel Packages )हो सकता है। मार्च में फ्लाइट लेने पर आपको प्रति व्यक्ति फ्लाइट टिकट पर लगभग बारह हजार ( 12000 )रुपये खर्च होंगे। यह सिर्फ दुबई जाने की लागत है। आपको फिर से वापस आने के लिए (Return Flight Ticket )लगभग 12 हजार रुपये का टिकट खरीदना होगा।

  • अप्रैल के अंतिम हफ्ते( Last Week Of April )में फ्लाइट टिकट लगभग 8000 रुपये में मिल जाएंगे।
  • यही कारण है कि दो लोगों पर एक फ्लाइट का खर्च लगभग बत्तीस हजार (32,000 )रुपये होगा।
READ THIS POST ALSO :   Sanchi Tourist Places - साँची के पर्यटन स्थल और उदयगिरि गुफाएँ घूमने की सम्पूर्ण जानकारी

Food Cost In Dubai Trip : खाने पर होने वाला खर्चा(Dubai Travel Packages )

Dubai Food
Dubai Food

यदि आप होटल में भोजन करते हैं, तो यह आपके लिए कुछ महंगा पड़ सकता है। परंतु, स्ट्रीट फूड (Street Food) का स्वादिष्ट और सस्ता होता है, इसलिए 10 से 15 हज़ार रुपये काफी affordable option हो सकता है।

You May Like :

Hotel Cost In Dubai :होटल की लागत(Dubai Travel Packages )

dubai hotel
dubai hotel

तीन हजार से चार हजार रुपये के बीच होटल आसानी से मिल जाएंगे। आप बस इसे ऑनलाइन (Online) बुक करेंगे। यही कारण है कि अगर आप एक दिन में होटल पर पांच हजार रुपये लगाते हैं, तो आप छह दिनों में होटल पर तीस पैंतीस हजार रुपये खर्च करेंगे।

Transport Cost In Dubai Trip : दुबई में प्रवास का खर्चा(Dubai Travel Packages )

Transport Cost In Dubai Trip
Transport Cost In Dubai Trip

दुबई में घूमने के लिए आप मेट्रो ट्रेन (Dubai  Metro )का उपयोग कर सकते हैं। यह बहुत सस्ता पर्याय होगा। दुबई में  छह दिन घूमने के लिए १५ से २० हजार रुपये खर्च होंगे। दुबई में ऐसे स्थानों पर घूमने जा सकते हैं जहां एंट्री फ्री है। अगर आप अपनी ट्रीप को ध्यान से प्लान करोगे तो ऐसी कई सारी जगह आपको मिल जायेगी जहा घूमने के लिए आपको कोई टिकट काटना नही पड़ेगा।

Dubai Tour Cost : दुबई घूमने का टोटल खर्चा(Dubai Travel Packages )

आप 32,000 फ्लाइट, ३०,००० खाना, ३०,००० होटल और १५,००० घूमने के खर्चे पर लगाकर 92,000 में दुबई घूम सकते हैं। यह ट्रिप 80 हजार रुपये में भी पूरी हो सकती है अगर आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखते हैं।

READ THIS POST ALSO :   यहां है आस्था और इतिहास का संगम, जानिए काशी विश्वनाथ मंदिर का पौराणिक महत्व: Kashi Vishwanth Dham
burj al arab dubai
burj al arab dubai

ये अनुमान सिर्फ एक अंदाज है न की एक्जेक्ट खर्चा है।जब आप दुबई पहुंच जाओगे तो ऊपर बताए गए खर्चे में बढ़ोतरी भी हो सकती है और खर्चा कम भी हो सकता है।

आप इस लेख के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें हमारी कहानी से जुड़े कोई प्रश्न पूछ सकते हैं। हम आपको सही जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

अगर आप इस लेख को पसंद करते हैं तो इसे शेयर करें। हमेशा ऐसी ही कहानियों से जुड़े रहें।


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks